शादी के लिए लोन लेना हुआ आसान, इस प्रकार बिना किसी परेशानी के लें Marriage Loan

Shadi Ke Liye Loan Kaise Le – शादी चाहे लड़के की हो या फिर लड़की की इन दोनों में ही खर्चा काफी ज्यादा आता हैं। हमारे देश में ऐसे हजारों युवा है जो अपने दम पर ही शादी करना चाहते हैं। इस प्रकार के युवाओं को शादी करने में काफी तकलीफ भी आती है इसीलिए विभिन्न बैंकों के द्वारा युवाओं को यह सुविधा दी गई है कि, वह अपनी शादी में Marriage Loan भी ले सकते हैं। मैरिज लोन लेना बहुत ही ज्यादा आसान है आप अपने घर पर बैठकर भी मैरिज लोन के लिए Apply कर सकते हैं। जो भी युवा यह सोचते हैं कि Shadi Ke Liye Loan Kaise Le तो उन्हें इस सवाल का जवाब इसी आर्टिकल में मिलेगा इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिएगा।

Marriage Loan Kya Hai

•Marriage Loan भी Personal Loan का ही एक प्रकार है जिसे शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाता हैं। मैरिज लोन की ब्याज दरें भी Personal Loan की ब्याज दरों के बराबर ही होती हैं। वैसे तो ग्राहक साधारण पर्सनल लोन लेकर भी उसका उपयोग शादी के खर्चों के लिए कर सकते हैं। 

•परंतु विभिन्न बैंकों व संस्थाओं के द्वारा Marriage Loan को बिल्कुल अलग किया गया है ताकि इस पैसे का इस्तेमाल केवल शादी में ही किया जा सकें।

•पहले तो केवल बैंकों के द्वारा ही Shadi Ke Liye Persional Loan दिया जाता था परंतु अब इनके अतिरिक्त भी कुछ संस्थाएं बाजार में मौजूद है जो काफी कम ब्याज दरो पर लोन उपलब्ध करवा देती हैं।

अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये

Benefits & Features of Marriage Loan

•Marriage Loan का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यदि आपके पास अपनी शादी में खर्च करने के लिए पैसे नहीं है, तो आप Marriage Loan लेकर आसानी से अपनी शादी का पूरा खर्चा उठा सकते हैं।

•जिस प्रकार Personal Loan लेना आसान है ठीक इसी प्रकार Marriage Loan लेना भी बहुत ही आसान हैं। आप अपने घर बैठकर भी Marriage Loan के लिए Application Submit कर सकते हैं।

•जब आप Marriage Loan के लिए अप्लाई करते हैं तो स्वीकृति मिलते ही केवल कुछ ही घंटों में आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

•आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने Cibil Score के अनुसार 40 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं जिसे चुकाने के लिए आपको 5 साल तक का समय दिया जाता हैं। जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लोन को चुकाने की अवधि 7 वर्ष रखी गई हैं।

•Marriage Loan की एक सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि आपको इसमें किसी भी तरह की कोई Security जमा कराने की जरूरत नहीं होती है।

अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

Eligibility For Marriage Loan

•यदि आप Marriage Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी जरूरी है तभी आप लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

•जो लोग Private Limited Companies व सार्वजनिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं। या फिर साधारण नौकरी करने वाले कर्मचारी जी ने कम से कम 1 साल का अनुभव है तो वह भी Marriage Loan ले सकते हैं।

•Marriage Loan लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपए होनी चाहिए।

•मैरिज लोन लेने के लिए आप का Credit Score अच्छा होना चाहिए। जिन लोगों का Credit Score 750 या उससे अधिक होता है, तो उन्हें बिना किसी परेशानी के Marriage Loan मिल जाता है।

•जो व्यक्ति किसी भी बैंक से Blacklist है मतलब की यदि किसी व्यक्ति ने कभी भी लोन लिया है और समय पर नहीं चुकाया हैं। या फिर उसका बकाया चुकाना बाकी है तो इस प्रकार के व्यक्तियों को मैरिज लॉन नहीं दिया जाता है।

अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें

Bank Wise Interest Rate of Marriage Loan

  • HDFC Bank- 11% 
  • SBI Bank- 10.90%-15.40 %
  • PNB Bank- 10.15% – 16.70%
  • ICICI Bank- 10.75%
  • AXIS Bank- 10.49%
  • Kotak Mahindra Bank- 10.99%
  • Indusland Bank – 10.49%
  • IDFC First Bank- 10.49%
  • Bajaj Finserv- 11.00%
  • Tata Capital- 10.99%

अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें

Important Documents of Marriage Loan

Marriage Loan लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है जैसे कि – 

•पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड

•निवास प्रमाण के रूप में बिजली का बिल / गैस का बिल / आधार कार्ड / फैमिली आईडी / राशन कार्ड आदि

•पिछले 3 महीनों की Bank Account Statement

•कर्मचारी की Salary Slip

•हाल ही का ITR Form 16

Simple Process of Marriage Loan

यदि आप मैरिज लोन लेना चाहते हैं तो मैरिज लोन लेने के दो तरीके हैं आप इन दोनों ही तरीकों से मैरिज लोन ले सकते हैं जैसे कि – 

Online – 

•यदि आप घर बैठे Marriage Loan लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने बैंक की Application या फिर Website के माध्यम से भी Marriage Loan Apply कर सकते हैं।

•Marriage Loan Apply करना बहुत ही ज्यादा आसान हैं। मान लीजिए कि आपका बैंक अकाउंट Hdfc Bank में हैं, तो आप Hdfc Bank की Mobile Application के माध्यम से Marriage Loan Apply कर सकते हैं।

•Online Marriage Loan Apply करने से पहले आपको Term & Conditions को जरूर पढ़ लेना है ताकि आपको बाद में परेशानी ना हों।

Offline – 

•Marriage Loan Offline Apply करने के लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जहां पर आपका बैंक का अकाउंट हैं। इसके पश्चात आपको वहीं पर Executive से बात करनी होगी कि आपको Marriage Loan की आवश्यकता हैं।

•बैंक में ही आपको Marriage Loan लेने का पूरा प्रोसेस समझा दिया जाएगा जिसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। आपको उस फॉर्म को भरना है और सभी जरूरी Document Attach करके बैंक में ही जमा करा देना हैं।

•इसके पश्चात आपके Document Verify किए जाएंगे और फिर 8 से 10 Working Days में आपको Marriage Loan दे दिया जाएगा।

अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के Shadi Ke Liye Loan Kaise Le. Marriage Loan लेने के लिए क्या क्या चाहिए होता है. और शादी के लिए कितना लोन मिलता है.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment