ICICI Bank ATM Pin Generate Kaise Kare

ATM/Debit card पिन चार अंकों की संख्या होती है। यह पिन सिर्फ उसे पता होता है जिसका यह ATM कार्ड होता है। अगर आप किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचना चाहते है तो अपने एटीएम पिन को किसी को भी न बताएं। इस पिन को बिलकुल गोपनीय रखें। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के सभी कस्टमर्स को नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आसानी से डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं। यह बैंक की तरफ से एक बेहतरीन फैसिलिटी है। चलिए तो हम देखते है कि ICICI Bank ATM Pin Generate Kaise Kare.

ICICI बैंक ATM पिन जेनरेट करने के तरीके

  • कस्टमर केयर में कॉल करके 
  • एटीएम में जाकर 
  • इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके
  • iMobile App की मदद से 

इसको भी पढ़ें:

SBI KYC Form Kaise Bhare

कस्टमर केयर में कॉल करके 

  • आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर का नंबर हैं – 18601207777
  • अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें और बैंकिंग खाते के लिए 1 दबाएं।
  • IVRS आपका अकाउंट बैलेंस बताकर अगला मेन्यू शुरू करेगा। मेन्यू सुनकर 0 दबाएं, डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए।
  • अब अपना 12 अंक या 16 अंक का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • फिर CVV, खाताधारक की जन्मतिथि और कार्ड की समाप्ति तिथि दर्ज करें।
  • अब आप चार अंकों का एटीएम पिन अपनी पसंद से दर्ज कर सकते हैं।
  • आपके आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन इसके बाद बनाया जाएगा।

एटीएम में जाकर 

  • नजदीकी आईसीआईसीआई एटीएम में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड ले जाएं।
  • ATM में कार्ड डालकर भाषा चुनें।
  • फिर PIN बनाने का विकल्प चुनें और फिर Generate OTP पर क्लिक करें।
  • Continue पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • जन्म तिथि DDMMYYYY में दर्ज करें।
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।
  • फिर से अपना डेबिट कार्ड मशीन में डालें, PIN बनाने का विकल्प चुनें, फिर OTP आप्शन चुनें।
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • अब आप अपने मनपसंद चार अंकों का पिन दर्ज करें और फिर से उसी पिन को दर्ज करें।
  • आपके आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन प्राप्त हुआ है।

इसको भी पढ़ें:

SBI Atm Form Kaise Bhare

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके

  • आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए इस पर लिंक करें।
  • इसके बाद CARDS & LOANS पर जाएँ और DEBIT/ATM CARD पर जाएँ।
  • Generate PIN पर फिर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर और फिर डेबिट कार्ड का CVV भरें. फिर वेरिफिकेशन पेज पर जाने के लिए Submit पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अब एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद प्रस्तुत बटन पर क्लिक करें।
  • अब, डेबिट कार्ड पर प्रिंटेड डिजिट दर्ज करने के बाद प्रस्तुत पर क्लिक करें।
  • आप चाहें तो चार अंकों का पिन डाल सकते हैं। Generate Now बटन पर क्लिक करने के बाद उसी पिन को फिर से दर्ज करें।

iMobile App की मदद से 

  • अपने iMobile ऐप को खोलें।
  • सेवाओं पर क्लिक करें, फिर कार्ड PIN सेवाओं पर टैप करें।
  • इस मेनू में डिबिट कार्ड PIN बनाने के विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपना सेविंग अकाउंट चुनें और डेबिट कार्ड नंबर चुनें।
  • अब CVV संख्या और चार अंकों का एटीएम पिन डालें।
  • फिर से एटीएम पिन दर्ज करें और फिर सबमिट बटन दबाएं।

इसको भी पढ़ें:

Nai Passbook Ke Liye Application

International/Online/Contactless transactions Enable कैसे करें

अगर आप ऑनलाइन लेनदेन करना चाहते हैं तो उसका उपयोग करने से पहले आपको अपने ATM कार्ड को इनेबल करना होगा क्यूंकि नए ATM कार्ड के लिए online transactions disable रहती है। इसको इनेबल करने के दो तरीके है:

  • iMobile से
  • नेट बैंकिंग से

iMobile से online transaction के लिए आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड कैसे activate करें

  • iMobile ऐप में सेवाओं पर क्लिक करके लॉग इन करें।
  • फिर Cards Services >> Modify Debit Card Limit पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर डेबिट कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर चुनें।
  • अब ऑनलाइन विकल्प को चालू करें और सीमा निर्धारित करें।
  • आपका कार्ड अब ऑनलाइन खरीददारी के लिए उपयुक्त है।

नेट बैंकिंग से online transaction के लिए आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड कैसे activate करें

    • आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग का पंजीकरण करें— Icici Bank
    • इसके बाद सेवा अनुरोधों पर जाएँ, बैंक खातों पर जाएँ, ATM या डेबिट कार्ड से जुड़ें और बढ़ाने या कमाने वाले डेबिट कार्ड सीमा पर जाएँ।
    • अगले पेज पर, आप “Retails transactions”, “E-Commerce transactions” और “Contactless transactions” विकल्पों को चालू कर सकते हैं और प्रत्येक लेनदेन की सीमा निर्धारित कर सकते हैं।
    • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ओटीपी दर्ज करें. फिर, सबमिट बटन पर क्लिक करने के लिए क्लिक करें।
    • कार्ड के पीछे छापे गए रेखा मूल्यों को दर्ज करें, फिर Submit पर क्लिक करें।
    • हो गया! अब आप अपने आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

    इसको भी पढ़ें:

    Customer Id Kaise Pata Kare

    निष्कर्ष

    आज के इस पोस्ट में हमने जाना ICICI Bank ATM Pin Generate Kaise Kare. पिन generate करने के हमने आपको विभिन्न तरीके बताये हैं उनमे से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आप ATM कार्ड लेंगे और आपको उसका पिन generate करना होगा तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर करें।

    Leave a Comment