खेती की जमीन पर लोन कैसे ले? क्या आपके मन में भी यही सवाल घूम रहा है. आपके पास भी जमीन है और आप सोच रहे है के खेती की जमीन पर लोन कैसे ले? तो दोस्तों अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Kheti Ki jamin par loan kaise le.
Kheti Ki Jamin par bank se loan kaise le ये सवाल बहुत बड़ा हो जाता है एक किसान के लिए. क्यूंकि बहुत बार किसान को अपने खेत में कुछ पैदावार करने के लिए लोन की जरूरत पड़ जाती है.
अब वो लोन चाहे वो टूबवैल लगवाने के लिए लेना हो, बीज खरीदने के लिए, कीटनाशक खरीदने के लिए, या फिर ट्रैक्टर खरीदने के लिए.
ऐसी कई सारी जरूरते होती है एक किसान के सामने जिसकी वजह से उसको जमीन पर लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है. इस [पोस्ट को पढ़ने के बाद हमारे किसान भाइयो को ये नहीं सोचना पड़ेगा के Kheti Ki jamin par loan kaise milega.
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के खेती की जमीन पर लोन कैसे ले ( कृषि भूमि पर लोन कैसे ले सकते हैं) कृषि लोन क्या होता है, जमीन पर लोन लेने का क्या प्रोसेस है, खेती की जमीन पर कितना लोन मिलता है, खेती की जमीन पर लोन लेने पर कितना ब्याज कितना देना होता है, खेती की जमीन पर लोन कितने समय के लिए मिलता है, Kheti Ki jamin par loan लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, खेती पर लोन के लिए आवेदन कैसे करे,
इन सभी को जानने से पहले जानते है कृषि लोन क्या है?
कृषि लोन क्या है? Kheti Ki jamin par loan kaise Le?
दोस्तों जैसे की हम अपने घर पर होम लोन लेते है, बच्चो की पढाई के लिए एजुकेशन लोन लेते है, पर्सनल लोन लेते है, कार लोन लेते है, उसी तरह हम खेती की जमीन पर भी लोन ले सकते है (Kheti Ki jamin par loan).
खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए आपका किसान होना जरूरी है और आपके पास खेती की जमीन होनी जरूरी है. खेती की जमीन पर लोन आपको थोड़ा आसानी से मिल जाता है. और लोन के मुकाबले। और खेती की जमीन पर लोन का ब्याज भी कम देना होता है.
खेती की जमीन पर लोन ( कृषि भूमि पर लोन ) लेने के लिए आपको अपनी कृषि भूमि को बैंक के पास गिरवी रखना होता है, और फिर बैंक आपकी जमीन की वैल्यू के हिसाब से आपको लोन देता है.
इसको भी पढ़े – 5,000 रुपए से लेकर 1 लाख तक लोन घर बैठे कैसे ले?
खेती की जमीन पर कितना लोन मिलेगा? Kheti ki jameen par kitna loan milta hai?
खेती की जमीन पर लोन आपको आपकी जमीन के अनुसार मिलेगा। जितनी आपके पास जमीन होगी उतना ही आपको लोन मिलता है.
किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले हमे ये जरूर जान लेना चाहिए के वो बैंक हमे हमारी जमीन पर अधिकतम कितना लोन देगा।
क्यूंकि कई बार होता है के हमे पैसो की ज्यादा जरूरत होती है पर लोन हमे कम मिलता है. इसीलिए ये ही अच्छा है के पहले ही बैंक से पूछ ले के कितना लोन मिल सकता है.
दोस्तों कृषि भूमि पर लोन काफी ज्यादा मिलता है क्यूंकि बैंको को भी पता है भूमि का रेट आज के टाइम कितना ज्यादा है, और जब आप अपनी भूमि किसी बैंक के पास गिरवी रख देते हो तो बैंक को भी टेंशन नहीं रहती अपने पैसो की. क्यूंकि समय के साथ भूमि का रेट भी बढ़ता जाता है.
