PayRupik App Se Loan Kaise Le | PayRupik App से लोन कैसे लें

जब भी हमें लोन लेना होता है तो हमें बैंक से लोन लेने के लिए काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। गारंटी के बिना बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आप बिना किसी गारंटी के तुरंत व्यक्तिगत ऋण घर बैठे ले सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि PayRupik App Se Loan Kaise Le.

PayRupik Instant Personal Loan App क्या है?

दोस्तों, आज बैंक से लोन लेने के लिए हमें कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं। गारंटी के बिना बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत मुश्किल होगा।

लेकिन आप बिना किसी गारंटी के तुरंत व्यक्तिगत ऋण घर बैठे ले सकते हैं। आज हम PayRupik Instant Personal Loan App के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप आधार से तुरंत व्यक्तिगत लोन ले सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

Fincare Account Open Kaise Kare

PayRupik Instant Personal Loan App के Features

  • PayRupik App आपको बिना सैलरी स्लिप के 1000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक तुरंत लोन देता है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आपको सिर्फ 5 मिनट में अपनी ऋण योग्यता का पता चल जाता है।
  • आपके लोन को 10 मिनट में मंजूरी मिल जाती है।
  • लोन का समय अधिकतम 365 दिनों तक रहता है।

PayRupik Instant Personal Loan App कितना लोन देती है ?

PayRupik Instant Personal Loan App आपको 1000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण देता है।शुरुआत में आपको कम लोन राशि मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे आप लोन को समय पर भुगतान करते रहेंगे, आपकी लोन सीमा बढ़ती रहेगी।

इसको भी पढ़ें:

PNB KYC Form Kaise Bhare

PayRupik Instant Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?

अब आपको पता होना चाहिए कि यह एप्लीकेशन कितने समय के लिए लोन देता है, यानी कितने समय बाद आपको इसका वापस भुगतान करना होगा।

PayRupik App के व्यक्तिगत लोन की अवधि 91 दिनों से 365 दिनों तक होती है। PayRupik App पूरी तरह से इस समय अवधि का निर्धारण करता है; आप खुद इसे नहीं चुन सकते।

PayRupik Instant Personal Loan App के लिए Eligibility Criteria क्या है?

  • लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
  • जिस भी खाते में आप अपनी लोन अमाउंट पाना चाहते है आपके पास Valid Bank Account होना चाहिए।
  • आपकी सालाना इनकम 3 लाख रूपये से ज्यादा होनी चाहिए।

इसको भी पढ़ें:

Bank Of Baroda KYC Form Kaise Bhare

PayRupik Instant Personal Loan App के लिए आवश्यक Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक सेल्फी
  • आपके कार्यक्षेत्र की आवश्यक जानकारी
  • आपके बैंक खाते की डिटेल्स

PayRupik Instant Personal Loan App के लिए कैसे अप्लाई करें ?

  • पहले PayRupik एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • इसके बाद, इसे खोलें और अपने मोबाइल नंबर से साइन इन करें।
  • अब आपको अपनी ऋण योग्यता की जांच करने के लिए आवश्यक प्राथमिक विवरण भरना और अपलोड करना है।
  • आपकी योग्यता के बारे में 5 से 10 मिनट के अंदर पता चल जाएगा।
  • अपनी योग्यता का पता चलने पर लोन एग्रीमेंट पर डिजिटल हस्ताक्षर करके आवेदन भरें।
  • दस्तावेजों की जाँच होने के बाद आपके खाते में सीधा लोन अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा।

इसको भी पढ़ें:

10 Gram Sone Par Kitna Loan Mil Sakta Hai

PayRupik Instant Personal Loan App की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है?

PayRupik App या किसी अन्य लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर का पता होना जरुरी है और इसके साथ साथ आपको प्रक्रिया की लागत क्या होगी, यह भी पता होना चाहिए।

मित्रों, इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 35% होगी। यदि आपकी लोन राशि छोटी है तो ब्याज प्रतिशत में कमी हो सकती है।

बजाय ब्याज के, आपको यहां पर 80 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की प्रक्रिया शुल्क देनी होगी। निष्पादन शुल्क पूरी तरह से लोन की अवधि और राशि पर निर्भर करता है। साथ ही प्रक्रिया शुल्क पर 18 प्रतिशत GST भी लगने वाला है।

PayRupik Instant Personal Loan App Customer Care Number क्या है?

कस्टमर सर्विस नंबर022489-30118
रीपेमेंट सर्विस नंबर08045683743
शिकायत नंबर08047181465
ईमेलservice@payrupik.in

इसको भी पढ़ें:

Sas Loan App Se Loan Kaise Le

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको PayRupik App Se Loan Kaise Le, इसके बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी है। अगर आप भी बैंक से लोन लेकर और लाइनों में लग कर थक चुके हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्यूंकि PayRupik App की मदद से आप आराम से घर बैठे लोन ले सकते हैं। यहाँ से लोन लेने में आपको कोई गारंटी की भी जरूरत नहीं होती। अगर आप PayRupik App से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

FAQs

Q. PayRupik App से अधिकतम कितना लोन मिलता है ?

Ans. PayRupik App की मदद से आपको ज्यादा से ज्यादा 20 हजार तक का लोन मिलता है।

Q. PayRupik App से कितने महीने तक के लिए लोन लिया जा सकता है ?

Ans. PayRupik App की मदद से 91 दिनों से लेकर अधिकतम 365 दिनों तक लोन ले सकते है।

Q. PayRupik App से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

Ans. जी हाँ, इस app से आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment