दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे SBI Bank UTR Number Kaise Pata Kare. UTR की full form है Unique Transaction Reference. यह एक यूनिक नंबर होता है जिसे बैंक ट्रांजेक्शन करने के लिए दिया जाता है। इस नंबर से हम टांजेक्शन की डिटेल्स भी ट्रैक कर सकते हैं। NEFT, RTGS और IMPS की ट्रांजेक्शन में UTR Number दिया जाता है। अगर आप ट्रांजेक्शन का स्टेटस और डिटेल्स ट्रेस करना चाहते है तो इसके लिए भी आप UTR Number का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हमें ट्रांजेक्शन की डेट, समय, अमाउंट और सेंडर या रिसिवर की डिटेल्स के बारे में मालूम चल जाता है।
एसबीआई बैंक यूटीआर नंबर कितने अंक का होता है?
बैंक UTR नंबर NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजेक्शन के लिए अलग-अलग होता है।
- NEFT का UTR Number 20 digit का होता है।
- RTGS का UTR Number 16 digit का होता है।
- IMPS का UTR Number 28 digit का होता है।
एसबीआई बैंक का यूटीआर नंबर कैसे पता करें ? SBI Bank Ka UTR Number Kaise Pata Kare
जैसा कि हमने जाना SBI बैंक यूटीआर नंबर एक यूनिक ट्रांजेक्शन रिफरेंस नंबर (Unique Transaction Reference Number) होता है, जो कि बैंक ट्रांजेक्शन के लिए दिया जाता है।
एसबीआई बैंक का यूटीआर नंबर (Bank UTR Number) पता करने के लिए आप अपने एसबीआई बैंक के पासबुक, चेक बुक या एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करके UTR नंबर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने SBI बैंक शाखा से संपर्क करके भी अपना यूटीआर नंबर (UTR Number) पता कर सकते हैं।
इसको भी पढ़ें:
HDFC Bank Ka Loan Statement Kaise Nikale
एसबीआई बैंक यूटीआर नंबर कैसे पता करें ऑनलाइन | SBI Bank UTR Number Kaise Pata Kare Online
आप अपने SBI बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या SBI बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके भी SBI बैंक का UTR नंबर ऑनलाइन पता कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें:-
- पहले एसबीआई बैंक के ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या YONO SBI मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉगिन करें।
- इसके बाद, ट्रांजेक्शन हिस्ट्री (Transaction History) सेक्शन में जाएँ. वहाँ से आप ट्रांजेक्शन UTR संख्या को देख सकते हैं।
- यहां से आप ट्रांजेक्शन विवरणों को भी देख सकते हैं, जिसमें यूटीआर नंबर (UTR Number), ट्रांजेक्शन दिनांक और समय, और पैसे भेजने वाले व्यक्ति (सेंडर) या पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति (रिसिवर) के विवरण शामिल हैं।
- आप चाहें तो यूटीआर नंबर (UTR Number) को रिफरेंस आईडी या ट्रांजेक्शन आईडी के माध्यम से भी जान सकते हैं।
- आप भी अपने एसबीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके आसानी से अपना एसबीआई बैंक यूटीआर नंबर जान सकते हैं। सभी बैंकों के कस्टमर केयर नंबर निम्नलिखित हैं:
इसको भी पढ़ें:
IndusInd Bank Ka Statement Kaise Nikale
- SBI Bank – 18004253800
- Axis Bank – 18004195959 / 18004196969
- South Indian Bank – 1800-425-1809 / 1800-102-9408
- Bandhan Bank – 1800-258-8181 / 033-4409-9090
- Indian Bank – 1800 425 00 000
- Bank Of Maharashtra – 1800-233-4526 / 1800-102-2636
- Andhra Bank – 18004251515
- YES Bank – 18001200/022-50919800
- IOB Bank – 044-28519528 / 044- 28524212
- IDBI Bank – 18002001947
- UCO Bank – 1800 103 0123
- IndusInd Bank – 022 68577777/ 022 44066666/ 022 42207777/ 1860 267 7777
- Kotak Mahindra Bank – 1860 266 0811 /1860 266 2666
- Union South Indian Bank – 18002082244 / 1800222244
- Canara Bank – 18004250018
- Bank of Baroda – 18001024455
- PNB Bank – 1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000
- PNB Helpline Number – 7827170170
- Allahabad Bank – 1800226061
- ICICI Bank – 18001024242
- HDFC Bank – 1800227227
एसबीआई बैंक का यूटीआर नंबर ऑफलाइन कैसे पता करें | SBI Bank Ka UTR Number Offline Kaise Pata Kare
आप एसबीआई बैंक के चेक बुक, पासबुक या कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके ऑफलाइन बैंक UTR संख्या जान सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें:
आपका UTR संख्या देखने के लिए अपने SBI बैंक के पासबुक में ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखें।
UTR संख्या अक्सर चेक बुक के पीछे दी जाती है, इसलिए इसे भी देखें।
आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके बैंक यूटीआर नंबर भी जान सकते हैं।
ऊपर बताए गए चरणों को पालन करके आप आसानी से एसबीआई बैंक ट्रांजेक्शन का यूटीआर नंबर (SBI Bank Transaction UTR Number) जान सकते हैं।
इसको भी पढ़ें:
Fincare Account Open Kaise Kare
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको SBI Bank UTR Number Kaise Pata Kare के बारे में बताया है। जिन भी लोगो को UTR नंबर चेक करने में दिक्कत आती है उन सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही फायदेमंद है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।