Indialends Loan App Kya Hai | Indialends Personal Loan Kaise Le | Indialends App se loan kaise le | India lends Loan App Review In Hindi
Indialends Personal Loan Kaise Le – दोस्तों लोन एक ऐसी चीज है जो सभी को आसानी से नहीं मिलती। कितने ही डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, कितना ही टाइम जा है, कितने ही चक्कर काटने पड़ते है बैंको के और तब भी पक्का नहीं होता के लोन आपको मिल ही जायगा।
पर दोस्तों क्या आपको पता है के आज के टाइम में आपको ऑनलाइन लोन भी मिलता है.
जी हा आपने सही सुना, आजकल बहुत सारी ऐसी apps आ गयी है जो आपको ऑनलाइन लोन देती है.
जिनसे लोन लेने के लिए आपको घर से बहार जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन मिल जाता है.
बस आपको एक एक इनस्टॉल करनी होती है अपने फोन में और उसी से आपको लोन मिल जाता है.
अब आपके मन में आ रहा होगा के ऐसी app का नाम क्या है?
तो दोस्तों उस लोन App का नाम है Indialends Personal Loan App
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Indialends Loan App क्या है? Indialends Personal Loan Kaise Le, Indialends App se loan kaise le, Indialends Loan App Review In Hindi, Indialends Loan App से लोन लेने में कोनसे डाक्यूमेंट्स लगते है, Indialends Loan App से लोन कितनो दिनों में मिलता है, Indialends Loan App पर कितने % ब्याज पर लोन देता है, और Indialends Loan App कितने तरह के लोन देता है?
ये सभी हम चीजे आज के इस पोस्ट में जानेंगे।
IndiaLends App Se Loan Kaise Le Overview & Highlight
लोन का नाम | IndiaLends App लोन |
कितना लोन मिलता है | 50 लाख तक का |
कितने ब्याज पर लोन मिलता है | 10.75% से 25% तक |
कितने समय के लिए मिलता है | 3 महीनो से लेकर 5 साल तक |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
IndiaLends Loan App क्या है?
तो दोस्तों IndiaLends Loan App एक ऑनलाइन लोन app है जिसकी मदत से आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन मिलता है वो भी कुछ ही देर में.
Read Also –
मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे लें
1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है
IndiaLends Loan App Review
दोस्तों किसी भी app से लोन लेने से पहले ये जरूर देखना चाइये के उस app के रिव्यु कैसे है. लोग क्या कहते है उस app के बारे में. अगर आपको सब कुछ सही लगे तभी उस app से लोन लेना चाइये।
दोस्तों IndiaLends Loan App NBFC द्वारा रेजिस्टर्ड app है. और इस app का tie-up 50 से ज्यादा बैंको के साथ है.
इस app को अब तक 5,000,000+ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करा है और इस app की प्ले स्टोर पर ratings 3.9 है.
IndiaLends Loan App से कितना लोन मिलता है?
दोस्तों IndiaLends Loan App से कितना लोन मिलता है इसे जानने से पहले हम ये जानते है के ये एप्प कितने तरह का लोन देती है.
दोस्तों ये app और apps से कुछ अलग है, ये app आपको 2 तरह के लोन देती है.
एक है Personal Loan और दूसरा है Chota loan
चलिए इन दोनों के बारे में जानते है के ये क्या है?
IndiaLends Personal Loan-
दोस्तों ये app personal loan खुद नहीं देती है, अगर आप इस app से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है तो ये app आपको किसी दूसरे बैंक से लोन दिलाती है.
ये सभी बैंक रजिस्टर्ड बैंक्स होते है. इस एप्प का tie-up 50 से भी ज्यादा बैंको के साथ है, तो जिस भी बैंक से लोन आपके लिए सबसे अच्छा होगा ये app आपको उस बैंक से लोन दिला देगी।
IndiaLends app se Personal Loan आपको 50 लाख तक का मिल सकता है, अगर आप इसके लिए eligible है तो.
तो ये तो हुआ IndiaLends app se Personal कितना मिलता है.
अब जानते है IndiaLends app chota loan या Micro loan के बारे में.
Chhota Loan/Micro Loan –
ये लोन कंपनी की ही तरफ से आपको मिलता है, ये लोन कंपनी खुद देती है.
इस लोन की सबसे अच्छी बात ये है के ये लोन आपके बैंक खाते में दिर्फ़ 48 घंटे में ही आ जाता है.
