Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le – नमस्कार दोस्तों, हम जब भी व्हीकल खरीदते हैं तो व्हीकल खरीदने से पहले उसके लिए लोन लेने के बारे में सोचते है. क्यूंकि एक मिडिल क्लास आदमी के पास इतना पैसा नहीं होता के वो कैश में गाड़ी या व्हीकल खरीद पाए.
व्हीकल या गाड़ी के लिए लोन लेने से पहले हमारे मन में एक ही सवाल बार – बार आता है की हम व्हीकल के लिए लोन कहा से ले? Shriram Finance Two Wheeler Loan Kaise Milega? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आज के पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन का ये सवाल तो दूर हो ही जायगा.
गाडी या व्हीकल के लिए लोन के लिए हमारे पास एक अच्छी कंपनी है जिसका नाम है श्रीराम फाइनेंस। श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन एक अच्छा तरीका है गाड़ी या बाइक या कोई भी व्हीकल के लिए लोन लेने का.
आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है की हम श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन कैसे लें? Shriram Finance Vehicle Loan Details hindi.
Shri Ram Finance Vehicle Loan Details hindi
श्रीराम राम फाइनेंस कंपनी एक निजी कंपनी है। यह एक वित्तीय संस्थान है। अगर कोई बाइक लोन, ट्रक और गाडी के लिए लोन लेना चाहते है तो उसके लिए आप लोन और वित्तीय संस्थान की मदद ले सकते है और इस कंपनी से लोन ले सकते है। श्री राम फाइनेंस व्हीकल कंपनी से लोन लेने से पहले, इस कंपनी के बारे में जानना बेहद ही जरुरी है।
श्रीराम फाइनेंस एक NBFC कंपनी है जो की Two Wheeler (स्कूटी, बाइक, आदि) और कमर्शियल गाड़ियों (जीप, ट्रक, बस) और घरेलू कार के लिए लोन देती है. श्रीराम फाइनेंस भारत की काफी पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है.
श्रीराम फाइनेंस कंपनी की स्थापना सन 1979 में हुई। यह एक नॉन बैंकिंग NBFC और रजिस्टर्ड कंपनी है। वर्तमान में श्रीराम फाइनेंस की पूरे भारत में 719 ब्रांच हैं। श्री राम फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन श्री त्याग रंजन है। श्रीराम फाइनेंस कंपनी में 2020 के आंकड़ों के अनुसार 55000 व्यक्ति नौकरी कर रहे हैं। श्रीराम फाइनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा रजिस्टर्ड है।
यहाँ से आप नए वेहिकल के साथ साथ पुराने वेहिकल के लिए भी लोन ले सकते हैं.
लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है के श्रीराम फाइनेंस से –
नई-पुरानी टू व्हीलर के लिए Shriram City Union Finance से Vehicle Loan मिलता है
और कार, बड़ी गाड़ियों के लिए Shriram Transport Finance Company Limited से लोन मिलता है।
अन्य पढ़े –
श्री राम फाइनेंस व्हीकल कंपनी किस तरह के लोन देती है ?
श्रीराम फाइनेंस व्हीकल कंपनी से लोन लेने से पहले यह भी देखना जरुरी है की यह फाइनेंस कंपनी किस तरह के लोन देती है। श्री राम फाइनेंस कंपनी से आप इस तरह से लोन ले सकते है –
Commercial Good Vehicle Loan –
श्री राम फाइनेंस से किसी भी तरह के कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए लोन ले सकते है। इस तरह के लोन में यह सभी तरह के वाहन खरीद सकते है ट्रेक्टर, ट्रक, ट्रोली, इत्यादि तरह के वाहन खरीदने के लिए लोन ले सकते है।
Passenger Commercial Vehicle Loan –
इसके अलावा अगर कोई Passenger वाहन के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो उसके लिए भी श्री राम फाइनेंस कंपनी से लोन सकते है और वो भी बेहद ही आसान ब्याज दर पर और आसान प्रक्रिया के तहत। इस तरह के वाहन में बस, जीप या टेक्सी इत्यादि आते है।
Tractor and Farm Equipment’s –
किसानों के लिए यह अच्छा आप्शन है जिसकी मदद से वो बेहद ही आसानी से ट्रेक्टर या खेती से जुड़े उपकरण खरीदने के लिए लोन ले सकते है। इस तरह के वाहन में ट्रेक्टर, हार्वेस्टर इत्यादि आते है।
Construction equipment’s – Shri ram finance vehicle loan company अपने ग्राहकों को Construction से जुड़े Equipment खरीदने के लिए भी लोन देती है। Construction equipment’s में वो गाड़ियां आती है जो निर्माण के काम में इस्तेमाल होती है जैसे – एक्स्कवैटर, टिपर्स, बैकहो लोडर्स, टिप ट्रैलर्स, जेसीबी आदि।
Shriram Finance कितना लोन देती है
अगर कोई गाडी खरीदने के लिए लोन ले रहा है यह कंपनी गाडी की कीमत का तक़रीबन 85 प्रतिशत तक लोन देती है। हालांकि यह आपकी प्रोफाइल पर पूर्व में लिए गये लोन पर निर्धारित करता है।
अन्य पढ़े –
बाइक लोन नही चुकाने पर क्या होता है
Shri ram Finance कितने समय के लिए लोन देती है ?
