South Indian Bank Home Loan In Hindi | साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कैसे ले?

South Indian Bank Home Loan In Hindi, south indian bank home loan kaise le, (साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कैसे ले), South Indian Bank Home Loan Details In Hindi

अगर आप भी होम लोन लेना चाहते है तो तो आप बिलकुल सही जगह आय है, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के South Indian Bank Se Home Loan Kaise Le

सभी चाहते है के हमारा भी अपना एक घर हो, छोटा ही सही पर अपना हो. किराये का घर कितना भी अच्छा को न हो पर अपने घर में जो सुकून आता है वो और कही नहीं आता. इस लिए आज हम आपके लिए ये पोस्ट लेकर आय है जिसे हम जानेगे के South Indian Bank Home Loan In Hindi Kaise Le.

इस पोस्ट के माध्यम से हम विस्तार में जानेंगे के साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कैसे ले,  south indian bank home loan apply online कैसे करते है, south indian bank Home loan interest rate क्या है, South Indian Bank Home Loan Required Documents कोनसे है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सभी जानकारी मिल जायँगी के साउथ इंडियन बैंक से होम लोन आप कैसे ले सकते है.

Read also – Indialends Personal Loan Kaise Le

Contents show

South Indian bank home loan in Hindi

साउथ इंडियन बैंक इंडिया का एक जाना माना बैंक है. यहाँ से आपको काफी सारे तरह के लोन्स मिलते है उनमे से ही एक है होम लोन. साउथ इंडियन बैंक से होम लेना काफी आसान और किफायती है. प्राइवेट बैंक होने के कारन यहाँ से साउथ इंडियन बैंक होम लोन जल्दी मिल जाता है. 

साउथ इंडियन बैंक निजी निजी क्षेत्र का एक प्रमुख बैंक है, इसका मुख्यालय त्रिशूर जो की केरल में है | इस बैंक की भारत में कुल 871 ब्रांच है जो की 27 राज्यों और 3 केंद्र शाशित प्रदेशो में है. साउथ इंडियन बैंक के भारत में 1500 से भी ज्यादा ATM है.  

South Indian Bank Home Loan कितना मिलता है?

अब हम बात करेंगे के साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर आपको कितनी धनराशि मिल सकती है. दोस्तों अब भी किसी भी बैंक से लोन लेने की सोचे तो सबसे पहले ये जरूर जान ले के वो बैंक कितना लोन देता है, क्यूंकि ऐसा ना हो के आपको जयदा लोन की जरूरत हो और आप जिस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करे वो काम लोन देता हो. पर साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने में आपको ऐसी परेशानी नहीं आएगी। क्यूंकि South Indian Bank से Home Loan लेने पर आपको जो राशि मिलती है वो है 2 लाख रुपए से लेकर 1.5 करोड़ तक

Read Also – Kheti Ki Jamin Par Loan Kaise Le

साउथ इंडियन बैंक होम लोन कितने ब्याज पर देता है? (South Indian Bank Home Loan interest rate)

जैसे की लोन लेने से पहले ये जान लेना जरूरी है के बैंक आपको कितनी धनराशि देगा, ठीक वैसे ही लोन लेने से पहले ये भी जान लेना चाइये के जिस बैंक से हम होम लोन ले रहे है वो कितने ब्याज पर होम लोन देता है. क्यूंकि ऐसा नहीं होना चाइये के लोन लेने के बाद आपको पता लगे के ये बैंक तो दूसरे बैंको से ज्यादा ब्याज ले रहा है. 

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर आपको 7.30% से लेकर 9.30% तक ब्याज देना होगा।

साथ ही कुछ प्रोसेसिंग फीस भी है जो ब्याज के अलावा देनी पड़ती है.

साउथ इंडियन बैंक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी है?(What is the processing fee for South Indian Bank home loan)

जैसा की किसी भी बैंक से किसी भी तरह का कोई भी लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. ठीक उसी तरह साउथ इंडियन बैंक से होम लेने पर आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. जो की ब्याज से अलग देनी होती है. यहाँ पर आपको जो प्रोसेसिंग फीस देनी होती है वो है 0.50% आपकी लोन की राशि का. कम से कम 5,000 और इसी के साथ सर्विस टैक्स और ज्यादा से ज्यादा है 10,000

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है?

दोस्तों लोन लेने से पहले जितना जरूरी ये जानना है के बैंक से आपको कितन अलोन मिलेगा, कितने ब्याज पर मिलेगा, ठीक उसी तरह ये भी जानना बहुत जरूरी है के आप ये जान ले के बैंक से लोन कितने समय के लिए मिलता है. आपको बैंक से लोन लेने के बाद वापस करने के लिए कितना समय मिलेगा।

तो दोस्तों अगर आप साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो यहाँ पर आपको होम लोन का पैसा वापस करने के लिए 5 साल से लेकर 30 साल तक का समय मिलता है. जो की काफी ठीक समय है.

