SRU Steels Limited (एसआरयू स्टील्स लिमिटेड) एक स्मॉलकैप कंपनी है। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को खुश करते हुए बोनस शेयर देने का ऐलान किया है वो भी 1:2 अनुपात में। इसका मतलब है कि कंपनी अपने निवेशकों (इन्वेस्टर्स ) को 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। SRU Steels Limited ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार 3 मई 2023 को फाइनल की है। इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस ₹33 रहा है।
SRU Steels Ltd पिछले 2 महीनों के आँकड़ो में 107.6 % का increase हुआ है वो भी पिछले 1 महीने में। 23 फरवरी 2023 को BSE पर इस कंपनी के stock मात्र ₹15.05 पर ट्रेड हो रहे थे और 21 अप्रैल 2023 की शाम को इसके शेयर ₹31.25 पर बंद हुए है। इस कंपनी के स्टॉक का 52 वीक लो प्राइस ₹14.85 रहा है।
पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 35% का उछाल देखा गया है। SRU Limited आयरन और स्टील उत्पाद में भी व्यापार करती है। यह कंपनी कमीशन बेसिस पर स्टील्स प्रोडक्ट की variety में भी डील करती है और उनको बेच देती है। इस कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर 2022 में ₹3.55 करोड़ था और इस कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹10 लाख रहा था।
इसे भी पढ़े :
स्मॉलकैप कंपनी ने साल में दिया 565% का रिटर्न, दिए दो बोनस शेयर
जब भी आप किसी कंपनी में invest करे तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या प्लान्स है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही अपना निवेश करने का फैसला खुद कीजिये।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।