केंद्र सरकार द्वारा Viklang Loan Yojana की शुरुआत की गई है। जिसके जरिए शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को loan की सुविधा दी जाएगी। ताकि Disabled Person भी अपने सपनों को साकार कर सकें। क्योंकि कई बार विकलांग व्यक्ति आसानी से लोन नहीं ले पाते हैं।
जिस वजह से वह अपने देखे गए सपनों को पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब विकलांगों के लिए अलग से Loan की सुविधा दी गई है। जिससे अब उनको Department के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही आसानी से लोन भी मिल जाएगा।इस योजना को प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना भी कहा जाता है।
आइये विकलांग रोजगार लोन योजना से सम्बंधित उदेश्य, लाभ, योग्यता तथा आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से Post के माध्यम से देखते है।
Viklang Loan Yojana क्या है?
विकलांग लोन योजना, विकलांगों के लिए चलाई गई, एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके जरिए विकलांगों को Priority देते हुए लोन दिया जाता है। viklang ke liye sarkari yojana में विकलांगों को छात्रवृत्ति के साथ-साथ स्वरोजगार, Higher Education के अध्ययन हेतु, उद्यमी बनने हेतु इत्यादि के लिए अन्य लोन भी दिए जाते हैं।
Viklang Loan Yojana के जरिए केंद्र सरकार विकलांगों का संपूर्ण विकास करना चाहती है। इसलिए विकलांगों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए विकलांग लोन दिया गया है।
इसको भी पढ़े –
Personal Loan Bina CIBIL Score
Viklang Loan Yojana का उद्देश्य क्या है?
विकलांग लोन योजना का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देना है। जब भी विकलांग व्यक्तियों को Self-employed , बिजनेस, शिक्षा इत्यादि के लिए लोन की आवश्यकता होती है।
तो वह व्यक्ति pm viklang loan Yojana मे आवेदन कर सकता है। विकलांग व्यक्तियों को जरूरत के समय आर्थिक सहायता दी जा सके ऐसा सरकार का उद्देश्य है।
केंद्र सरकार द्वारा विकलांगों की सहायता के लिए नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHFDC) की स्थापना की गई है। इस Organization का मुख्य कार्य विकलांग व्यक्तियों को लोन देना है।
Viklang Loan Yojana भी नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NHFDC) से जुड़ी हुई है। जिसके जरिए विकलांग व्यक्तियों को लोन दिया जाता है।
Viklang Loan Yojana के जरिए कौन-कौन सा लोन मिल सकता है?
विकलांग लोन योजना के जरिए आपको कई प्रकार का लोन दिया जा सकता है। यह लोन आपकी जरूरत पर निर्भर करता है।आइए जानते हैं कि viklang loan Yojana के जरिए आपको कौन-कौन से लोन दिए जाते हैं।
• Agriculture जरूरत से संबंधित लोन।
•मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए लोन।
• व्यवसायिक वाहन लेने के लिए लोन।
•सेवा या व्यापार से संबंधित लोन।
•Disabled Person को आगे की शिक्षा के लिए लोन।
•लघु औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए लोन।
इसको भी पढ़े –
Bank Account Kholne Ke Liye Document
Viklang Loan Yojana मे लोन की ब्याज दर क्या होती है?
विकलांग रोजगार लोन योजना में लोन ली गई राशि के अनुसार Intrest Rate निर्धारित की गई है। आइए टेबल के माध्यम से आपको ब्याज दर के बारे में बताते हैं।
Loan Amount | Interest Rate |
₹50000 से कम का लोन | 5% |
₹50000 – ₹500000 तक का लोन | 6% |
₹500000 – ₹1500000 तक का लोन | 7% |
₹1500000 – ₹2500000 तक का लोन | 8% |
Note: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला विकलांगों को प्रत्येक श्रेणी में 1 प्रतिशत Interest Rate की छूट पर लोन की सुविधा दी गई है।
Viklang Loan Yojana के लिए उम्मीदवारों की पात्रता क्या है?
