महिला ग्रुप लोन कैसे ले | Mahila Group Loan Kaise Le ?

Mahila Group Loan Kaise Le | महिला ग्रुप लोन कैसे मिलता है | Mahila group loan apply kaise kare | Mahila Group Loan Kya Hai

दोस्तों, आज हम बात करेंगेl mahila group loan kya hai और mahila group loan kaise le. दोस्तों जीवन यापन करने के लिए या अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पैसा हर इंसान को चाहिएl दोस्तों जब भी किसी महिला या पुरुष को पैसों की जरूरत पड़ती हैl उस वक्त loan लेना हमारे लिए जरूरी हो जाता हैl लेकिन दोस्तों आज हम बात करेंगे mahila group loan kaise le. समाज में महिलाएं भी पुरुषों के बराबर अधिकार रखती हैl महिलाएं भी अपना खुद का business कर सकती हैl महिलाएं भी अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकती हैl इसी सोच को ध्यान में रखते हुए, महिलाओं के लिए mahila group loan शुरू किया गया l ताकि प्रत्येक महिला समाज में आगे बढ़ सकेl दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि mahila group loan kaise le.

Contents show

Mahila Group Loan Kya Hai In Hindi | महिला ग्रुप लोन क्या है?

दोस्तों, महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने, और आत्मनिर्भर बनाने के लिए bandhan bank और Jana Bank द्वारा mahila group loan की शुरुआत की गई l ये bank महिलाओं को कम ब्याज पर grouping loan देते हैl ताकि छोटे-छोटे गांव में महिलाओं को कम ब्याज पर loan मिल सकेl जिससे की महिलाएं अपनी जरूरतें पूरी कर सकेl grouping loan, कई महिलाओं का समूह बना कर दिया जाता है l इसे ही mahila group loan कहा जाता हैl दोस्तों mahila group loan को माइक्रो बैंकिंग लोन भी कहा जाता हैl

आगे हम जानेंगे के Bandhan Bank Mahila Group Loan Kaise Le और Jana Bank Mahila Group Loan Kaise Le.

Read Also –

गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा

जमीन पर लोन कैसे ले

दुकान के लिए लोन कैसे ले

वैसे दोस्तों Bandhan bank और Jana Bank के अलावा और भी ऐसे बहुत सारे बैंक है जो महिलाओं को grouping loan प्रदान करते हैंl लेकिन ये दोनों प्रमुख बैंक है.

Bandhan Bank Mahila Group Loan Highlights

विशेषताएंगुण
लोन की राशि1 हज़ार से 1.5 लाख तक
लोन लेने वाले की उम्र18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच का
लोन चुकाने की अवधि24 महीने के अंदर
सिक्योरिटीमहिलाओ का ग्रुप ही एक दूसरे का सिक्योरिटी होता है
प्रोसेसिंग फीस0 से 1% + GST
इंट्रेस्ट रेट19.45% प्रति वर्ष

Bandhan Bank Mahila Group Loan In Hindi

Bandhan Bank Loan For Ladies In Hindi – दोस्तों बंधन बैंक द्वारा महिलाओं को आर्थिक मदद करने के लिए बंधन बैंक ग्रुप लोन शुरू किया बंधन बैंक द्वारा छोटे-छोटे गांवों और शहरों की महिलाओं के छोटे-छोटे समूह बनाकर, महिलाओं को लोन देने की स्कीम शुरू कीl ताकि जो महिलाएं आर्थिक मदद से जूझ रही होती हैंl उन्हें बंधन बैंक द्वारा चलाई जाने वाली बंधन बैंक ग्रुप लोन स्कीम के तहत grouping loan दिया जाता है इसे ही महिला ग्रुप लोन कहा जाता हैl

Bandhan bank द्वारा grouping loan दिया जाता हैl बंधन बैंक द्वारा महिला ग्रुप लोन के अंदर महिलाओं के ग्रुप बनाकर, mahila group loan दिया जाता हैl महिला ग्रुप लोन छोटे गांव और शहरों की महिलाओं को दिया जाता हैl बंधन बैंक दवारा महिलाओं को चार अलग अलग तरीके के ग्रुप लोन दिए जाते हैं l आगे जानेंगे के बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कितने प्रकार के होते है.

बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन के प्रकार

बंधन बैंक महिलाओं को अलग-अलग नियमों के आधार पर, चार प्रकार के लोन देता हैंl

  • सूचना लोन (suchna loan)
  • सृष्टि लोन (srishti loan)
  • समाधान लोन (samadhan loan)
  • सुवृधी लोन (Subridhi Loan)

बंधन बैंक के द्वारा ये चार प्रकार के लोन दिए जाते हैंl बंधन बैंक द्वारा दिए जाने वाले महिला ग्रुप लोन को हम बारीकी से समझने की कोशिश करेंगे l

सूचना लोन (Suchna Loan)

Bandhan bank दवारा, महिलाओं को दिया जाने वाला पहला महिला ग्रुप लोन सूचना लोन(suchna loan) कहलाता हैl सूचना लोन के माध्यम से महिलाओं को व्यापार करने हेतु loan दिया जाता हैl अगर किसी महिला के पास पहले से कोई व्यापार मौजूद हैl तो वह महिला सूचना लोन ले सकती है l

  • सूचना लोन में आपको 1,000 से लेकर 25,000 तक का loan दिया जाता है
  • सूचना लोन का ब्याज दर 19.45% प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया हैl
  • सूचना लोन लेने के लिए महिलाओं की कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष उम्र होनी चाहिएl
  • सूचना लोन लेने के लिए आपका bandhan bank मैं सेविंग अकाउंट होना बहुत जरूरी हैl
  • सूचना लोन लेने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार का कोई टैक्स और प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है
  • यह लोन 1 वर्ष के लिए दिया जाता हैl
  • सूचना लोन को वापस लौटाने के लिए महिलाओं को किस्तों में पैसा देना होता हैl
  • यह किस्त 1 सप्ताह या 15 दिन से दी जाती हैl

सृष्टि लोन (Srishti Loan)

सृष्टि लोन के माध्यम से, उन महिलाओं को लोन दिया जाता हैl जो पहले से किसी न किसी प्रकार का कोई व्यापार कर रही होती हैl सृष्टि लोन देने के पीछे मुख्य कारण यह होता है कि महिलाएं अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकेl

  • सृष्टि लोन के माध्यम से महिलाओं को 26000 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता हैl सृष्टि लोन लेने के लिए महिला की आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • सृष्टि लोन वे महिलाएं ले सकती है जिनका bandhan bank में सेविंग अकाउंट होना चाहिएl
  • सृष्टि लोन लेने वाली महिलाओं को, सर्विस टैक्स के साथ टोटल लोन अमाउंट पर 1% प्रोसेसिंग फीस देनी होती हैl
  • इस लोन पर 19.45% ब्याज प्रति वर्ष के हिसाब से देना होता हैl
  • सृष्टि लोन को आपको 2 वर्ष के अंदर चुकाना होता हैl
  • सृष्टि लोन को किस्तों के माध्यम से चुकाया जाता हैl
  • सृष्टि लोन में किस्तों को सप्ताह या 15 दिन में देना होता है

समाधान लोन (samadhan loan )

Bandhan bank दवारा समाधान लोन उन सभी कस्टमर को दिया जाता हैl जिनका business किसी समस्या या संकट या किसी महामारी के द्वारा नुकसान में चला गया होl या किसी आपदा के कारण बिजनेस का नुकसान हो गया हो या बिजनेस बंद हो गया होl ऐसी स्थिति में बंधन बैंक द्वारा समाधान लोन देकर कस्टमर की मदद की जाती हैl ताकि कस्टमर समाधान लोन लेकर अपने बिजनेस को दोबारा शुरू कर सके और आगे बढ़ा सकेl

  • समाधान लोन के माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹15000 तक का लोन दिया जाता हैl
  • समाधान लोन लेने के लिए महिला की आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • समाधान लोन के अंदर कस्टमर से किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस और सर्विस टैक्स नहीं लिया जाता हैl
  • समाधान लोन 19.45% प्रति वर्ष ब्याज पर दिया जाता है
  • इस लोन को लेने के लिए भी कस्टमर का बंधन बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी होता हैl
  • समाधान लोन को किस्तों में लौटाया जाता हैl
  • समाधान लोन के तहत बनाई जाने वाली किश्ते सप्ताह या 15 दिन से जमा करवानी होती हैl
  • ये लोन आपको 2 वर्षो के लिए दिया जाता है.

