Yono SBI Loan Kaise Le – हम सभी लोगों को कभी ना कभी पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है जिस वजह से हम अपने आसपास के लोगों या दोस्तों से भी सहायता लेते हैं। कई बार तो हमें इतने ज्यादा पैसे की जरूरत भी पड़ जाती है कि हमें बैंक से लोन लेना पड़ता है परंतु बैंक से Loan लेने के लिए हमें काफी ज्यादा चक्कर काटने पड़ते हैं।
यहां तक की बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया में 15 से 20 दिन भी लग जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति को तुरंत ही पैसों की जरूरत है तो वह बैंक से सहायता भी नहीं मांग पाता था। इसी समस्या को देखते हुए State Bank of India के द्वारा अपनी एक New Application Launch की गई थी जिसका नाम YONO SBI Application हैं।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक अकाउंट से जुड़े कई के कार्य करने के साथ-साथ लोन भी आसानी से लिया जा सकता हैं। यदि आपके मन में यह सवाल है कि Yono Sbi Loan Kaise Le तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा जिसके बाद आप आसानी से लोन ले सकेंगे।
अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये
Yono SBI Personal Loan क्या हैं?
State Bank of India के द्वारा अपनी इस एप्लीकेशन को लोगों की कई प्रकार की समस्याएं हल करने के लिए लांच किया गया हैं। यदि कोई भी व्यक्ति पैसे की तंगी से जूझ रहा है या फिर उसे अचानक से ही कभी भी पैसों की जरूरत पड़ जाती हैं, तो वह इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से 15,00000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
• SBI Yono App के माध्यम से ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान किया जाता है जिस वजह से ग्राहक आसानी से उस लोन को चुका पाते हैं। SBI Yono App की सबसे अच्छी खास बात तो यह है कि इसके माध्यम से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा सरल हैं। इसलिए जो व्यक्ति कम पढ़े लिखे हैं तो वह भी इस एप्लीकेशन का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
Benefits of Yono SBI Application
•Yono SBI Application का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि, आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे 15,00,000 रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
•यदि आप Eligible है तो बहुत ही कम समय में आपके बैंक खाते में लोन की Money Transfer कर दी जाती हैं। अब से पहले लोगों को बैंक से लोन लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। परंतु Yono SBI App के माध्यम से चुटकियों में लोन लिया जा सकता हैं।
•Yono SBI App के माध्यम से आपको जो भी लोन की राशि प्राप्त होगी, तो उस पर आपको केवल 9.60 % का ही वार्षिक ब्याज देना होगा यह ब्याज दर भी अन्य बैंकों की अपेक्षा काफी ज्यादा कम हैं।
•Yono SBI App के माध्यम से मिलने वाले लोन को वापस चुकाने के लिए आपको 5 वर्षों का समय दिया जाता हैं।
•यदि आप Offline Mode से लोन लेते हैं तो आपको Processing Fee काफी ज्यादा देनी पड़ती हैं। परंतु Yono SBI Application के माध्यम से लोन लेने पर आपको Processing Fee भी केवल 2% ही देनी होगी।
अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें
Eligibility For Yono SBI Loan
•यदि आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए Yono Sbi Loan Eligibility के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है जैसे कि – SBI Yono App के माध्यम से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
•SBI Yono App के जरिए Loan लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।
•आपके पास एसबीआई करंट या SBI Saving Account होना जरूरी है तभी आप SBI Yono App के माध्यम से लोन ले सकेंगे।
•यदि आपने पहले कभी भी किसी बैंक से लोन लिया है और उस लोन को समय पर नहीं चुकाया हैं, तो आपको Yono SBI App के माध्यम से लोन नहीं मिल सकेगा। क्योंकि इस एप्लीकेशन के माध्यम से केवल उन्हीं लोगों को लोन दिया जाता है जिनका सिविल स्कोर और अच्छा होता हैं।
•Yono SBI App के जरिए केवल उन्हीं ग्राहकों को लोन दिया जाता हैं, जो कि अपने बैंक खाते के प्रकार के अनुसार खाते में आवश्यक राशि बनाए रखते हैं।
•इसके अतिरिक्त आप Eligibility Criteria के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS में PAPL ( Space ) Last Four Digits of SBI Account Number लिखकर 567676 पर भेज सकते हैं।
अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें
Important Documents For Yono Sbi Loan
SBI Yono App के माध्यम से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी हैं। यह सभी दस्तावेज एप्लीकेशन के माध्यम से ही Upload किए जाते हैं जैसे कि –
•आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
•पैन कार्ड
•राशन कार्ड, फैमिली आईडी, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, बिजली का बिल
•पासपोर्ट साइज फोटो
•आपकी Salary Slip
अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए
Yono SBI Loan Kaise Le
•यदि आप Yono Sbi Loan लेना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास Yono SBI Application होनी जरूरी हैं। यदि आपके पास एप्लीकेशन नहीं है तो आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
•एप्लीकेशन डाउनलोड करने के पश्चात आपको अपने Registered Mobile Number से Sign Up करना होगा और इसमें अपनी Profile बना लेने हैं।
•अब आपको Yono Sbi App में Pre Approved Loan Offer के साथ अपनी लोन का चुनाव कर लेना है और उसके पश्चात आपको Loan Duration का चुनाव करना होगा।
•अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे OTP Box में दर्ज करने के पश्चात Submit कर देना हैं। इसके पश्चात आपको पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होगी जैसे कि पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर आदि।
•अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको दिख जाएगा कि आप Yono Sbi Loan के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं।
•यदि आपके Loan को मंजूरी मिल जाती है तो इसके पश्चात आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना हैं। जैसे ही आपके लोन को स्वीकृति मिल जाएगी तो तुरंत ही आपकी बैंक खाते में भी पैसे डाल दिए जाएंगे।
Yono Sbi Loan से संबंधित टोल फ्री नंबर
•जब आप Yono Sbi Loan के आवेदन दे देंगे तो उसके पश्चात यदि आप कोई भी सहायता चाहते हैं, तो उसके लिए आप Toll Free Number पर भी कॉल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800 11 2211 और 1800 425 3800 हैं।
•इसके अतिरिक्त यदि आप Customer Care Team से संपर्क करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप अपने Registered Mobile Number से 08026599990 पर भी कॉल कर सकते हैं।
अन्य पढ़े – 12th Ki Marksheet Par Loan
निष्कर्ष
आज के पोस्ट में हमने जाना के Yono SBI Loan Kaise Le. Yono SBI से लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए होता है. और Yono SBI से कितना लोन मिलता है.
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.