•Viklang ke liye sarkari yojana मे आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का Citizen होना चाहिए।
•विकलांग व्यक्ति की विकलांगता 40% तक होनी चाहिए। तभी Disabled Person इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
• आवेदक व्यक्ति की Age Limit 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
•विकलांग व्यक्ति कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।
•उम्मीदवार को Business Loan लेने के लिए, उस बिजनेस से संबंधित योग्यता को रखना आवश्यक है।
•बिजनेस लोन लेने से पहले उम्मीदवार को उस Business में 10% राशि का निवेश करना चाहिए। उसके बाद ही बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना चाहिए।
•आप विकलांग लोन योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 साल के लिए loan ले सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
Tractor Loan Nahi Chukane Par Kya Hota Hai
Viklang Loan Yojana के क्या-क्या लाभ हैं?
•प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना से विकलांग Self-employed के लिए लोन ले सकेंगे। जिससे वे भी कुछ ना कुछ काम कर सकेंगे।
• विकलांग व्यक्ति जो पढ़ने में काफी अच्छे हैं, वह आगे की पढ़ाई के लिए आसानी से loan ले सकते हैं। जिससे उनकी शिक्षा रुकेगी नहीं।
•विकलांग व्यक्तियों को अपनी जरूरत के लिए कुछ सहायक Equipment की आवश्यकता होती है। जो कि काफी महंगे हो सकते हैं। इसलिए विकलांग व्यक्ति उन उपकरणों को लेने के लिए इस Yojana के माध्यम से लोन ले सकते हैं।
•विकलांग व्यक्तियों को विकलांग लोन योजना के माध्यम से दूसरों के बराबर सम्मान मिलेगा। क्योंकि अब वे दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे। ऐसे व्यक्ति हैं लोन लेकर अपना भी कुछ Business कर सकते हैं।
Viklang Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
विकलांग रोजगार लोन योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा। आइए Viklang Loan Yojana की आवेदन प्रक्रिया को जानते हैं
•सबसे पहले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम की Official Website www.nhfdc.nic.in पर जाना होगा।
•ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Menu मे Online Facilities का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
•क्लिक करने के बाद आप एक नए वेब पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको कौशल प्रशिक्षण के लिए Online Link पर क्लिक करना होगा।
•इस पर क्लिक करने के बाद आप फिर दूसरे वेब पेज पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको Click Here To Enroll Online का लिंक मिलेगा।
•इस लिंक पर उम्मीदवारों को क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा।
•आपको विकलांग लोन योजना का आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरने के बाद उम्मीदवारों को Submit Button पर क्लिक करना होगा।
•इस प्रकार आप viklang loan yojana के लिए आवेदन आसानी से कर पाएंगे।
इसको भी पढ़े –
ATM Unblock Application In Hindi
Cheque Se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Viklang Loan Yojana क्या है? इस योजना में विकलांगों को छात्रवृत्ति के साथ-साथ स्वरोजगार, Higher Education के अध्ययन हेतु, उद्यमी बनने हेतु इत्यादि के लिए लोन दिया जाता है। अब विकलांग लोग भी आसानी से लोन ले सकते है उनको अब किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे, शायद आपके शेयर करने से किसी जरुरत मंद की मदद हो जाये। आपका दिन शुभ हो !
FAQs
Q. Viklang Loan Yojana Kya Hai?
Ans. विकलांग लोन योजना विकलांग व्यक्तियों के लिए चलाई गई योजना है। जिसमें विकलांग व्यक्तियों को जरूरत के अनुसार लोन दिया जाता है।
Q. Viklang Loan Yojana Apply Online कैसे करें?
Ans. विकलांग लोन योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको पोस्ट में पूरी प्रक्रिया दी गई है। जिसको अपना कर आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q. Handicapped Loan Application Form कहां से मिलेगा?
Ans. Viklang ke liye sarkari yojana के लिए आवेदन फॉर्म आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.nhfdc.nic.in पर मिलेगा। जहां पर आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।
Q. NHFDC Loan Contact Number क्या है?
Ans. विकलांग रोजगार लोन योजना के लिए कांटेक्ट नंबर 011 4580 3730 है।
Q. NHFDC Loan In Hindi के बारे में जानकारी कहां से मिलेगी?
Ans. प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के लिए लोन के बारे में जानकारी आपको हमारी पोस्ट से मिल जाएगी।