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर आपको कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको निचे दिए गए दस्तावेजो की आवश्यकता होगी –

  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो जो पुरानी नही होनी चाहिए
  • आईडी प्रूफ(पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
  • एड्रेस प्रूफ(मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड)
  • बैंक स्टेटमेंट और पासबुक पिछले 6 महीने का प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप
  • बिजनस प्रूफ एड्रेस जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
  • ITR पिछले 2 वर्ष तक का जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
  • ITR 16/फॉर्म पिछले 2 वर्ष तक का जो सैलेरिड हो

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए |
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले की महीने की इनकम 20000 रुपए होनी चाहिए |
  • सिबिल स्कोर 730 से अधिक होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाला कोई दूसरी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कैसे ले? How To Apply Home Loan In South Indian Bank In Hindi

अगर आप साउथ इंडियन बैंक में होम लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप उसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा और ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नजदीकी साउथ इंडियन बैंक की शाखा में जाना होगा। निचे दिए स्टेप्स से आप जान पायंगे के साउथ इंडियन बैंक में होम लोन अप्लाई कैसे करे.

Image Credits SIB

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन ऑनलाइन कैसे ले?

  • सबसे पहले साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) कि ऑफीशियल वेबसाइट पर जाये।
  • अब होमपेज पर ऑनलाइन लोन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे अपनी डिटेल्स डालनी है और सबमिट पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने क फॉर्म खुल कर आएगा, इसमें आपको अपना नाम, नंबर, ईमेल, एड्रेस भरना है.
  • अब आपके सामने लोन चुनने का ऑप्शन आएगा, जिसमे आपको होम लोन चुनना है.
  • अब आपको अपने हिसाब से लोन की राशि भरनी है.
  • आप अपना राज्य और शहर भरने के बाद अपने पास की साउथ इंडियन बैंक की शाखा को चुनना है.
  • अब आपके captcha कोड को भरना है और निचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है. 
  • अब आपका होम लोन का फॉर्म रिव्यु में चला जायगा, बैंक इसको वेरीफाई करेगा, अगर सब ठीक रहता है और आपका लोन अप्प्रोवे हो जाता है.
  • तो बैंक आपको आपके लोन की जानकारी Email पर भेज देगा।

बस यही प्रोसेस फॉलो करना है साउथ इंडियन बैंक ऑनलाइन होम लोन अप्लाई करने के लिए.

Read Also Jamin Par Loan Hai Ki Nahi Kaise Pata Lagaye

साउथ इंडियन बैंक से होम लोन ऑफलाइन कैसे ले?

  • साउथ इंडियन बैंक से ऑफलाइन होम लोन लेने के लिए सबसे अपने नजदीकी South Indian Bank की शाखा का पता करे.
  • फिर बैंक अधिकारी से होम लोन के बारे में पता करे.
  • लोन की जानकारी लेने के बाद बैंक के अधिकारी से होम लोन का फॉर्म ले. 
  • अब फॉर्म को सही से भरे और अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ बैंक में जमा करे.
  • अब बैंक आपके दस्तावेजों की जाँच करेगा, अगर सब सही होता है तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा।
  • लोन स्वीकृत हो जाने के बाद आपके पास कॉल आएगी जिसमे आपके लोन के बारे में बता दिया जायगा।
  • अब आपके खाते में लोन की राशि आ जायगी।

साउथ इंडियन बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Toll-Free Number – 18004251809 18001029408

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में हमने जाना के South Indian bank home loan kaise le, South Indian Bank Home Loan In Hindi, South Indian Bank Home Loan कितना मिलता है, साउथ इंडियन बैंक होम लोन कितने ब्याज पर देता है, साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है, साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, साउथ इंडियन बैंक से होम लोन ऑनलाइन कैसे ले. और साथ ही कुछ और जानकारी भी. 

अगर आपको किसी और बैंक से या किसी एप्प से लोन कैसे लिया जाता है जानना है तो हमारे दूसरे आर्टिकल्स भी पढ़ सकते है, और अगर हमने आपकी पसनद के बैंक या एप्प पर आर्टिकल नहीं लिखा है तो हमे निचे कमेंट में बताये। हम उस पर भी आर्टिकल लिख देंगे। 

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। 

FAQ South Indian Bank Home Loan In Hindi

Q. साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कितना मिलता है?

Ans. साउथ इंडियन बैंक से होम लोन 2 लाख रुपए से लेकर 1.5 करोड़ तक मिलता है.

Q. साउथ इंडियन बैंक होम लोन कितने ब्याज पर देता है?

Ans. साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर आपको 7.30% से लेकर 9.30% तक ब्याज देना होगा।

Q. साउथ इंडियन बैंक से होम लोन कितने समय के लिए मिलता है?

Ans. साउथ इंडियन बैंक से होम लोन 5 साल से लेकर 30 साल तक के लिए मिलता है.

Leave a Comment