10 Gram Sone Par Kitna Loan Mil Sakta Hai | 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है

दोस्तों अगर आपको पैसो की जरुरत पड़ रही है और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा नहीं है तो आप गोल्ड लोन ले सकते है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की सोने के बदले आपको कितना लोन मिल सकता है। अगर आप गोल्ड लोन ले रहें है तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलेगा। तो चलिए आगे के पोस्ट में इसकी सारी जानकारी देखते हैं।

लोन की जानकारी10 ग्राम सोने पर लोन
लोन देने वाली कंपनीBank, Loan Apps, institute
10 ग्राम सोने पर लोन लेने की आयु21 वर्ष से 65 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
10 ग्राम सोने पर लोन लेने के लिए ब्याज दरबैंक संस्था पर अलग अलग
लोन लेने का तरीकाऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता हैआपकी योग्यता पर निर्भर
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें

इसको भी पढ़ें :

Muthoot Finance Gold Loan Kaise Le

Bank Of Baroda KYC Form Kaise Bhare 

गोल्ड लोन कैसे मिलेगा

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने निकटतम सरकारी, प्राइवेट या फाइनेंस कंपनी में लोन आवेदन करने के बारे में बैंक के मैनेजर से बातचीत करनी होगी। उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपको गोल्ड लोन आवेदन फॉर्म देंगे।
इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरणों को सही-सही भरना होगा। यहाँ आप अपना नाम, एड्रेस, जन्मदिन, फोन नंबर, ईमेल आईडी, सोने की शुद्धता और किस सोने पर लोन लेना चाहते हैं बताना होगा। आपको इसे भरना होगा।
अब बैंक आपकी योग्यता की जांच करेगा और अगर आप लोन के लिए योग्य हैं तो आपको लोन मिल जाएगा। लोन की राशि बैंक से अलग हो सकती है।

10 Gram Sone Par Kitna Loan Mil Sakta Hai

शुद्धता (कैरेट)गोल्ड की कीमत (रुपये/ग्राम)एलटीवी रेशो फेक्टरलोन मात्रा (रुपये)
184,684.000.7535,130.00
204,380.700.7541,415.75
225,625.000.7550,625.00
2461,200.000.75183,600.00

सस्ती ब्याज दर पर गोल्ड लोन कैसे ले?

बैंकब्याज दर (प्रतिवर्ष)
बैंक ऑफ बड़ौदा Retail7.75% से 7.85%
बैंक ऑफ़ बरोदा Agri7.35% (निश्चित)
बैंक ऑफ इंडिया7.35% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक8% से 17%
यूको बैंक8.40% से 8.90%
एक्सिस बैंक8.25% से 8.75%
एसबीआई8.30% से 8.60%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.45% से 8.55%
पंजाब एंड सिंध बैंक8.60%
यूनियन बैंक8.40% – 10.15%

इसको भी पढ़ें :

Gold Loan Kaise Le

Bank of Baroda Me Account Kholne Ke Liye Documents

10 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं

10 ग्राम सोने पर अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं क्यूंकि इसके जरिये आपको ₹30000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आराम से मिल जाता है। यह लोन अमाउंट सोने की शुद्धता, अक्षता और वर्तमान समय में चल रही सोने की मार्केट वैल्यू पर निर्भर करता है। अगर हम अधिकतम लोन अमाउंट की बात करें तो आप 10 ग्राम सोने पर अधिकतम ₹3 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

10 ग्राम गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. लोन एप्लीकेशन का फॉर्म
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. गोल्ड का पक्का बिल
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6. एक पासपोर्ट साइज फोटो

गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखें

Interest Rate: फाइनेंस कंपनी या बैंक द्वारा दिए जाने वाले गोल्ड लोन की ब्याज दर पर ध्यान दें. कई बैंकों ने अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर लोन देते हैं, इसलिए आपको जहां से सबसे सस्ता ब्याज दर मिल रहा है उसे चुनें।

