Slice Credit Card Kya Hai | Slice Credit Card Kaise Banaye

अगर आपको भी Credit Card चाहिए और आपको Credit card नहीं मिल रहा तो आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे Credit Card के बारे में बतायंगे जो आपको बहुत ही आराम से मिल जायगा। जिसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं। इस Credit Card का नाम है Slice Credit Card. आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Slice Credit Card Kya Hai, Slice Credit Card Kaise Banaye.

Slice Pay Credit Card एक ऐसा कार्ड है जिसकी मदत से आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है, कही भी किसी भी शॉप पर सामान खरीद सकते है, और आपको हर ट्रांसक्शन पर डिस्काउंट भी मिलेगा और पैसे भी आपको बाद में देना होता है. आगे हम जानेंगे के Slice card kya hota hai.

Slice Credit Card Overview & Highlight

क्रेडिट कार्ड का नामSlice Credit Card
क्रेडिट कार्ड लिमिट 10 लाख तक की
क्रेडिट कार्ड की फीस कोई फीस नहीं है
आवेदन मोडऑनलाइन
डाक्यूमेंट्स चाइये Aadhaar, PAN, DL

Slice Credit Card Kya Hai | Slice Credit Card In Hindi

Slice Credit Card एक Visa card है जो बिलकुल बाकी क्रेडिट कार्ड्स की ही तरह है.  

Slice एक भारतीय स्टार्टअप है जो अभी unicorn club में शामिल हुआ है, और ये बहुत बड़ा स्टार्टअप है जिसका मार्किट में काफी नाम भी है. इस कार्ड की मदत से कही भी किसी भी चीज का भुगतान कर सकते है. 

Popular Posts –

Indialends Personal Loan Kaise Le

Kreditbee Loan Kaise Le

Navi Loan App Se Loan Kaise Le

Slice Credit Card Ke Fayde 

  • Slice Credit Card आपको हमेशा के लिए फ्री मिलता है.
  • Slice Credit Card में आपको कोई annual fees, कोई joining fees, और कोई hidden fees नहीं देनी होती है.
  • Slice Credit Card पर आपको हर transaction पर 2% डिस्काउंट मिलेगा।
  • Slice Credit Card पर आप अपने bills को 3 महीने तक भी नहीं देंगे तो भी आपको कोई extra fees नहीं देनी होगी।
  • Slice Credit Card से आप अपने बैंक और paytm में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है. 
  • यहाँ पर आपको पासबुक भी मिलती है जिसमे आप अपने खर्चे भी देख सकते है.
  • यहाँ पर आपको No Cost EMI पर बहुत साडी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से सामान खार्रेड सकते है.

Slice credit card लेने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.

  • एक Identity Proof जैसे Aadhaar Crad, PAN Card.
  • एक Address proof Driving License, Voter Id, Electricity bill.

Slice credit card पर Fees कितनी लगती है?

इस Slice Pay Credit Card पर आपको कोई भी fees देने की जरूरत नहीं होती।

यहाँ पर आपको कोई भी Annual और Joining fees नहीं देनी होती, और ना ही कोई hidden fees देनी होती।

Slice credit card लेने के लिए क्या जरूरी है

  • आपके पास कोई इनकम होनी चाइये।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाइये।
  • आपका Cibil Score कम से कम 700 होना चाइये।
  • ये आपका credit score भी इम्प्रूव करता है.
  • Student, Salaried Professional और Self-employed लोग इस कार्ड को ले सकते है |

Slice Credit Card पर कितनी limit मिलती है?

Slice Credit Card पर आपको 2000 से लेकर 10 लाख तक की limit मिलती है.

Slice Credit Card Online Apply कैसे करे | Slice Credit Card Kaise Banaye.

  • Playstore या App store पर जाये।
  • Search Box में Slice App लिखे।
  • आपके सामने Slice app ओपन हो जायगी, इसको install करे.
  • Install होने के बाद आपको अपनी Mail id और फ़ोन नंबर दाल के signup करना है.
  • अब आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको app में डाल के verify करना है.
  • अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम एड्रेस डालना है, और PAN और आधार नंबर भी डालना है.
  • अब आपको अपनी एक सेल्फी डालना होगी।
  • अब आपको एप्लीकेशन फइलल करके सबमिट कर देनी है.
  • कुछ ही दिनों में credit card आपके घर आ जायगा।

ऊपर हमने जाना के Slice pay credit kya hai, और Slice Credit Card Online Apply कैसे करे. अब जानते है के slice credit card ki payment kaise kare.

