Union Bank Of India Balance Check Kaise Kare | यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करे

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करे. दोस्तों अगर आपका खाता Union Bank Of India में है तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाइये क्यंकि हम इस पोस्ट में Union Bank Of India Balance Check Kaise Kare. 

इस इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे के यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर क्या है, साथ ही जानेंगे के SMS वाला यूनियन बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है और Message वाला यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस चेक करने के ये दो तरीके है, हम आपको दोनों ही तरीके बतायंगे जिससे आप अपने फ़ोन से बिना बैंक जाये अपना यूनियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते है. 

आजकल जब सब ऑनलाइन हो गया है तो बैंक से जुड़े काम भी हम ऑनलाइन ही करने लगे है जैसे पैसे ट्रांसफर करना, अकाउंट में इनफार्मेशन बदलना, चेक बुक मंगवाना, लोन लेना, या UBI बैंक बैलेंस चेक करना ही क्यों ना हो. आप सब कुछ ऑनलाइन कर सकते है, आप चाहे तो सालों तक बिना बैंक जाये अपने सरे काम ऑनलाइन ही कर सकते है. अगर आप बैलेंस जानना चाहते है के आपके खाते में बैलेंस कितने है तो यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर फॉर बैलेंस इन्क्वारी से जान सकते है.

आजकल शहरों के साथ साथ गांव के भी लोग ऑनलाइन ही बैलेंस चेक कर लेते है. इससे हमारा कितना समय और पैसा बच जाता है. आगे जानते है के union bank of india बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है.

Union Bank Of Indiaदेश का बहुत पुराना बैंक है जो 11 नवंबर 1919 को बना था, इसका मुख्यालय मुंबई में है. आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के मर्जर के बाद यूनियन बैंक देश का पांचवा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बन गया है. जिसकी पुरे भारत में 9500 से ज्यादा शाखाये और 13500 से ज्यादा ATM है।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) अपने खाताधारको के लिए कई तरह की सुविधाये प्रदान करता है जैसे की Net Banking, Mobile Banking, SMS Banking, Missed Call Banking, ATM, mPassbook और UPI, Credit card.

काफी लोग तो आज के समय में Net Banking या UPI की मदत से बैलेंस चेक कर लेते है पर कुछ लोग है जो ये सब नहीं चलता पाते या फिर कई बार होता है के इंटरनेट के न चलने से हम Net Banking या UPI नहीं चला पाते। तो ऐसे समय में Miss Call से Bank Account Balance जानना ही सबसे आसान तरीका होता है।

किसी भी बैंक का आपको बैलेंस चेक क्यों ना करना हो, अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल या मैसेज करना है, जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो, क्यूंकि किसी भी और नंबर से मिस कॉल करने से बैंक की तरफ से आपके पास कोई बैलेंस का मैसेज नहीं आएगा।

अगर आपका नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आपको बैंक में जकर एक फॉर्म भरना होगा और आपका नंबर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर हो जायगा।

Union Bank Of India Balance Check Kaise Kare

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में अपना नंबर बैंक में रजिस्टर कराने के बाद आपको अपने फ़ोन से या तो मिस कॉल करनी होगी या SMS करना होगा। फिर आपके पास बैंक की तरफ से एक SMS आएगा जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा होगा।

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है? UBI Balance Enquiry number

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के खाताधारक इस नंबर 09223008586 पर मिस्ड कॉल देकर मुफ्त में अपने मोबाइल पर अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Union Bank Of India Balance Enquiry Missed Call Number -- 09223008586 

Union Bank Of India Balance Enquiry मिस कॉल से कैसे चेक करे?

मिस कॉल से UBI बैलेंस चेक करने के लिए आपको इस दिए गए नंबर पर कॉल करनी होगी, कॉल करते ही आपको एक रिंग सुनाई देगी जो खुद ही कट (डिसकनेक्ट) जायगी एक रिंग बजने के बाद. उसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके खाते में कितनी रकम है उसकी जानकारी लिखी होगी।

Popular posts –

Indialends Personal Loan Kaise Le

Dhani One Freedom Card Kya Hai

Union Bank Of India Balance Enquiry SMS से कैसे चेक करे?

SMS से ubi balance enquiry करना चाहते है तो आपको 09223008586 इस नंबर पर SMS करना होगा। 

SMS कैसे करे – 

  • SMS से UBI का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में जाये।
  • फिर SMS में जाये।
  • अब मैसेज में <UBAL> टाइप करे. 
  • अब इस message को इस नंबर 09223008486 पर भेजें।

आप बैलेंस चेक करने के साथ ही मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते है.

  • इसके लिए आप मैसेज में जाकर <UMNS> टाइप करें और इसे इस नंबर 09223008486 पर भेजें।
Union Bank of India Balance Check SMS Number - 09223008486
Union Bank of India Mini Statement Check SMS Number - 09223008486 

साथ ही अगर आपको यूनियन बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर से जुडी किसी भी तरह की समस्या आती है यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने में तो आप तो यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कस्टमर केयर पर भी बात कर सकते है, वो आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Union Bank of India Customer Care Toll-Free Number - 1800 22 2244

Union Bank of India में मोबाइल नंबर रेगिस्ट्रशन के कितने पैसे कटते है?

अगर आपको UBI यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करना है तो आपको कोई भी पैसा नहीं देना होता, पर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने पर बैंक sms सर्विस के पैसे लेता है. इस सुविधा का हर 4 महीनो में आपके अकाउंट से 15 रुपये काटता है। मतलब 60 रुपए पुरे साल में. 

Read Also –

जमीन पर लोन है या नहीं कैसे पता लगाएं

जमीन पर लोन कैसे ले

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है union bank ka balance kaise check karen.

Union Bank Of India Balance Check Kaise Kare अगर आपको इसमें कोई भी परेशानी आ रही हो तो आप बैंक के toll free नंबर पर कॉल कर सकते है, या फिर आप निचे कमेंट में भी पूछ सकते है. 

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर हमने आपको ऊपर जो दिया है उसपर आप SMS भेज के घर बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.

Union Bank Of India Balance Check In Hindi से जुड़े FAQs

Q. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करे?

Ans. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 09223008486 पर sms करे.

Q. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?

Ans. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर 09223008486 ये है।

Q. क्या यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में sms से बैलेंस चेक में पैसे कटते है?

Ans. नहीं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में sms से बैलेंस चेक में कोई पैसे नहीं कटते है.

Q. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया Customer Care Toll-Free Number क्या है?

Ans. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया Customer Care Toll-Free Number 1800 22 2244

Leave a Comment