Tractor Loan kaise le – नमस्कार दोस्तों, बारिश का मौसम आते ही किसान खेतों की और बढ़ जाते है और खेती करने में जुट जाते है। ऐसे में कई किसान खेती करने के लिए ट्रेक्टर खरीदने का भी सोचते है जो की किसानों की खेती करने के लिए पहली जरूरत है। जिन किसानों के पास उपयुक्त धन नही होता है तो वो बैंक से लोन लेकर ट्रेक्टर खरीदते है। क्या आप जानते है की बैंक से ट्रेक्टर के लिए लोन कैसे ले? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से इस पोस्ट इस पोस्ट में.
भारत की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है. ऐसे में सरकार की तरफ से कृषि पर विशेष ध्यान देना लाजमी है. इसी को देखते हुए हाल ही के कुछ वर्षो में किसानो के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए चलाई जा रहीं हैं.
जैसे की किसान क्रेडिट कार्ड योजना, किसान कृषि भूमि बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि. ऐसी ही एक योजना के तहत किसानो के हित को देखते हुए ट्रैक्टर लोन देने की शुरुवात की गयी है.
आज के समय में खेती करने के लिए ट्रैक्टर एक बहुत ही आव्यशक वस्तु बन गया है. इसके बिना खेती करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. बड़े किसान तो आराम से ट्रैक्टर ले लेते हैं लेकिन जो छोटे किसान हैं उनके लिए ट्रैक्टर लेना आसान नहीं होता. इसी को देखते हुए ट्रैक्टर लोन देने की शुरुवात की गयी है.
ट्रेक्टर लोन क्या होता है ?
ट्रेक्टर लोन, सामान्य शब्दों में कहा जाए तो यह भी एक वाहन लोन की तरह ही होता है। जब भी हम बैंक से लोन लेते है तो उस लोन के भी कई अलग – अलग प्रकार होते है जैसे बाइक लोन, गाडी पर लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन। वैसा ही यह भी एक तरह का लोन है ट्रेक्टर लोन।
भारत में कई बैंक किसानों को ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन देती है। इस लोन को लेने के लिए कई तरह की शर्तें है और इसके लिए कई तरह के दस्तावेज भी जरुरी होते है।
इसको भी पढ़े – मशरूम की खेती के लिए लोन कैसे लें
ट्रेक्टर लोन लेने के लिए पात्रता
भारत में ट्रेक्टर खरीदने के लिए कौन लोन ले सकता है। इसके लिए कई यह कुछ पात्रताओं का होना जरुरी है –
- आवेदक भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होना जरुरी है।
- बैंक में पहले से किसी भी तरह का लोन डिफाल्टर नही होना चाहिए।
- आवेदक के पास कम से कम 2 एकड़ से ज्यादा का खेत या जमीन का होना जरुरी है।
- किसान की सालान आय कम से कम 10 लाख होना जरुरी है।
- आपकी कम से कम 650 सिबिल होनी चाहिए।
इनको भी पढ़े –
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
यह अब पात्रता रखने वाले आवेदक बैंक से लोन ले सकते है। जो भी आवेदक बैंक से ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन लेता है उसके लिए दो सबसे अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नही हो।
- आवेदक के पास खुद की कम से कम 2 एकड़ जमीन होना जरुरी है।
ट्रेक्टर पर लोन कितने समय के लिए मिलता है ?
ट्रेक्टर खरीदने के लिए अगर आप लोन लेते है तो उस लोन को वापस चुकाने की अवधी आपके पास कम से कम 12 माह और अधिकतम 84 माह तक हो सकती है। इस लोन की राशि आप जितनी लेते है उतनी राशि पर एक निश्चित ब्याज दर भी देनी होती है।
ट्रेक्टर लोन पर लगने वाली ब्याज दर
ट्रेक्टर लोन लेने पर लगने वाली ब्याज दर और अन्य शुल्क के बारे में भी आपको जानना होता है। हालांकि यह लोन पर ब्याज की दर और प्रोसस्सिंग्ग फीस हर बैंक की अलग – अलग होती है। यह ब्याज की दर और प्रोसेसिंग फीस बेहद ही सामान्य है जो यह है –
- ट्रेक्टर लोन पर आपको लोन की राशि पर तक़रीबन 9 से 14 प्रतिशत का ब्याज की राशि वसूल की जाती है।
- लोन की राशि पर 2 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
- वैसे इसमें चेक स्वेपिंग का भी शुल्क तक़रीबन 500 रूपये लिए जाते है।
- वही इस लोन पर NOC के लिए भी तक़रीबन 250 रूपये लिए जाते है।
यह है वो शुल्क है जो बैंक द्वारा लिए जाते है। सभी बैंक अलग – अलग तरह की ब्याज दर और अन्य शुल्क अलग हो सकते है।
इसको भी पढ़े – घर बैठे ले ऑनलाइन लोन
ट्रेक्टर लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज
ट्रेक्टर लोन लेने हेतु आवेदक के पास यह सभी जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है।
- लोन लेने वाले आवेदक का पहचान पत्र।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- जमीन से जुड़े दस्तावेज
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट या आईटीआर इत्यादि में से कोई एक।
- हस्ताक्षर का नमूना
- वर्तमान में खिंचा गया एक फोटो
ट्रेक्टर लोन कैसे मिलता है? – Tractor Loan kaise le?

