SBI Credit Card Kaise Band Karwaye – Credit Card हमारे लिए वैसे तो काफी फायदे की चीज़ है। Credit card को इस्तेमाल करना हमारे लिए वैसे तो काफी फायदेमंद रहता है। वही कुछ बाते ऐसी हो जाती है जिसमे हम Credit Card का इस्तेमाल करना सही नही समझते है।
अगर आपके पास SBI का Credit Card है और उसे आप सोच रहे हियँ की Sbi Credit card band kaise kare तो उसके लिए आपको हम इस लेख में कुछ सामान्य जानकारी और बाते बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने SBI Credit card को बंद करवा सकते है।
कितनी ही बार ऐसा होता है के हमारे पास काफी सारे क्रेडिट कार्ड हो जाते हैं, ऐसे में हम अनचाहे खर्चों और बिल से परेशान हो जाते हैं.
अगर आप भी sbi क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें खोजते हुए आय हैं तो ये पोस्ट आपके लिए ही है.
कई बार ऐसा भी होता है के लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना बन कर देते हैं और सोचते हैं के क्रेडिट कार्ड अपने आप बंद हो जायगा, पर ऐसा नहीं होता। किसी भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना हो उसका एक प्रोसेस होता है जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में आगे बतायंगे.
आईये जानते है SBI क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें के प्रोसेस के बारे में विस्तार से –
SBI Credit Card कैसे बंद करवाए ? | SBI Credit Card Kaise Band Karwaye

अगर आप भी जानना चाहते हैं के एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे कराये तो उसके लिए आपके पास कई आप्शन मोजूद हैं. जिसकी मदद से बेहद ही आसानी से आप अपने इस SBI Credit Card को बंद करवा सकते है। आपको हम कुछ ऐसे आसान टिप्स देने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से Credit Card को बंद करवा सकते हैं।
SBI Credit card को बंद करने के लिए हमारे पास 4 आप्शन मोजूद हैं. जिनकी मदद से हम SBI Bank का Credit card बंद करवा सकते है। आईये जानते है इन सभी चार आप्शन के बारे में विस्तार से. इनको पढ़ें एक बाद आपके सारे सवालों का जवाब मिल जायगा और फिर आपको ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी के SBI Credit Card Band Kaise Karwaye
Read Also –
Credit Card Ki Limit Kaise Pata Kare
1. बैंक में जाकर बंद करवाए कार्ड
अगर आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है और उसको आप बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप बैंक में जाकर बंद करवा सकते है। इसके लिए आपको बैंक में Application देनी होती है जिसमे यह लिखना होता है की आप किस कारण से अपना यह कार्ड बंद करवाना चाहते है।
Application आपको शाखा प्रबंधक के नाम से लिखनी होती है। बैंक में दी जाने वाली एप्लीकेशन में आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल और क्रेडिट कार्ड होल्डर का नाम लिखना होता है। साथ ही यह भी लिखना होता है की इसमें आप कोई भी बकाया नही है। अगर कोई बिल बकाया है तो उसे पहले भर दें उसके बाद ही यह Application बैंक में दें.
2. Internet Banking की मदद से बंद कर करे कार्ड
अगर आपके पास SBI की इन्टरनेट बैंकिंग है तो उसकी मदद से आप काफी आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग में कार्ड का आप्शन मिल जाता है। उस आप्शन की मदद से आप कार्ड को बंद करने की रिक्वेस्ट डाल सकते है।
इन्टरनेट बैंकिंग में आपको इसके लिए बेहत्तर सुविधा मिल जाती है। Internet Banking में Car services का आप्शन मिल जाता है उसके कार्ड को बंद कर सकते है। वही अगर आप इस कार्ड के लिए और सर्विस लेना चाहते है तो वो भी ले सकते है।
3. Email के जरिये बंद करे SBI Credit कार्ड
भारतीय स्टेट बैंक से भी कई तरह की सर्विस देती है। इसमें अगर आप ईमेल आईडी की मदद से Credit Card को बंद करवाना चाहते है तो उसके लिए भी सुविधा दी जाती है। आपको एक ईमेल आईडी के बारे में सुचना दी जाती है। उस ईमेल आईडी पर आपको अपनी कार्ड की डिटेल उस पर भेज सकते है और उसके बाद आपके कार्ड को बंद कर दिया जाएगा।
Email ID की मदद से SBI कार्ड को बंद करवाने के लिए आपको इस ईमेल ID पर अपने मेल की जानकारी भेजनी होती है
Email : customercare@sbicard.com
इस ईमेल आईडी पर अपने कार्ड की डिटेल भेज दे और उसके बाद आगामी 7 दिन में आपको जवाब मिल जाएगा। इस ईमेल आईडी पर अपनी डिटेल जरुर सेंड करे और उसके साथ ही अपना एक कांटेक्ट नंबर भी जरुर उसमे लिखे। इस तरह से आप अपने कार्ड को इमेल आईडी एक जरिये बंद करवा सकते है।
4. कॉल कर के बंद करे कार्ड
अगर आप अपने कार्ड को मोबाइल फ़ोन के जरिये बंद करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास यह कुछ नंबर होते है जिसकी मदद से आप अपने कार्ड को बंद कर सकते है। अपने SBI Credit Card को बंद करने के लिए आपे पास यह कुछ मोबाइल नंबर या हेल्पलाइन नंबर है जिनकी मदद से अपने कार्ड को बंद कर सकते है।
ये हैं वो नंबर जिनपर आप कॉल करके अपना SBI क्रेडिट कार्ड बंद करवा सकते हैं-
- 18605001290
- 18601801290
- 18001801290
- 39020202
इन नंबर पर अपने Account में Register नंबर से कॉल कर के बंद करवा सकते है। अपने कार्ड को आप इस तरह से बंद करवा सकते है।
Read Also –
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye
एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड बंद करते समय ध्यान रखने वाली बातें –
- कार्ड बंद करने से पहले उसकी स्टेटमेंट जरूर जांच लें.
- क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले अपनी सारी बची हुई राशि को जमा कर दें.
- कार्ड बंद करवाने से कुछ दिनों पहले तक या जो भी आखिर बिल दिया है उसके बाद से क्रेडिट कार्ड से कोई भी ट्रांसक्शन ना करें।
- जो भी आपके कार्ड में पॉइंट्स बचे हैं उनको पहले ही रिडीम कर लें.
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना के (SBI Credit Card Kaise Band Karwaye) एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे कराये.
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.
इनको भी पढ़े –
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
SBI Credit Card Kaise Band Karwaye से जुड़े FAQs
Q. एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवाएं?
Ans. क्रेडिट कार्ड को आप कॉल से, ईमेल से, एप्प से, या फिर बैंक में जाकर बंद करवा सकते हैं.
Q. क्रेडिट कार्ड को सरेंडर कैसे करते हैं?
Ans. आप बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड को सरेंडर कर सकते हैं. सरेंडर करने से पहले बिल का सारा भुगतान करना जरूरी है.
आपने यह आर्टिकल बहुत ही बढ़िया तरीके से लिखा है