Loan Amount: गोल्ड लोन लेते समय आपको कितना लोन लेना चाहते हैं? यह प्रत्येक बैंक और फाइनेंस फर्म के अनुसार कस्टमर की अक्षमता पर निर्भर कर सकता है।

Gold Key Valuation: जब आप सोना लेने जा रहे हैं, आपको सोना मूल्यांकन करने की प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। इसमें चांदी की शुद्धता, वजन और मात्रा की माप की जाती है, जिसके आधार पर चांदी का मूल्य निर्धारित किया जाता है।

Loan Tenure: लोन की अवधि को देखें। आपको लोन की कितनी अवधि चाहिए, उसे बैंक या फाइनेंस कंपनी के लोन एग्रीमेंट के साथ स्पष्ट करना चाहिए।

Repayment Period: जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं, आप लोन को जमा करने की अवधि को भी चुनना चाहिए. यह आपको बता सकता है कि लोन को कितने समय के लिए लिया जा सकता है। इस पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है।

Gold Security: गोल्ड सुरक्षित होना चाहिए। जानें कि वित्तीय संस्था गोल्ड को सुरक्षित रखती है और कानूनों का पालन करती है।

Loan Recovery Policy: साथ ही, एक बैंक या फाइनेंस कंपनी की लोन रिकवरी पॉलिसी को जानना महत्वपूर्ण है, जो बताती है कि लोन कैसे लिया जाता है, क्या नियमित भुगतान या एक बार में भुगतान की अनुमति दी जाती है, और क्या धनराशि की जमा करने की आवश्यकता होती है। यह जानना भी महत्वपूर्ण है।

इसको भी पढ़ें:

Rupeek Gold Loan Kaise Le

Fincare Account Open Kaise Kare

गोल्ड लोन लेने के फायदे

  • इस लोन को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में लिया जा सकता है।
  • गोल्ड लोन की ब्याज दरें अन्य लोन से काफी कम हैं।
  • यह लोन तुरंत हटाया जाता है।
  • गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, घर बैठे डोर स्टेप लोन लागू करने की सुविधा मिलती है।
  • इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होगी।
  • यदि आप इस लोन को समय से पहले चुकाते हैं, तो आपका सीबिल स्कोर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। इसके अलावा, आप बाद में बैंक से अधिकतम लोन राशि भी पा सकते हैं।

10 ग्राम गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें

Step 1: सबसे पहले आप Muthoot Finance पर जाएँ।

Step 2: होम पेज पर गोल्ड लोन सेक्शन पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन फार्म भरें।

Step 4: अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें, जैसे अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

Step 5: इसके बाद अपना राज्य पिन कोड डालें. अब आप लोन राशि और कितने ग्राम सोना लेना चाहते हैं उसे डालें।

Step 6: Generate OTP पर क्लिक करें।

Step 7: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक छे अंको का ओटीपी भेजा जाएगा, इसे भरें।

Step 8: इसके बाद गणना ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको मिल सकता है कि आपको कितना लोन मिलेगा।

Step 9: इस तरह, आप 10 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं, यहां से ऑनलाइन आवेदन करके पता लगा सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

PNB KYC Form Kaise Bhare

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि 10 Gram Sone Par Kitna Loan Mil Sakta Hai. जब भी कभी आपको अचानक से पैसो की जरुरत हो तो आप आराम से गोल्ड पर लोन ले सकते हैं। अगर आप गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको यह कम ब्याज दर पर भी मिल जाता है। इस लोन को लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। इस लोन को लेने के लिए न तो आपको सिबिल स्कोर की टेंशन लेनी पड़ती और न ही आपकी बैंकिंग हिस्ट्री देखी जाती। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

FAQs

Q. 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है ?

Ans. 10 ग्राम सोने पर आपको 30 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है।

Q. बैंक से गोल्ड लोन लेना क्यों बेहतर है ?

Ans. अगर आप बैंक से गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर सस्ती मिल जाती है और कम से कम दस्तावेज लगते हैं।

Q. सोना गिरवी कैसे रखते हैं?

Ans. अगर आप गोल्ड को गिरवी रख कर लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा

Leave a Comment