सुवृधी लोन (Subriddhi Loan)

सुवृधी लोन (Subridhi Loan) उन महिलाओं की मदद के लिए दिया जाता है जिन महिलाओं को अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक पैसे की जरूरत होती है परंतु उन महिलाओं का बंधन बैंक में पहले से लोन चल रहा होता हैl तब ऐसी स्थिति में बंधन बैंक उन महिलाओं को चल रहे लोन का 50% अमाउंट लोन के रूप में उन्हें देता है ताकि महिलाएं अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकेl

  • सुवृधी लोन के लिए महिलाओं को 19.45% प्रतिवर्ष ब्याज देना होता हैl
  • सुवृधी लोन के माध्यम से ₹25000 तक का लोन दिया जाता हैl
  • सुवृधी लोन लेने के लिए महिला की आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • सुवृधी लोन के अंदर 25000 तक के लोन पर कस्टमर से किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस और सर्विस टैक्स नहीं लिया जाता हैl
  • लेकिंग 25000 से ऊपर पर 1% + GST देनी होती है.
  • समाधान लोन 19.45% प्रति वर्ष ब्याज पर दिया जाता है
  • इस लोन को लेने के लिए कस्टमर का बंधन बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी होता हैl
  • समाधान लोन को को वापस करने के लिए आपको 4 ऑप्शन मिलते है.
  • आप इस लोन को 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने, या 48 महीने में चूका सकते है.

Bandhan Bank Mahila group loan Interest Rate | महिला ग्रुप लोन की ब्याज दर क्या है?

बंधन बैंक द्वारा 4 तरह के लोन दिए जाते है और उन सभी पर महिला ग्रुप लोन की ब्याज 19.45% प्रति वर्ष है. लोन पर लगने वाले ब्याज की दर तो एक सामान है पर लोन पर मिलने वाले पैसे, और समय अलग अलग है. तो लोन लेने से पहले आप ये जरूर देख ले के आपके लिए कोनसा लोन अच्छा रहेगा।

Bandhan Bank Mahila group loan के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों, bandhan bank से mahila group loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी होता हैl
● Aadhaar card
● Pan card
● Voter card
● Photo
● Bandhan bank me saving account

Bandhan Bank Mahila Group Loan Kaise Le | बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे ले?

Bandhan Bank Mahila Group Loan Online Apply Kaise Kare (महिला ग्रुप लोन ऑनलाइन अप्लाई)

Bandhan bank से mahila group loan लेने के लिए आप online आवेदन कर सकते हैंl

  • Online आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले bandhan bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाl
  • अब Micro Loans पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आपको apply now पर क्लिक करना होगा l
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगाl यहां पर आपको अपना, name, email id, mobile no, pincode no, city आदि सभी details भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको submit पर क्लिक होगा l
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा l
  • उसके बाद आपका आवेदन ऑनलाइन हो जाएगा l और जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा तब आपको लोन मिल जाएगा l

Bandhan Bank Mahila Group Loan Customer Care Number Kya Hai?

बनधन बैंक कस्टमर केयर नंबर – 1800 258 8181

ये था दोस्तों बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे ले.

आगे अब जानेंगे के जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे ले और जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन क्या है.

Read Also –

आधार कार्ड पर लोन कैसे ले

Kissht App से लोन कैसे ले

Jana Bank Mahila Group Loan Highlights

विशेषताएंगुण
लोन की राशि15 हज़ार से 60 हज़ार तक
लोन लेने वाले की उम्र18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच का
लोन चुकाने की अवधि24 महीने के अंदर
सिक्योरिटीमहिलाओ का ग्रुप ही एक दूसरे का सिक्योरिटी होता है
प्रोसेसिंग फीस0 से 2 प्रतिशत तक
इंट्रेस्ट रेट22 से 26 प्रतिशत प्रति वर्ष
कस्टमर केयर नंबर 1800 2080

Jana Bank Mahila Group Loan Kya Hai | जाना बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है?

दोस्तों जाना बैंक ने महिलाओ की सहायता करने के लिए और उनको और उनके बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए महिला ग्रुप लोन देता है. इस लोन के अंदर कुछ महिलाये एकसाथ मिलकर बैंक से महिला ग्रुप लोन लेती है. इस लोन की सबसे अच्छी बात ये है के अगर आप इस लोन से लिया हुआ पैसा समय पर ही चूकते रहते है तो आपकी लोन की अमाउंट और बढ़ आप बढ़ाना चाहे तो. अगले ही दिन से और लोन ले सकते है.

Jana Bank Mahila Group Loan Kitna Milta Hai?

जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन कितना मिलता है.

जाना बैंक से महिलाओ के समूह को 15,000 से लेकर 60,000 तक महिला ग्रुप लोन दिया जाता है.