और ना ही इस लोन के लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स के जरूरत होती।
छोटा लोन आपको 1400 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक मिल सकता है।
IndianLends Personal Loan –
अगर आप Indialends एप्प से पर्सनल लोन लेते है तो यहाँ से आपको 50 लाख तक का लोन मिल सकता है.
ये एप्प और एप्प्स के मुकाबले काफी ज्यादा लोन दे रही है, वो भी बिना किसी पेपर वर्क के. सीधे आपके खाते में.
IndianLends Personal Loan एप्प से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
दोस्तों IndianLends एप्प से आपको जो पर्सनल लोन मिलता है वो 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए मिलता है. वही अगर IndiaLends Chhota Loan/Micro Loan की बात करे तो ये लोन आपको 3 महीनो से लेकर 60 महीनो तक के लिए मिलता है.
IndianLends Personal Loan पर ब्याज रेट क्या है?
IndianLends Personal Loan एप्प पर जो ब्याज लगता है वो है 10.75% से 25% तक.
जो काफी सही है. और एप्प के मुकाबले काफी कम है.
IndianLends Personal Loan एप्प पर प्रोसेसिंग फीस क्या है?
दोस्तों एक बात ध्यान में रखने वाली ये भी है के किसी भी एप्प से अगर आप लोन लेते है तो वह पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. ये भी हर एप्प की अलग अलग होती है. Indialends एप्प जो आपसे प्रोसेसिंग फीस लेती है वो है 1.5% – 6% तक. जो की ठीक ठाक है.
IndianLends Personal Loan से लोन लेने की एलिजिबिल्टी क्या है?
IndianLends Personal Loan से लोन लेने के लोए कुछ जरूरी चीज है जो आपको पूरी करनी होती है. जैसे –
- आपकी उम्र 18/21 साल – 60/65 साल होनी चाइये।
- या आप नौकरी करते हो या फिर आपका कोई बिज़नेस हो.
- कम से कम आपकी इनकम 15000 होनी चाइये।
- अगर आप नौकरी करते है तो आपकी कम से कम 6 महीने की सैलरी आनी चाइये।
- और अगर आपका कोई खुद का बुसनेस्स है तो वो 3 साल पुराना होना चाइये।
IndianLends Personal Loan App के Features
- लोन अमाउंट कम ज्यादा दोनों तरह की मिलती है
- कम ब्याज पर लोन मिलता है
- ज्यादा दिनों के लिए लोन मिलता है
- बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है
- लोन मिलने से पहले कोई फीस नहीं ली जाती
- सारा काम ऑनलाइन होता है
- कोई पेपर वर्क नहीं होता
- आपका पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आ जाता है.
Indialends Personal Loan Kaise Le?
- गूगल प्लेस्टोरे पर जाइये
- वहां IndianLends Personal Loan App डालिये
- Install बटन पर क्लिक करे
- एप्प को डाउनलोड करे
- अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
- अपनी लोन अमाउंट को चुनिए कितना लोन आपको चाहिए
- अपनी पर्सनल जानकारी भरिये
- पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स भरिये
- अपने बैंक अकॉउंट की डिटेल्स भरिये जिसमे आपको लोन लेना है
- आपकी लोन एप्लीकेशन आप review में जायगी
- फिर आपके पास
- एक कॉल आएगी और आपकी डिटेल्स वेरीफाई करि जायगी
- फिर आपका लोन एप्रूव्ड हो जायगा आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जायगा
IndianLends Personal Loan App Customer Care Number
दोस्तों IndianLends Personal Loan App का कोई नंबर तो नहीं दे रखा है पर है ईमेल जरूर दे राखी है और वो है [email protected]
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना के Indialends Loan App क्या है? Indialends App se loan kaise lete hai, Indialends Loan App Review In Hindi, Indialends Loan App से लोन लेने में कोनसे डाक्यूमेंट्स लगते है, Indialends Loan App से लोन कितनो दिनों में मिलता है, Indialends Loan App पर कितने % ब्याज पर लोन देता है, और Indialends Loan App कितने तरह के लोन देता है?
दोस्तों ये काफी अच्छी एप्प है अगर आप इससे लोन लेते है तो. पर कोई भी लोन लेने से पहले एक खुद से सभी चीजे चेक जरूर कर लेनी चाइये।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी चीज पूछनी है तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में बताये।
Indialends app से कितना लोन मिलता है?
Indialends app से आपको 1400 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक मिल सकता है।
Indialends app पर ब्याज रेट कितना है?
Indialends Personal Loan एप्प पर जो ब्याज लगता है वो है 10.75% से 25% तक.
इनको भी पढ़े –
क्रेडिट कार्ड लोन न चुकाने पर क्या होता है