इस स्मॉल कैप कंपनी ने किया Dividend का ऐलान, दिया 1000% रिटर्न

Tanfac Industries एक स्माल कैप कंपनी है। इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से investors को 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 6.50 रुपए का डिविडेंड दिया जायेगा, यह जानकारी हमें स्टॉक मार्किट के द्वारा पता लगी है। कंपनी ने इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

कंपनी का प्रदर्शन

इस कंपनी ने मार्च 2023 की तिमाही के आखिर तक कुल 121.82 करोड़ रुपए कमाए है। यह कमाई पिछले साल के comparison में सामान तिमाही से 78.40 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने 22.37 करोड़ रुपए का कुल नेट प्रॉफिट कमाया था वो भी पिछले एक वर्ष की आखिरी तिमाही में। साल दर साल के हिसाब से कंपनी के मुनाफे में 217.02 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़े :

ये स्मॉलकैप कंपनी Investors को देने जा रही है एक बड़ा तोहफा,100% से अधिक रिटर्न सिर्फ 2 महीने में

शुक्रवार की शाम कंपनी के शेयर1445 रुपए पर बंद हुए थे, इसमें 3.71 % की गिरावट थी। वही पिछले 1 महीने में शेयरों में 60 % का increase आया है। इस स्टॉक ने अपने पोजीशनल निवेशकों को पिछले 1 साल में 150% का रिटर्न दिया है। 

अगर आप किसी कंपनी में invest करने की सोच रहे है तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या प्लान्स है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही अपना निवेश करने का फैसला खुद कीजिये।

इसे भी पढ़े :

स्मॉलकैप कंपनी ने साल में दिया 565% का रिटर्न, दिए दो बोनस शेयर

Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Leave a Comment