ट्रेक्टर लोन लेने के लिए आपके पास कई तरह के आप्शन मोजूद होते है। भारत की लगभग हर बैंक इस तरह के लोन देती है। भारत की किसी भी बैंक से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
लोन के लिए आवेदन करने के बाद बैंक आपके द्वारा जमा किये गए दस्तावेजों की जांच करता है। अगर आप उन दस्तावेजों पर खरे उतरते है तो बैंक आपको लोन दे देती है जिससे आप अपने लिए ट्रेक्टर खरीद सकते है।
- लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने पास की किसी बैंक शाखा में जाना होगा.
- बैंक में जाकर बैंक कर्मी से ट्रेक्टर लोन के लिए जानकारी प्राप्त करनी है.
- ट्रेक्टर लोन की जानकारी लेने के बाद आपको उनसे आवेदन फॉर्म लेना है.
- अब आवेदन फॉर्म को बिलकुल सही से भरना है.
- अब फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को लगाना है.
- अब आप अपने sign और फोटो लगा कर फॉर्म को बैंक में जमा कर दें.
- अगर आपका लोन अप्प्रोवे हो जाता है तो आपको लोन की राशि आपके बैंक खाते में आ जायगी.
इसको भी पढ़े – 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है
Tractor Loan लेने का एक और तरीका है
- आप जिस भी कंपनी का ट्रेक्टर लेना चाहते हैं आप सीधा उस कंपनी के शोरूम पर जाये.
- अब अपनी पसंद का tractor चुने।
- Tractor चुनने के बाद वह के कर्मी को बताएं के आपको Finance पर Tractor चाहिए. मतलब की लोन पर.
- अब वहाँ पर मौजूद कर्मी आपको काफी सारे बैंको के लोन के बारे में बताएगा.
- कोनसा बैंक कितना लोन देता है, कितने ब्याज पर देता है, कितने समय के लिए देता है, और लोन लेने के लिए जरूरी क्या क्या है. ये सब बातें.
- अब आपको जिस भी बैंक का लोन सबसे अच्छा लगता है आप उससे लोन लेने के लिए बोलिये.
- शोरूम का कर्मी खुद सारी फॉर्मलिटीज कर देगा.
- आपको बस down payment और लोन में लगने वाले कागज देने है.
- लोन मिलने के बाद आप Tractor भी खरीद सकते हैं और लोन के पैसे EMI के रूप में आपके खाते से कटते रहेंगे हर महीने.
कौनसी बैंक ट्रेक्टर लोन देती है ?
ट्रेक्टर लोन वैसे तो भारत की लगभग हर बैंक देती है, उनमे से कुछ बैंक की लिस्ट आपको आगे बताई गई है। इन बैंक से आप लोन ले सकते है। इन बैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज भी कम ही देना पड़ सकता है। यह है कुछ बैंक की सूची –
- भारतीय स्टेट बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- महिंदा फाइनेंस बैंक
- श्री राम ट्रांसपोर्ट बैंक इत्यादि। यह सभी बैंक ट्रेक्टर खरीदने पर लोन देती है।
इसको भी पढ़े – नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें
ट्रेक्टर लोन कितना मिलता है ?
ट्रेक्टर लोन में कितनी राशि मिलती है, अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इसका जवाब हम आपको दे देते है। ट्रेक्टर की जो भी राशि होगी उस राशि की लगभग 90 प्रतिशत राशि बैंक द्वारा लोन के माध्यम से दी जायेगी।
मान लीजिये ट्रेक्टर का मूल्य 7 लाख है तो ऐसी स्तिथि में इस 7 लाख की 90 प्रतिशत की राशि बैंक द्वारा लोन के माध्यम से दी जायेगी वही इस पर 10 प्रतिशत की राशि आपको डाउन पेमेंट के तौर पर देनी होगी। इसके बाद भी बैंक पर निर्भर होता है की वो कितना लोन देती है।
ट्रेक्टर लोन लेने हेतु खर्च
आवेदक जो ट्रेक्टर लोन लेता है उसको वैसे तो कोई शुल्क नही देना होता है परन्तु लोन से जुड़े दस्तावेज और शपथ पत्र बनवाने हेतु कुछ खर्च जरुर आ सकता है। हालांकि यह खर्च सामान्य और नार्मल होता है जिसे हर कोई दे सकता है। यह खर्च 500 से 1000 रूपये के बीच में अंदाजन हो सकता है।
इसको भी पढ़े – 20000 Ka Loan Kaise Le घर बैठे
निष्कर्ष
आज हमने जाना के ट्रैक्टर पर लोन केसे ले Tractor Loan kaise le, साथ ही कोनसी बैंक ट्रैक्टर लोन देती हैं. दोस्तों ट्रैक्टर लोन लेने से पहले सारी चीजे जरूर देख लेनी चाहिए जैसे के ब्याज कितना है, लोन के पैसे कितने मिलेंगे, लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलेगा.