Union Bank Statement Kaise Nikale – भारत में बहुत सारे बैंक है जिसमे से कुछ निजी तो कुछ सरकारी बैंक हैं। सरकारी बैंक और हो या निजी बैंक, हर बैंक में से वित्तीय व्यवहार की जानकारी लेने के लिए हमे उस बैंक से स्टेटमेंट लेना होता है।
किसी भी बैंक से या मान लीजिये की आपको Union Bank से बैंक स्टेटमेंट लेना है तो उसके लिए प्रोसेस बेहद ही आसान है यानी Union bank से स्टेटमेंट लेना काफी ज्यादा आसान है। क्या आपको पता है की आप किस तरह से Union Bank का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।
इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे है और साथ ही उन सभी स्टेप के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आपको Union Bank की Account statement निकालने में बहुत ही आसानी होगी।
Union Bank Statement Kaise Nikale
Union bank का स्टेटमेंट निकालने के वैसे तो कई तरीके है। इसमें से कुछ तो ऐसे है जिसमे आप मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है। और एक तरीका ऐसा है जिसमे आप बैंक में जाकर Union Bank के बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
आगे हम आपको वो सभी स्टेप्स के बारे में जानकरी देंगे जिनकी मदद से आप Union बैंक की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं –
इसको भी पढ़े –
SMS से Union Bank का Statement कैसे देखें –
Union Bank का स्टेटमेंट SMS के जरिये निकालने के लिए लिए आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को Follow करना होता है। इस स्टेप को Follow करने से पहले आप एक बार यह Confirm कर ले की आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है या नही।
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो उस स्तिथि में आपको इसमें आसानी होगी और अगर मोबाइल नंबर नही है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होता है।
SMS के जरिये Union बैंक से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए इस प्रोसेस को Follow करना होता है। बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको केवल यह एक SMS अपने Registered Mobile No से भेजना होता है। यह SMS भेजने के लिए आपको इस प्रोसेस को Follow करना होता है। अपने मोबाइल के SMS में आपको यह Type करना होता है।
UMNS<space><Account number> Send It To 09223008486 इस पर मेसेज अपने रजिस्टर नंबर से भेजने होते है। इस तरह से आपको अपने फ़ोन पर अपने बैंक का स्टेटमेंट मिल जाता है। इस मेसेज को भेजने के लिए आपके मोबाइल के बैलेंस से कुछ SMS शुल्क कट सकते है जो की काफी कम होते हैं जैसे 1 रुपया से 2 रुपया तक। इसके बाद लास्ट के 10 Transactions की पूरी डिटेल आपको मेसेज के जरिये भेज दी जाती है।
इसको भी पढ़े –
5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें
टोल फ्री नंबर से Union Bank का Statement कैसे देखें –
SMS के अलावा टोल फ्री नंबर से भी बैंक का स्टेटमेंट निकाला जा सकता है। इसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इसके बाद आपको Union bank के नंबर पर अपने उसी नंबर से Miss call करना होता है। Miscall करने के लिए आपको इस नंबर (1800222244 या 18002082244) पर call करना होगा।
इस नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से call करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके पास एक मेसेज आ जाता है जिसमे आपके अंतिम 10 transactions होते लिखे है। इन सभी Transactions की जानकारी आपको दी जाती है।
इस तरह से आप अपने मोबाइल से call करने पर भी अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवा सकते है।
इसको भी पढ़े –
Money View पर्सनल लोन कैसे लें
Netbanking की मदद से Union Bank Statement कैसे निकाले –
अगर आपके पास Union Bank की इन्टरनेट बैंकिंग है तो उससे भी आप बेहद ही आसानी से अपने बैंक का स्तेमेंट निकाल सकते है और और भी जितना आप चाहे, मतलब की जिस तारीख के बीच का स्तेमेंट आप निकालना चाहते है उतना निकाल सकते है। इसके लिए आपको इस प्रोसेस को Follow करना होता है जो की बेहद ही आसान है –
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले Union Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step 2 – इसके बाद इसमें आपको अपनी Netbanking की आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होता है और उसके बाद अपने फ़ोन पर आये ओटीपी के साथ वेरीफाई करना होता है।
- Step 3 – इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद इसमें आपको एक Account Statement का आप्शन मिल जाता है।
- Step 4 – इस आप्शन पर आने के बाद इसमें आपको उस दिनांक का चुनाव करना होता है जिस दिनांक से लेकर जिस दिनांक तक का स्टेटमेंट आपको निकालना है। इसके बाद उस स्टेटमेंट को आप PDF में डाउनलोड कर सकते है या उसको प्रिंट कर सकते है।
U-Mobile ऐप डाउनलोड करके मिनी स्टेटमेंट चेक करे
अगर आप यूनियन बैंक के ग्राहक है तो आप अपने मोबाइल में यू मोबाइल एप्प को डाउनलोड करके भी मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। U-Mobile ऐप यूनियन बैंक का ऑफिशियल ऐप है। मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है।
- अपने मोबाइल में सबसे पहले U-Mobile ऐप को डाउनलोड करे।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और अपना 4 डिजिट MPIN से लॉगिन करें।
- अगर आप पहली बार इस एप्प को चला रहे हैं तो इसमें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- एप्प ओपन करने के बाद m passbook ऑप्शन पर जायं।
- फिर आपको स्क्रीन पर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी दिखाई देने लगेगी।
एटीएम मशीन से यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले।
अगर आपके पास यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप एटीएम से भी मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इसको लिए आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक एटीएम में जाकर बैंक स्टेटमेंट को निकालना होगा।
- सबसे पहले आप आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक एटीएम में जाए।
- इसके बाद मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाले।
- कार्ड डालने के बाद करने के बाद आपको स्क्रीन पर बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।
- आपको इनमे से मिनी स्टेटमेंट को चुनना है।
- अब आपको अपना एटीएम पिन एंटर करना है।
- अब आपको आपकी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
इसको भी पढ़े –
Bank से Offline निकाले Union Bank का Statement
किसी भी बैंक से ऑफलाइन स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक के मेनेजर के नाम एक Application लिखनी होती है जिसमे ग्राहक का नाम, ग्राहक का खाता संख्या इत्यादि लिखना होता है उसके बाद उस एप्लीकेशन को बैंक में देना होता है। उसके बाद बाद अगले 1 घंटे के अंदर आपको वो बैंक स्टेटमेंट की कॉपी दे देते है।
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधन महोदय,
Union Bank
शाखा – लखनऊ ( यहाँ आप अपनी शाखा का पता लिख सकते है )
विषय – बचत खाते का स्टेटमेंट लेने हेतु.
महोदयजी,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की मेरा नाम नितिन ( यहाँ आप अपना नाम लिख सकते है ) है और मैं आपकी बैंक में एक खाताधारी हूँ. मेरा बचत खाता संख्या 123456 ( यहा आप अपना खाता नंबर लिखे ) हूँ. मुझे आय कर भरना है जिस वजह से मुझे इस खाते का स्टेटमेंट चाहिए.
अत आपसे निवेदन है की आप मुझे 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक का बैंक खाते का विवरण प्रिंट निकलवा कर देने की कृपा करें। ताकि मुझे आय कर भरने में आसानी रहे. मैं सदेव आपका आभारी रहूँगा.
सधन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम – नितिन
खाता स्नाख्या – 123456
दिनांक –
हस्ताक्षर
मोबाइल नंबर
Read Also –
किसी भी बैंक की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने जाना के (Union Bank ka Statement Kaise Nikale) यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले। और साथ ही निकालने के 4 सबसे आसान तरीको के बारे में भी जना. आप मिस्ड कॉल, SMS और नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से यूनियन बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है। या फिर एप्लीकेशन की मदद से भी निकल सकते हैं.
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आपको अच्छे से समझ आया होगा के Union BANK Statement कैसे देखें।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
FAQs
Q. Union Bank Ka Statement Kaise Nikale?
Ans. Union Bank ki Statement निकालने के लिए पोस्ट में 6 तरीके बताये हैं. आप किसी से भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
Q. क्या हम कितने भी दिनों की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
Ans. जी हाँ, ऑनलाइन आप कितने भी दिनों की बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.
Q. Union Bank Statement PDF Password क्या होगा?
Ans. अगर आपका नाम Viraat है और आपकी DOB 01.05.1997 है. तो आपका PDF का Password हुआ VIRA0105.