Slice Credit Card Payment Kaise Kare?

Slice credit card का बिल पेमेंट करने के लिए slice app में निचे Repay के ऑप्शन पर क्लिक करे.

  • अब यहाँ आपको आपका बिल दिख जायगा।
  • अब payment करने के लिए बिल अमाउंट पर क्लिक करे.
  • अब आपसे ये पूछेगा के आपको पूरा बिल एक ही बार में जमा करना है या 3 बार की किश्तों में.
  • अगर आपको 3 किश्तों में जमा करना चाहते है तो आपको कोई भी फालतू पैसे नहीं देने होंगे।
  • आप चाहे तो 4 महीने और 6 महीने की किश्तों में भी बिल जमा कर सकते है, पर यहाँ आपको एक छोटी से फीस देनी होगी।
  • अब payment पर क्लिक करे जितने भी महीने के लिए आप जमा करना चाहते है.
  • फिर आपको पेमेंट ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे Net Banking, UPI, आप इस से भी चाहे अपना बिल जमा कर सकते है.
  • बिल जमा करने के बाद आपको msg आ जायगा।

Slice Credit Card कैसे बंद करे?

अगर आप अपना Slice Credit Card को बंद करना चाहते है तो उसके लिए आपको ये काम करना होगा।

  • सबसे पहले अपने Slice app में जाये।
  • अब प्रोफाइल में जाये, फिर settings में जाये, अब Deactivate Account पर क्लिक करे. 
  • अब आपके पास एक OTP आएगा, उसको एप्प में डालना होगा। 
  • ध्यान रहे के आपके पास को pending bill नहीं होना चाइये।

ये steps sirf आपका क्रेडिट कार्ड बंद करेगा, स्लाइस app का account नहीं।

Slice App Review 

यह एक बंगलुरु की कंपनी है जो 2015 से मार्किट में काम कर रही है. ये अपने क्रेडिट कार्ड में दिए जा रहे फीचर्स की वजह से बहुत ज्यादा फेमस है. 

इस कंपनी को RBI से (Non-Banking Financial Compay) NBFC licence मिला हुआ है.

अभी तक slice app पर 10 लाख से भी ज्यादा downloads है जो दिखाती है कि काफी लोगो ने इसको इस्तेमाल किया हुआ है. और साथ ही 4.1 की ratings भी मिली हुई है जो की काफी अच्छी है.

Read Also –

क्रेडिट कार्ड लोन न चुकाने पर क्या होता है

Dhani One Freedom Card Kya Hai

FamPay Account Kaise Banaye

Slice Credit Card Customer Care Number क्या है?

Email – help@sliceit.com

Number – 080 4709 6430

निष्कर्ष 

आज के पोस्ट में हमने Slice Credit Card के बारे में जाना। Slice Credit Card kya hai, Slice Credit Card Kaise Banaye, Slice Credit Card Ke Fayde क्या है और ऐसे ही कुछ और सवालो के भी जवाब दिए. 

अगर आप बिना बैंक जाये घर बैठे क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो Slice Pay Credit Card एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए. क्यूंकि इसमें ना कोई फीस लगती, ना कोई yealry चार्ज लगता, ना कोई लेट बिल जमा करने पर pantalty लगती। 

आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताये। और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।

Slice Credit Card से जुड़े FAQs

Q. Slice Credit Card क्या है?

Ans. Slice Credit Card Slice कंपनी के द्वारा दिया जाने वाला क्रेडिट कार्ड है जिसके डरा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कुछ भी शॉपिंग कर सकते है.

Q. Slice Credit Card के क्या फायदें है?

Ans. घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी पेपर वर्क के 5 मिनट के अंदर आपका slice pay क्रेडिट 10 लाख तक की लिमिट के साथ आपको मिल जाता है. आप चाहे तो आपके घर भी पर भी आ जायगा।

Q. Slice Credit Card की लिमिट कितनी है?

Ans. Slice Credit Card की लिमिट 2000 से लेकर 10 लाख तक की है.

15 thoughts on “Slice Credit Card Kya Hai | Slice Credit Card Kaise Banaye”

Leave a Comment