Term Loan Kya Hai In Hindi – टर्म लोन क्या है ?

Term Loan kya hai in Hindiǀ – Business करने के लिए कारोबारी कई तरह के Loan लेते है।  अलग अलग तरह के बिज़नस Loan लेने के लिए हम बैंक में जाते है। कोई भी Businessman हो, उसको अपना  व्यवसाय बढाने के लिए Loan की जरूरत होती ही है। Term Loan भी उन्ही में से एक है और यह उधमियों की उन्ही जरूरतों को पूरा करता है। 

Term का मतलब होता है अवधि या शर्त। इस तरह के Loan में उद्यमी अपनी जरूरत के हिसाब से कम और ज्यादा अवधि के लिए Loan लेते है। Loan लेते समय हमे जो सबसे ज्यादा डराती है वो है Loan पर लगने वाली ब्याज दर और Loan को वापस चुकाने की अवधि। लेकिन अगर हम कोई भी लोन लेने से पहले ब्याज दर और अवधि के बारे में सही से जांच पड़ताल कर लें तो हमे फिर डरने की कोई जरूरत नहीं रह जाती है.

आगे हम हमारे इस लेख में आपको Term Loan Kya hai in Hindi के बारे में ही बताने जा रहे है। 

इसको भी पढ़े –

5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें

बिना ब्याज लोन कैसे ले

Term Loan क्या होता है? Term Loan kya hai in hindi

Term Loan को समझने से पहले यह समझना यह जरुरी है की Term का मतलब क्या होता है। Term का मतलब होता है अवधि या शर्त। यानी Term Loan उस तरह का Loan होता है जिसमे यह होता है की Loan लेने वाले व्यक्ति को एक निश्चित समय के लिए Loan दिया जाता है और Loan धारक को वो Loan वापस उसी समय अवधि में चुकाना होता है। तो ये अवधि भी हुआ और शर्त भी हुआ.

Term Loan का मतलब होता है जिसमे बैंक या वित्तीय संस्थान हमे एक निश्चित समय के लिए Loan देती है जैसे 1 साल, 5 साल या 10 साल। एक नियमित समय के लिए लिया जाने वाला Loan टर्म Loan होता है। 

Term Loan की एक सबसे खात बात तो यह है की इसमें Loan की किश्त पहले 1 साल तक तो चुकानी ही पड़ती है। Term Loan मुख्य रूप से मशीन, भूमि, या किसी तरह के कमर्शियल वाहन पर ही दिया जाता है। इसके अलावा बिल्डिंग बनाने के लिए भी इस तरह के Loan बैंक द्वारा दिए जाते है। 

इसको भी पढ़े –

Money View पर्सनल लोन कैसे लें

Term Loan को कितने भागों में बांटा जाता है ?

Term Loan को मुख्य रूप से 2 भागों में बांटा जाता है। Term Loan के यह दो भाग इस प्रकार से है – 

Secure Loan ( सुरक्षित लोन )

सुरक्षित Loan का मतलब होता है एक ऐसा Loan जिस Loan को लेने के बदले में हमे बैंक या वित्तीय संस्थान में कुछ गारंटी के तौर पर रखना होता है। Term Loan को लेने बदले में भी हमे कुछ न कुछ गारंटी के तौर पर रखना होता है वो सुरक्षित Loan कहलाता है। 

अगर भूमि या मशीन पर Loan ले रहे है तो वो Loan सुरक्षित कहलाता है। क्योंकि जब तक कों चुकता नही हो जाता तब तक उस गाडी और उस जमीन पर पूरा हक बैंक और वित्तीय संस्थान का होता है। 

Unsecured Loan ( असुरक्षित लोन )

Loan की श्रेणी में यह एक दूसरे प्रकार का Loan होता है। असुरक्षित Loan वह होता है जिस Loan को लेने के बदले में हमे किसी भी तरह की कोई गारंटी नही देनी होती है और ना किसी चीज़ को गिरवी के तौर पर रखना होता है। 

कई बैंक ऐसी भी है जो Term Loan बिना किसी गारंटी के देती है. उस Loan के बदले में कोई गारंटी नही लेता है। ऐसे Loan को ही असुरक्षित Loan यानी Unsecured Loan के नाम से जाना जाता है। 

Term Loan के प्रकार – Types of Term Loan in hindi

Term Loan कितने प्रकार के होते है उसके बारे में भी जानना जरुर है.

Term Loan मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है। यह सभी तीन प्रकार इस प्रकार है – 

अल्प अवधि – Short Term Loan

इस Loan में वो Loan आते है जो काफी कम समय के लिए Loan देते है। इस तरह के Loan की अवधि 12 से 18 महीने की होती है। इस Loan की समय अवधि के दौरान ही पूरा Loan ब्याज सहित वापस चुकाना होता है। 

मध्य अवधि – Intermediate Term Loan

Term Loan का यह दूर प्रकार है जिसमे Loan की अवधि थोड़ी बढ़ा दी जाती है। इस Loan की अवधि तक़रीबन 36 माह से 60 माह तक की होती है यानी 3 साल से 5 साल तक की अवधि होती है। 

दीर्घ अवधि – Long Term loan

दीर्घ टर्म Loan में Loan की अवधि  मध्य अवधि से भी अधिक होती है।  इस प्रकार के Loan की अवधि 60 माह से अधिक होती है। जो की अधिकतम 10 साल तक और कुछ अन्य स्तिथि में यह 30 साल तक की हो सकती है। 

Term Loan किसे दिया जाता है ?

Term Loan सामान्य तौर पर उन लोगो को दिया जाता है जो व्यवसाय करते है। इसके अलावा यह लोन कारीगर, मैन्यूफैक्चरर, व्यापारी, रीटेल विक्रेता, व्यक्ति, नौकरीपेशा, स्टार्टअप्स, स्वरोज़गार, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म, NGO, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, सहकारी समितियां, छोटे व्यवसाय के मालिकों, उद्यमियों, सोल प्रोप्राइटरशिप, माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज़ (MSME) इत्यादि को भी दिया जाता है।

इसको भी पढ़े –

Kissht App Se Loan Kaise Le

Term Loan के लिए योग्यता – Eligibility to avail Term Loan in hindi

Term Loan लेने के लिए आवेदक के पास यह निम्न योग्यता होनी चाहिए – 

  • आवेदन की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए। 
  • लोन लेने वाला भारत का मूल निवासी होना चाहिए 
  • ही साथ उसका सिबिल स्कोर भी कम से कम 750 होना चाहिए। 

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

Term Loan लेने हेतु दस्तावेज

Term Loan लेने हेतु आवेदक के पास यह सभी निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है – 

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • बिज़नस प्लान या पहले से बिज़नस है तो उसकी जानकारी 
  • आवेदन प्रप्रत्र
  • पहचान पत्र 
  • बिज़नस प्रूफ और 
  • आय के स्त्रोत के लिए लास्ट 6 माह का बैंक का स्टेटमेंट 

इसको आप टर्म लोन के बारे में समझ सकते थे। 

निष्कर्ष 

आज के पोस्ट में हमने जाना के Term Loan Kya Hai In Hindi. टर्म लोन कितने प्रकार के होते हैं. टर्म लोन लेने के लिए कौन कौनसे से दस्तावेजों की जरूरत होती है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Read Also –

किसी भी बैंक की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Leave a Comment