महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters) कंपनी एक मिडकैप कंपनी है। इसकी मार्केट वैल्यू 5291.43 करोड़ रूपये है| यह कंपनी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए प्रेशर डाई कास्टिंग, डाई, कास्टिंग, जिग्स और फिक्स्चर्स जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है| यह कम्पनी बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडीयरी कंपनी के अंतर्गत आती है|
इस कंपनी के बोर्ड ने कंपनी को 60 रूपये का डिविडेंड प्रत्येक शेयर पर देने का ऐलान किया है | कंपनी ने 24 अप्रैल सोमवार को अपने शेयर बाजारों में यह सूचना भेजी थी।
कंपनी ने बताया है कि कंपनी के Board of Directors ने फाइनेंसियल वर्ष 2023 के लिए 10 रूपये के फेसवैल्यू वाले शेयर के लिए हर शेयर पर 600 % यानि 60 रूपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है |
कंपनी के अनुसार पहले वह डिविडेंड के योग्य शेयरधारकों की पहचान करेगी और उसके बाद 30 जून 2023 को डिविडेंड जारी करेगी | यानि इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 30 जून 2023 रखी गयी है| कंपनी ने यह भी बताया है कि वह इसके लिए आगामी सामान्य मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से अनुमति लेगी |
इसे भी पढ़े :
स्टॉक पर रखें अपनी नजर, आज है रिकॉर्ड डेट, 10 हिस्सों में बंटेगा यह स्टॉक
महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर्स 25 अप्रैल को एनएसई पर 1.58% की तेजी के साथ ₹4650 के भाव पर बंद हुए है | पिछले एक महीने में इस कंपनी के शेयरों में 13.35% का increase देखने को मिला है | वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों में लगभग 17.82 % की वृद्धि देखने को मिली है |
अगर आप किसी कंपनी में invest करने की सोच रहे है तो उससे पहले उस कंपनी के बारे में एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। वह अभी क्या बिज़नेस कर रही है इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि उस कंपनी के आगे क्या प्लान्स है। यह सब जानकारी लेने के बाद ही अपना निवेश करने का फैसला खुद कीजिये।
Disclaimer :– हम कोई SEBI द्वारा नियुक्त वित्तीय सलाहकार नही है। हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ Stock Market में हो रही हलचल और Latest Stocks & Finance News की जानकारी देना है। अतः किसी भी प्रकार का निवेश करने से पूर्व स्वयं Market Research करें अथवा वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।