अगर बात करे के कृषि की जमीन पर कितना लोन मिलता है तो उसका जवाब है 80-90% तक आपको लोन आराम से मिल जाता है आपकी Kheti Ki Zameen Par Loan.
खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए क्या जरूरी है?
Kheti Ki Zameen Par Loan लेने के लिए आपके पास पूरे कागजात होने चाइये जिस जमीन पर आपको लोन लेना है.
Kheti Ki Zameen Par Loan देने से पहले बैंक चेक करता है के आपकी जमीन पर या आपको लोन मिल भी पाएगा या नहीं।
आप जिस खेती की जमीन पर लोन के लिए आवेदन कर रहे है उस जमीन पर पहले से ही कोई लोन तो नहीं है.
खेती की जमीन पर लिया हुआ लोन केवल खेती के कामो के लिए ही लिया जा सकता है.
आप आपकी खेती की जमीन में कोई और भी साझेदार है तो Kheti Ki Zameen Par Loan लेने के लिए उनके sign भी होंगे।
कृषि भूमि पर लोन लेने के लिए आपको कोई भी टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है.
लोन लेने के लिए आपकी उम्र 24 से 65 वर्ष के बिच होनी चाइये। पर ऐसे भी कुछ बैंक्स है जो 18 वर्ष की आयु वाले को भी लोन दे देते है.
खेती की जमीन पर लोन कितने ब्याज पर मिलता है? Kheti Ki Jamin Par loan kitne byaj par milega?
दोस्तों हम कोई भी लोन ले रहे हो और कही से भी कैसा भी लोन ले चाहे वो बैंक से ले या कोई पर्सनल लोन एप्प के द्वारा ले. हमे लोन लेने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है के हम जहा से लोन ले रहे है वो हमे लोन कितने ब्याज पर देगा।
दोस्तों आपको कृषि भूमि पर लोन बहुत की कम ब्याज पर मिलता है.
पर हर बैंक का ब्याज दर अलग अलग है. अगर बात करे के लगभग कितना ब्याज होता है बैंको का तो वो 7% से लेकर 14% तक होता है.
वो बैंक के ऊपर है जहा से आप लोन ले रहे है.
इसी लिए लोन लेने से पहले बैंक से ब्याज दर जरूर पूछे।
साथ ही दोस्तों में ये भी बताऊंगा चाहूंगा के ब्याज के साथ ही लोन लेने से पहले कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लगती है.
जो 0.50% लोन की अमाउंट का या 3,000 रुपए, जो भी ज्यादा हो.
इसको भी पढ़े – आधार कार्ड से लोन कैसे ले
खेती की जमीन पर लोन कितने समय के लिए मिलता है? Kheti Ki Jamin Par Loan Lene Ka time
अगर बात करे के खेती की जमीन पर लोन कितने समय के लिए मिलता है तो उसका जवाब है 20 साल तक के लिए. पर वो आपके ऊपर भी होता है के आप कितने समय के लिए लेने चाहते है.
बैंक को खेती की जमीन पर लोन देने के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ता, क्यंकि बैंक के पास आपकी जो जमीन होती है उसकी वैल्यू काफी ज्यादा होती है.
खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
जैसे की आपको कोई भी कैसे भी लोन लेने के लिए दस्तावेजों की अव्यश्कता होती है, ठीक उसी तरह आपको खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए भी कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है.
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एड्रेस प्रूफ
- जमीन की रजिस्ट्री के काग़ज़
- लोन लेने के लिए फॉर्म ( जो बैंक देगा आपको )
- Cancelled Check
- आखिरी 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
इसको भी पढ़े – जमीन पर लोन है या नहीं कैसे पता लगाएं
खेती पर लोन लेने से पहले आपको ये जानना जरूरी है?
