SBI KYC Form Kaise Bhare | एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे

दोस्तों अगर आपका अकाउंट SBI में हैं और बैंक केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि SBI KYC Form Kaise Bhare. अपने खाते की KYC करवाने के लिए हमें KYC फॉर्म भरना होता है।

KYC क्या है?

KYC का पूरा फॉर्म “Know your customer” है, जो किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था को अपने ग्राहक को जानने में मदद करता है। इसकी मदद से कोई भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था अपने ग्राहक से आवश्यक व्यक्तिगत जानकारी, जैसे आधार कार्ड नंबर या वोटर आईडी, मांग सकती है। यह सब महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको कई फ्रॉड से बचाता है। उसमें और भी कई लाभ हैं, तो चलिए अब उनके बारे में बताते हैं।

इसको भी पढ़ें:

SBI Atm Form Kaise Bhare

SBI KYC करवाने के फायदे

  • अगर आप KYC करवाते है तो बैंक अपने ग्राहकों को अच्छे से जान पाता है।
  • KYC होने से ग्राहक के अकाउंट में हेर फेर करने का रिस्क कम हो जाता है।
  • ग्राहक की अनुमति के बिना कोई लेन-देन नहीं होता।
  • ग्राहक के मोबाइल नंबर पर पहले मैसेज आता है, फिर कोई एक्टिविटी होती है।
  • बैंक में आपकी केवाईसी होने से कोई भी व्यक्ति आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता है।
  • आप भी KYC की मदद से अपना नॉमिनी चुन सकते हैं, जिसका मतलब है कि अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपका पैसा उनके पास आसानी से पहुंच जाता है. हालांकि, आप सिर्फ उन्ही को नॉमिनी बना सकते हैं जो 18 वर्ष से अधिक हैं।

SBI KYC form के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड    
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल   
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 
  • एलपीजी गैस बिल  
  • लैंडलाइन टेलीफोन बिल
  • क्रेडिट कार्ड बिल  
  • डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट 
  • बैंक पासबुक

इसको भी पढ़ें:

Nai Passbook Ke Liye Application

SBI KYC फॉर्म कैसे भरे?

SBI फॉर्म में आपको तीन ऑप्शंस मिलते हैं:
A. Identity Details
B. Address details
C. Other details

A. Identity Details

Photograph: आप अपनी फोटो को सबसे राइट साइड में दी गई जगह पर चिपकाएँ।

Name of applicant: यहाँ पर खातराथक का नाम लिखना होगा।

Father/Spouse name: आप अपने पति का नाम या अपने पिताजी का नाम यहाँ लिखे।

Gender: यहाँ, आप पुरुष या स्त्री शब्दों के आगे टिक लगाए।

Marital Status: यहाँ, अगर आप शादीशुदा हैं तो विवाहित के आगे टिक लगाए, वरना आप एकल के आगे टिक लगाए।

Date of birth: आप अपने आधार कार्ड के अनुसार यहाँ अपनी जन्म तिथि डालेंगे।

Nationality: यहाँ पे आप Indian पर टिक लगाएं।

Status: यहाँ पे आप Resident पर टिक लगाएंगे।

PAN: यहाँ पे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा।

Unique identification number/Aadhar: यहाँ पे आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे।

Proof of identity submitted: यहाँ पर आपको उस ऑप्शन पर टिक लगाना होगा जिसकी फोटकॉपी आप देना चाहते है जैसे Pan Card की फोटोकॉपी देंगे तो उसके आगे टिक लगाए और आप अगर आधार कार्ड या अपनी वोटर आईडी की फोटोकॉपी देंगे तो आप उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखकर उसकी फोटकॉपी सबमिट कर सकते हैं।

इसको भी पढ़ें:

Customer Id Kaise Pata Kare

B. Address Details

Address for correspondence: जो एड्रेस आपके बैंक पासबुक में है वो एड्रेस आपको यहाँ भरना होगा।

City/town/ village: यहाँ पर आप अपने शहर, गाँव या टाउन का नाम लिखे।

State: इस ऑप्शन में आपको अपने राज्य का नाम लिखना होगा।

Country: यहाँ पर India लिखें।

Pin code: यहाँ पर आपको अपने एरिया का पिन कोड लिखना होगा।

Contact detail: यहाँ आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

Permanent address: यहाँ पर आप अपने शहर का नाम, राज्य आदि जानकारी को फिर से लिखें।

Proof of address: आप कोई भी एड्रेस डिटेल डॉक्यूमेंट यहाँ सबमिट कर सकते हैं। हमने पहले ही आपको इस दस्तावेज की जानकारी दी है। आप उनमें से एक को सबमिट करें।

C. Other details

Gross annual income detail: आपको यहाँ अपनी सालाना आय के आगे टिक लगाना है।

Net Worth: यहाँ पर आपको अपनी इनकम लिखनी होगी।

Occupation type: यहाँ आपको अपने काम के हिसाब से ऑप्शन पर टिक करना होगा और अगर वो काम इस ऑप्शन में नहीं है तो आप उसको यहाँ पर लिख सकते हैं।

Please tick if applicable: यहाँ पे आप कुछ न टिक करे अगर आप यह न हो तो।

Any other information: इसको आप खाली छोड़ दे|

Signature of applicants:  यहाँ पर आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे।

इसको भी पढ़ें:

Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare

SBI KYC Form PDF

SBI बैंक का KYC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको पूरे डिटेल में SBI KYC फॉर्म के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आपको SBI KYC Form भरना होगा तो आपके दिमाग में यह सवाल नहीं आएगा कि SBI KYC Form Kaise Bhare. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

FAQs

Q. क्या आप एसबीआई बैंक का केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं?

Ans. जी हां, आप ईमेल के द्वारा एसबीआई बैंक का केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं |

Q. क्या सभी प्रकार के खातों के लिए SBI KYC फॉर्म भरना जरुरी है?

Ans. जी हाँ, SBI के अनुसार savings accounts, current accounts और fixed deposit accounts सहित सभी प्रकार के खातों के लिए एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरना जरुरी है।

Leave a Comment