यह लोन कंपनी 1 साल से 3 साल तक के लिए लोन देती है। इस समय के दोहरान लोन की राशि को आप आसान EMI में चूका सकते है।
Shri ram Finance लोन पर लगने वाले शुल्क
इस लोन पर यह कुछ निर्धारित शुल्क होते है –
ब्याज दर – आवेदक की प्रोफाइल के आधार पर
लोन चुकाने का समय – 1 वर्ष से 3 वर्ष तक की
चेक बाउंस चार्ज – रु 500 प्रति चेक
चेक कलेक्शन चार्ज – चेक लेने के लिए प्रत्येक यात्रा के लिए 250 रु।
लोन स्वैप शुल्क – स्वैप के प्रति तत्काल 500
रि-पेमेंट लोन चार्ज – 4% पर प्री-पेमेंट चार्ज
डाक शुल्क – रु 50 प्रति प्रेषण या वास्तविक शुल्क जो भी अधिक हो वो।
अन्य पढ़े –
ShriRam Finance Vehicle Loan के फायदे
श्री राम फाइनेंस कंपनी से व्हीकल लिए लोन लेने के यह ही कुछ निम्न फायदे और इसकी विशेषताएं।
- किसी भी तरह की गाडी के लिए लोन की सुविधा यह फाइनेंस कंपनी देती है।
- वही इस लोन का दूसरा सबसे बड़ा फायदा है की यह पुराने और नए दोनों तरह के वाहनों पर लोन देने की सुविधा देती है। वही इसमें पुराने वाहनों के लोन पर ब्याज दर कितनी होगी यह उस वाहन के मॉडल पर निर्भर करता है।
- यह लोन कंपनी किसी भी वाहन को खरीदने की कुल राशि का 85 प्रतिशत तक की राशि पर लोन की सुविधा देती है।
- इसके साथ ही यह आसान EMI की सुविधा भी देती है जो ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार समय तक ले सकता है वही यह EMI अधिकतम 3 साल तक चलती है।
- अगर आवेदक का पहले से कही पर लोन चल रहा है तो उसकी भी कोई दिक्कत इस लोन को देने पर कोई अडसन पैदा नही करती है।
- इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, लोन की राशि उतनी ही अधिक मिलेगी।
- इस लोन की ब्याज दर भी बेहद ही कम है।
अन्य पढ़े –
श्री राम फाइनेंस व्हीकल से लोन लेने हेतु योग्यता
इस फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए आवेदक के पास यह कुछ निम्न योग्यता होना जरुरी है ताकि वो इससे लोन ले सके।
- इस तरह के लोन को लेने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 59 साल होना जरुरी है।
- इसके साथ ही आवेदक वेतनभोगी या किसी अच्छे बिज़नस से जुड़ा होना चाहिए।
- आवेदक की एक अच्छी आय होना जरुरी है।
- लोन लेने वाला जहा रह रहा है वहा तक़रीबन 1 साल पहले से रहना जरूरी होता है, अगर मकान किराये का है तो मकान का किरायानाम भी फॉर्म के साथ लगाना जरुरी है।
- लोन जिस व्यक्ति के नाम से लिया जा रहा है वो वाहन खरीदने के बाद उसी के नाम से रजिस्टर्ड किया जाना जरुरी है।
अन्य पढ़े –
Shri Ram Finance Vehicle Loan Eligibility
श्रीराम फाइनेंस गाड़ी कंपनी से अगर कोई वाहन खरीदने के लिए लोन लेता है तो उसके लिए उसके पास यह सभी जरुरी दस्तावेजों का होना जरुरी है।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पते का प्रमाण जैसे बिजली बिल या राशन कार्ड
- आय का प्रमाण जैसे फॉर्म 16 या ITR
- बैंक की जानकारी
यह सभी दस्तावेज लोन लेने के लिए जरुरी होते है।
श्री राम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए कैसे आवेदन करे ? Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le
श्री राम फाइनेंस कंपनी से व्हीकल के लिए लोन लेने के लिए आपको ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज लेकर इनकी शाखा में जाना होता है और निर्धारित फॉर्म भर के देना होता है। अगर आपका फॉर्म और जानकारी सही होती है तो आपको लोन दे दिया जाता है और कुछ ही दिनों में वो आपके बैंक खाते में आ जाता है।
या फिर आप ऑनलाइन भी website या app के जरिये लोन के लिए अप्लाई आकर सकते हैं.
इनको भी पढ़े –
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
Shriram Finance Vehicle Loan Details Contact Number –
Shriram Finance Customer Care Number – +91 22 4095 9595,
Shriram Finance Toll Free Number – 18001034959
निष्कर्ष
आज हमने जाना के Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le, Shriram Finance Vehicle Loan कैसे मिलता है, Shriram Finance Vehicle Loan लेने के लिए क्या क्या करना होता है, Shriram Finance Vehicle Loan कैसे मिलेगा।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.
Shriram Finance Vehicle Loan Kaise Le से जुड़े FAQs
Q. श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए कौन अप्लाइ कर सकता है ?
Ans. जिसको भी व्हीकल लोन की जरूरत होती है वो श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. बस आपके पास एक परमानेंट आय होनी चाहिए तभी आपको कंपनी की तरफ से लोन मिलेगा.
Q. Shriram Finance Vehicle Loan कैसे अप्लाइ करें?
Ans. Shriram Finance Vehicle Loan अप्लाई करने के लिए आपको या तो कंपनी के ऑफिस में कांटेक्ट करना होगा, या फिर आप ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट या ऐप्प के जरिये भी अप्लाई कर सकते हैं.