बीपीएल कार्ड से लोन कैसे ले? BPL Card Se Loan Kaise Le

लोन हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है। अगर हमारी कमाई और हमारी आमदनी हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती है तो हमे लोन लेना पड़ता है। हम जब भी लोन लेते है तो हमे कुछ जरूरी जानकारी का पता होना चाहिए की हम किस तरह से लोन ले सकते है और किस आधार पर लोन ले सकते है। 

बदलती तकनीकी के साथ ही बदलते लोन के तरीके को लेकर कई सारे सवाल होते है। क्या हम बीपील कार्ड से लोन ले सकते है ? या हमारे मन में यह भी सवाल रहता है की हम BPL Card se loan kaise le? अगर आप भी ऐसे सवालों का जवाब ढूंढ रहे है तो यह लेख आपके लिए ही है। आईये इन सभी के बारे में जानने का प्रयास करते है। 

इसको भी पढ़े – जानें 50000 Ka Loan Kaise Le घर बैठे

बीपीएल कार्ड से लोन कैसे ले? BPL Card se loan kaise le

बीपीएल कार्ड की मदद से हम 10 लाख तक का लोन ले सकते है और वो भी बेहद ही आसान तरीकों से। देश में ज्यादातर जनता अपना जीवन गरीबी रेखा के नीचे गुजारते है। देश में गरीबी का स्तर काफी ज्यादा है। ऐसे में बीपीएल यानी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करना और इससे जुड़े कार्ड की मदद से सरकारी लोन लिया जाता है ताकि वो उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और जिनके पास खुद का मकान नही है वो खुद का मकान बनवा सकते है। 

बीपीएल का लोन किन कामो के लिए लिया जा सकता है ?

जैसा की नाम से ही पता चलता है की बीपीएल कार्डधारकों को ही दिया जाता है। इस तरह की लोन सुविधा से किस तरह के लोन ले सकते है वो इस प्रकार है। 

बच्चों की पढाई के लिए – अगर कोई परिवार बच्चो की पढाई के लिए लोन लेना चाहते है तो वो इस कार्ड की योजना से आसानी से लोन ले सकते है। लोन की इस योजना में बैंक शिक्षा पर लोन भी देने की सुविधा देती है। 

बेटी की शादी के लिए – अगर कोई परिवार गरीब है और उसको अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लेने की जरूरत है तो वो इस बीपीएल कार्ड की मदद से लोन ले सकते है और अपनी बेटियों की शादी धूम धाम से कर सकते है। 

रोजगार लोन – इसके अलावा बीपीएल कार्ड की मदद से रोजगार पर लोन देने की सुविधा भी जाती है। इस लोन की सुविधा की मदद से नया बिज़नस शुरु करने के लिए भी लोन की सुविधा दी जाती है। इतना ही नही इन पैसों को वापस चुकाने का समय भी ज्यादा मिलता है। 

घर के लिए – बीपीएल कार्ड की मदद से घर की खरीदी के लिए और घर के लिए जमीन खरीदने के लिए भी लोन की सुविधा दी जाती है। इस लोन की सुविधा से यह लोन भी दिया जाता है। इस तरह से आप घर बनाने के लिए या घर बनाने की जमीन खरीदने के लिए भी लोन ले सकते है। 

इसके अलावा और भी कई सामान्य कार्य है जिनके लिए बीपीएल कार्ड से लोन ले सकते है। इस लोन की सुविधा जरुरतमंदो को दी जाती है जिनको इसकी जरूरत है।

इसको भी पढ़े – अब FD पर मिलेगा Credit Card

बीपीएल कार्ड से लोन हेतु जरुरी दस्तावेज

बीपीएल कार्ड की मदद से लोन लेने के लिए यह कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। इन सभी दस्तावेजो के बिना लोन बैंक द्वारा लोन की सुविधा मुहैया कराना मुश्किल होता है। इन सभी दस्तावेजों का होना जरुरी है – 

  • राशन कार्ड – जो भी बीपीएल कार्ड धारक इस कार्ड की मदद से लोन लेना चाहते है तो उसको अपना राशन कार्ड लोन के फॉर्म के साथ जमा करवाना होता है। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना जरुरी है। 
  • आधार कार्ड – किसी भी बैंक से कोई सा भी लोन लेना चाहते है तो उसके लिए लोन लेने वाले का आधार कार्ड जरुरी होता है। उसी तरह से इस लोन के लिए भी आधार कार्ड जरुरी है।
  • बीपीएल कार्ड – बीपीएल कार्ड योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक के पास बीपीएल कार्ड धारक के पास खुद का बीपीएल कार्ड होना जरुरी है। बीपीएल कार्ड परिवार के मुख्यिया के नाम का होना चाहिए। 
  • अन्य पहचान पत्र – इसके अलावा लोन देने वाली संस्थान या बैंक यह any तरह के दस्तावेज भी मांग सकती है। 

इसके अलावा बैंक द्वारा कुछ शपथ भी माँगा जा सकता है जैसे की आप वास्तव में इस श्रेणी में आते है या जो भी जानकारी आपने बैंक लोन के लिए दी है वो सही है इत्यादि। 

इसको भी पढ़े – 5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें

BPL Card Loan Interest rate- बीपीएल कार्ड पर लोन का ब्याज दर 

बीपीएल कार्ड पर लोन का ब्याज दर प्रति वर्ष 8.75% लगता है अगर आप 50,000 रुपये तक  हैं. और अगर आप  50,000 से ऊपर के लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो प्रति वर्ष 9% ब्याज दर लगता है।

बीपील कार्ड पर लोन लेने हेतु पात्रता

बीपीएल कार्ड से लोन लेने के लिए इन पात्रताओं का होना जरुरी है। यह सभी वो जरुरी पात्रताएं है – 

  • लोन लेने वाला आवेदक भारत का मूल निवासी होना जरुरी है।
  • लोन लेने वाले आवेदक के पास मूल बीपीएल कार्ड होना जरुरी है। 
  • इसके अलावा आवेदक के पास राशन कार्ड का होना जरुरी है। 
  • इसके अलावा किसी भी तरह का लोन नही लिया हुआ होना चाहिए। 

इसको भी पढ़े – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले

बीपीएल कार्ड से लोन हेतु कैसे आवेदन करे? – BPL Card Par loan Kaise le?

बीपीएल कार्ड से लोन लेने के लिए किसी भी तरह के ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नही है। जिस भी बैंक से आवेदक लोन लेना चाहता है उसको केवल उस बैंक में जाकर इस लोन के बारे में जानकारी लेनी होती है की वो बैंक से यह लोन देती है या नही, अगर देती है तो उसका क्या प्रोसेस है इत्यादि के बारे में। 

इस लोन के लिए बैंक से ऑफलाइन लोन का फॉर्म लेना होता है। इसके बाद उस फॉर्म को सही से भरना होता है उर उसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है। इस फॉर्म के साथ दस्तावेज लगाने के बाद इस फॉर्म पर अपना एक लेटेस्ट फोटो लगाना होता है। 

उसके बाद उस फॉर्म को आपको बैंक में जमा करवाना होता है। जैसे ही आपका फॉर्म आप बैंक में जमा करवा देते है तो उसके बाद बैंक उस फॉर्म की जाँच करती है। अगर आपका फॉर्म सही पाया जाता है तो आपको लोन दे दिया जाता है अन्यथा आपका लोन का फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है। 

इसको भी पढ़े – लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के बीपीएल कार्ड से लोन कैसे ले (BPL Card se loan kaise le) और साथ ही बी पी ल कार्ड से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं. 

BPL Card se loan kaise le से जुड़े FAQs

Q बीपीएल कार्ड पर कितना लोन मिलता है?

Ans. बीपीएल कार्ड पर आपको 2 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

Q बीपीएल कार्ड पर लोन के लिए ब्याज दर कितनी है?

Ans. बीपीएल कार्ड पर लोन के लिए ब्याज दर 8.75 % से लेकर 9 % है।

Leave a Comment