Jana Bank Mahila Group Loan Lene Ke Liye Kya Jaroori hai?

  • आपकी उम्र 18 to 58 के बीच होनी चाइये।
  • आपका खराब क्रेडिट स्कोर नहीं होना चाइये।
  • आपका महिला समूह का हिस्सा होना जरूरी है जिससे आप एक दूसरे की गारन्टी दे सके.

Jana Bank Mahila Group Loan Interest rate?

जाना बैंक महिला ग्रुप लोन ब्याज दर क्या है

जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने पर जो ब्याज लगता है वो है 22% – 26% साल का. और इसी के साथ कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जो है 0-2% + GST.

Jana Bank Mahila Group Loan Lene Ke Liye Jaroori Documents?

जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज कोनसे है?

  • Aadhaar
  • PAN card
  • Voter ID card
  • Bijli Bill

Jana bank Se Mahila Group Loan Kaise Le?

  • जना बैंक से महिला ग्रुप लेने के लिए सबसे पहले जना बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाये।
  • ऊपर Apply Now का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलगा उसमे अपनी डिटेल्स भरिये।
  • अब अपना, name, email id, mobile no, pincode no, city आदि सभी details भरनी होगी।
  • सबसे आखिर मे Captcha को भरिये और लास्ट में छोटा सा बॉक्स है उसको टिक कीजिये।
  • अब Submit पर क्लिक करिये।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद कुछ दिन प्रतीक्षा कीजिये बैंक वाले आपके दिए गए मोबाइल नंबर में कॉल करेंगे फिर आपको आपके नजदीकी बैंक में बुलाएंगे।
  • बैंक वाले आपकी सभी डाक्यूमेंट्स को चेक करेंगे फिर कुछ समय बाद आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे।

Jana Bank Mahila Group Loan Customer Care Number Kya Hai?

जना बैंक कस्टमर केयर नंबर – 1800 2080

Mahila Group Loan से जुड़े FAQs

महिला ग्रुप लोन क्या है?

Ans. महिला ग्रुप लोन का मतलब महिलाओ के ग्रुप को बैंक या प्राइवेट कंपनी से दिए जाने वाला लोन। महिला ग्रुप लोन में एक साथ महिलाओ के ग्रुप को लोन की राशि दिया जाता है जिससे वो समूह में ही कोई व्यवसाय की शुरुवात करे।

Q. बंधन बैंक ग्रुपिंग लोन का इंटरेस्ट रेट क्या हैं?

Ans. बंधन बैंक ग्रुपिंग लोन पर 19.45% प्रतिवर्ष ब्याज दर है.

Q. क्या मुझे भी महिला ग्रुप लोन मिल सकता है?

Ans. हाँ, अगर आप एक महिला है और आपके पास महिलाओ का एक ग्रुप है जिनमे सभी को लोन की जरुरत है तो आप लोग एक साथ होकर महिला ग्रुप लोन ले सकते है।

Q. क्या कोई भी महिला ग्रुप लोन ले सकता है?

Ans. हाँ, कोई भी महिला ग्रुप लोन ले सकता है। बस उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए और महिलाओ का एक ग्रुप होना चाहिए। और उन सभी महिलाओ को लोन की जरुरत होनी चाहिए। फिर आप लोग एक साथ मिल कर महिला ग्रुप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Q. क्या अनपढ़ महिला को लोन ले महिला ग्रुप लोन मिल सकता हैं?

Ans. जी हां, अनपढ़ महिला को भी महिला ग्रुप लोन मिल सकता, बस आप ग्रुप का हिस्सा हों.

Q. महिला ग्रुप लोन कहा से मिलेगा?

Ans. महिला ग्रुप लोन जना बैंक या फिर बंधन बैंक से मिलता है.

42 thoughts on “महिला ग्रुप लोन कैसे ले | Mahila Group Loan Kaise Le ?”

  1. I do not even know how I ended up here, but I thought this post was great.
    I do not know who you are but definitely you’re going to a famous
    blogger if you are not already 😉 Cheers!

    Reply
  2. You can definitely see your expertise in the work you write.
    The arena hopes for more passionate writers like you who aren’t afraid to mention how they believe.
    Always follow your heart.

    Reply
  3. Thanks for another magnificent post. The place
    else could anyone get that kind of info in such a perfect method of writing?
    I’ve a presentation subsequent week, and I’m at the look for such information.

    Reply

Leave a Comment