Unnati Personal Loan Kaise Le | Unnati Loan App Review

क्या आप भी ऐसे समय से गुजर रहे है जब आपको पैसे की सख्त जरूरत है ओर आपको पैसे नहीं मिल पा रहे?

बैंक से लोन के लिए भी अप्लाई करा पर वहा से भी लोन नहीं मिल रहा?

तो दोस्तों अब आपको परेशांन होने की जरूरत नहीं है 

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा के के बिना बैंक जाये ऑनलाइन लोन वो भी APP से कैसे ले.

आज के इस महंगाई के दौर में किसको पैसे की जरूरत नहीं होती।

सभी खूब महनत करके पैसा कमाते है पर फिर भी पैसा कम पड़ ही जाता है.

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो दोस्तों आप भी ऑनलाइन लोन ले सकते है और 3,00,000 तक का लोन वो भी 10,000 की सैलरी में ही बस.

अब आप सोच रहे होंगे के ऐसे भी होता है क्या, जी हा दोस्तों आपने सही पढ़ा ऐसा होता है.

आज बहुत सारी ऐसी apps आ गयी है जो ऑनलाइन लोन देती है..

पर आज हम जिस app की बात करेंगे उसका नाम है Unnati Loan App.

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे के Unnati Loan App क्या है, Unnati Loan App से लोन कैसे ले, Unnati Loan App से कितने % ब्याज पर लोन मिलेगा, Unnati Loan App से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा, Unnati Loan App से लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स जरूरी है, Unnati Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है.

Unnati Loan App क्या है

Unnati Loan App एक mobile app है जो लोगो को Instant short term लोन देती है, Unnati Personal Loan App RBI registered, NBFC company है। इसका मतलब ये हुआ, के आप Unnati Personal Loan App से जो भी लोन लेते है वो किसी ना किसी बैंक से ही मिलता है आपको। unnati loan app बस यहाँ एक लोन प्रोवाइडर का काम करती है.

इसकी Registered company “Upwards Capital Pvt Ltd” है.

Unnati Loan App Review

Review की बात करे तो playstore पर इस app की 4.5 ratings है. जो की काफी अच्छी है.

अब तक इस app को अभी तक 50,000 से ज्यादा लोगो ने download करा है. जो की ये दिखता है के इस एप्प को लोग पसंद कर रहे है.

Unnati Loan App से कितना लोन मिलता है?

अगर आप किसी app या company से लोन लेना चाहते है तो ये जरूर जान ले पहले के वो app या कंपनी आपको कितना लोन देगी।

ऐसा नहीं होना चाइये के पहले हम लोन के लिए अप्लाई कर दे और बाद में हमे लोन कम मिले। 

इसी लिए पहले अप्प के बारे में पूरा जान लेना चाइये कितना लोन देती है और कितने ब्याज पर लोन देती है, कितने समय के लिए लोन देती है. ये सारी चीजे।

दोस्तों unnati personal loan app से हमे Rs 20,000 से Rs 3,00,000 रुपए तक क लोन मिलता है.

3,00,000 तक का लोन तो दोस्तों काफी सही है आपकी छोटी मोती जरूरतों को पूरा करने के लिए.

Unnati Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

दोस्तों जैसा की मैंने बताया के लोन लेने से पहले आपको उस app की सारी details जान लेनी चाइये। तो दोस्तों आपको ये भी जानना चाइये के जिस app से आप लोना ले रहे है वो app आपको कितने समय के लिए लोन दे रही है, और आपको कितना समय मिलेगा उस लोन को वापस करने का.

Unnati Loan App आपको कम से कम 3 महीनो के लिए और ज्यादा से ज्यादा 24 महीनो के लिए लोन देती है.

Unnati Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

दोस्तों लोन लेते समय इस बात का ख्याल जरूर रखना चाइये के app कितने % ब्याज पर लोन देती है.  

क्यूंकि बाद में पछताने से अच्छा है के पहले ही पता कर लेना चाइये सब बातें। 

Unnati App में जो लोन देना होता है वो है कम से कम 16% और ज्यादा से ज्यादा 34% का ब्याज आपको हर साल का देना पड़ेगा

और इसी के साथ processing fees भी देनी होती है जो 2.5 से 5% लगती है आपके लोन अमाउंट के ऊपर.

इसे भी पढ़ें – Dhani One Freedom Card क्या है और कैसे अप्लाई करे?

Unnati Loan App से ही लोन क्यों ले?

  • इस app में लोन बहुत जल्दी अप्प्रोवे हो जाता है 24 से 48 घण्टे में
  • कोई भी पेपर वर्क नहीं होता, सारा काम ऑनलाइन है.
  • सर PAN, salary slip, और bank statement की जरूरत है.
  • कस्टमर केयर से कभी भी बात कर सकते है 

Unnati Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है 

  • आपका इंडियन नागरिक होना 
  • आपकी उम्र 22 से 55 साल के बिच होनी चाइये
  • आपकी सैलरी काम स काम 10,000 महीने की होनी चाइये
  • आपका CIBIL score कम से कम 625 होना चाइये 

Unnati Personal Loan आप किस किस कामो के लिए ले सकते है

  • घर बनाने ले लिए 
  • घर के functions और शादी के लिए 
  • आपके other bills को भरने के लिए 
  • बच्चो की पढाई की fees देने के लिए 
  • घूमने जाने के लिए 
  • कोई medical emergency के लिए 

Unnati Personal Loan लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी?

  • Adhaar Card 
  • PAN Card 
  • Saving Account 
  • Recent Pay Slip

Unnati Personal Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले PlayStore पर जाये 
  • वहा पर Unnati loan app टाइप करे और download करे 
  • डाउनलोड होने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे 
  • इसके बाद आप अपना लोन अमाउंट चुने 
  • अब आप अपनी बेसिक जानकारी को इसमें भरे
  • अपने डाक्यूमेंट्स जैसे आधार और पैन कार्ड अपलोड करे 
  • अपना बैंक खाता ऐड करे
  • अब आपके पास एक कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा 
  • अब आपका लोन अप्प्रोवे होने के बाद लोन आपके खाते में आ जायगा  

तो दोस्तों देखा आपने Unatti loan app से लोन लेना कितना आसान है. 

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में हमने जाना के Unnati Loan App क्या है, Unnati Personal Loan kaise le, Unnati Loan App से लोन कैसे ले, Unnati Loan App से कितने % ब्याज पर लोन मिलेगा, Unnati Loan App से कितने रुपए तक का लोन मिलेगा, Unnati Loan App से लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स जरूरी है, Unnati Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है.

आशा करता हु आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और अच्छे से समझ भी आया होगा। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये।

FAQs Unnati Personal Loan App se loan kaise le

Q. Unnati App Se Kitna Loan Milta Hai?

Ans. Unnati app से आपको घर बैठे 20,000 से Rs 3,00,000 रुपए तक क लोन मिलता है.

Q. Unnati Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

Ans. Unnati Loan App आपको कम से कम 3 महीनो के लिए और ज्यादा से ज्यादा 24 महीनो के लिए लोन देती है.

Leave a Comment