- कृषि की भूमि पर लोन लेने से पहले आपको ये ध्यान जरूर रखना चाइये के इस लोन को आप सिर्फ कृषि के कार्यो में ही इस्तेमाल कर सकते है.
- आप इस पैसे से कोई बिज़नेस नहीं कर सकते है.
- हर बैंक के अपने अलग अलग नियम है. तो जमीन पर लोन लेने से पहले आपको साडी बातो का और नियमो को ध्यान रखना होगा।
कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन कैसे ले? | Loan For Agricultural Land
अगर आप कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन लेना चाहते है तो देश का सबसे बड़ा बैंक जो की भारतीय स्टेट बैंक है वो खेती करने के लिए और कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन देता है।
अगर आप खेती करना चाहता है और आपके पास जमीन नहीं है तो आप भी एसबीआई की लैंड परचेज स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और इस स्कीम के जरिये लोन ले सकते है।
कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन आपको काफी सरे बैंक देते है आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते है उससे ले सकते है, बस आपको लोन लेने से पहले बैंक से ब्याज और कितने समय के लिए लोन मिलता है ये पता करना है।
खेती की जमीन पर लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे? (Kheti Ki Zameen Par Online Loan Apply Kaise Kare)
- सबसे आपको बैंक जाना है जहा से आपको लोन लेना है.
- फिर एक दुबारा बैंक के अधिकारी से लोन पर ब्याज, अवधि, लोन की राशि के बारे में पता कर लेना है.
- फिर वहाँ के किसी बैंक अधिकारी से खेती की जमीन पर लोन लेने वाला फॉर्म लेना है.
- अगर आप सभी चीजों से सहमत है तो लोन का फॉर्म भरना है.
- अब जो भी दस्तावेज बैंक ने मांगे उनको फॉर्म के साथ संलंग्न करना है.
- अब आप फॉर्म को बैंक में जाकर जमा कर दे.
- फिर आपके लोन की एप्लीकेशन पर बैंक अपना काम करेगा, और देखेगा आपको लोन मिल पाएगा या नहीं।
- मिलेगा तो कितना लोन मिलेगा।
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको बता दिया जायगा के लोन मिलने में कितना समय लगेगा।
- अगर सब सही रहा तो कुछ ही दिनों में लोन के पैसे आपके बैंक खाते में आ जायँगे।
निष्कर्ष
मेरे किसान भाइयो जमीन पर लोन कैसे ले ये पोस्ट को लिखने से पहले मैंने बहुत सारी रिसर्च करी और आपके लिए इस पोस्ट में सब बातो को लिखने की कोशिश करी. जिससे आपको आपकी कृषि भूमि पर लोन लेने में कोई दिक्कत न हो. और आपको अच्छे से समझ आ जाये के Kheti Ki Zameen Par Loan kaise le.
अगर कोई भी चीज मुझसे छूट गयी हो तो मुझे कमेंट में बताये मैं आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करूँगा।
इसको भी पढ़े – Google Pay से लोन कैसे ले ?
Jamin Par Loan Kaise Le से जुड़े कुछ सवाल (FAQs)
खेती की ज़मीन पर लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाइये?
खेती के ज़मीन पर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 24 से 65 वर्ष के बिच होनी चाइये
खेती की ज़मीन पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?
खेती की ज़मीन पर लोन अधिकतम 20 साल के लिए मिलता है.
खेती की ज़मीन के लोन पर कितना ब्याज होता है?
खेती की ज़मीन के लोन पर 7% से लेकर 14% तक ब्याज होता है.
mere pass bhi kheti ki zameen hai . kya mujhe bhi loan milega
ji ha, aap post me bataye gye tarike ko apnaiye
Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well-written article.
I’ll make sure to bookmark it and return to read more of your useful info.
Thanks for the post. I’ll definitely come back.
Thank you
Thanks very interesting blog! loan ki acchi jankari di apne.
Shukriya
Kafi accha likha apne. Loan ke baare me sab samjh aya mujhe.
Hey, Thank you very much.