SBI Atm Form Kaise Bhare | एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरें

दोस्तों अगर आपका SBI बैंक में अकाउंट है और आपको ATM कार्ड की जरुरत पढ़ रही है तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे atm कार्ड की जरुरत पड़ने पर ATM फॉर्म कैसे भरते हैं। काफी लोगो को ATM फॉर्म भरने में समस्या आती है, फॉर्म भरते वक़्त कोई न कोई गलती अवश्य हो जाती है। चलिए तो हम आपको atm फॉर्म भरने का तरीका बताते है।

SBI ATM Form – Details

लाभार्थी सभी भारतीय लोग
बैंक का नाम      State Bank Of India
एटीएम फॉर्म भरने का तरीकाऑफलाइन/ऑनलाइन (Offline/Online)
वेबसाइटhttps://www.sbi.co.in/
Date2023 (Latest Information)

SBI ATM फॉर्म आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से भर सकते हैं। हम आपको दोनों तरीको से फॉर्म भरना सिखाएंगे।

इसको भी पढ़ें:

Nai Passbook Ke Liye Application

SBI ATM Form Offline कैसे भरें

  • सबसे पहले फॉर्म में आपको अपना नाम capital letter में लिखना होगा।
  • अब आपको अपना एड्रेस डालना होगा जिस पर आपका ATM कार्ड पहुंचेगा।
  • अब अपने शहर या जिले का नाम लिखना होगा।
  • अपने राज्य का नाम लिखें।
  • अब आपको अपने शहर का पिनकोड डालना होगा। अगर आपको अपने शहर का पिनकोड नहीं पता तो आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं।
  • अब अपना फ़ोन नंबर डालें जो आपके बैंक से लिंक हो।
  • अब अकाउंट टाइप में आपको भरना होगा कि आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट।
  • अब अपना अकाउंट नंबर डालें।
  • अब अपने बैंक की शाखा का नाम लिखें।

यह सब करने के बाद, निम्नलिखित तिथि और हस्ताक्षर बॉक्स में हस्ताक्षर करके SBI शाखा में जमा कर दें। फॉर्म को जमा करने के बाद कुछ दिनों आपका ATM कार्ड आपके लिखे गए एड्रेस पर अपने आप पहुंच जाएगा।

इसको भी पढ़ें:

Customer Id Kaise Pata Kare

SBI ATM Form Online कैसे भरें

अगर आप SBI ATM Form ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास Yono SBI का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

SBI ATM Form भरने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आपके पास पासबुक होनी चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास एक Passport Size Photo भी होना चाहिए।

SBI एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?

जैसे ही आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे और फॉर्म सबमिट करेंगे उस दिन से 25 दिन तक का समय लग जाता है। अगर 25 दिनों में नहीं आता है तो ज्यादा से ज्यादा 1 महीने से लेकर डेढ़ महीने तक का समय लग सकता है। वैसे ज्यादातर 25 दिनों में ATM कार्ड आ जाता है। अगर 25 दिनों में नहीं आता है तो आप पोस्ट ऑफिस जाकर भी मालूम कर सकते हैं।

SBI Customer Care Number क्या है ?

अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप SBI कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह नंबर 24X7 अवेलेबल रहता है। यह नंबर बिलकुल फ्री होता है।

1800110009, 8004253800, 1800112211, 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100 or 080-26599990.

इसको भी पढ़ें:

Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट हमने जाना कि SBI Atm Form Kaise Bhare. जिन भी लोगो को SBI ATM कार्ड का फॉर्म भरने में समस्या आती है उन सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही काम का है। इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके फॉर्म कैसे भरते है यह बताया है। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आपको ATM कार्ड की जरुरत पड़ेगी और उसका फॉर्म भरना होगा तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगा। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

FAQs

Q. SBI ATM कार्ड कितने दिनों में आ जाता है ?

Ans. SBI ATM कार्ड 15 से 25 दिनों में आ जाता है।

Q. क्या हम SBI ATM कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ?

Ans. जी हाँ, SBI ATM Form ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास Yono SBI का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

Q. SBI Customer Care से संपर्क करने का Number क्या है ?

Ans. SBI Customer Care से संपर्क करने का Number है 1800110009, 8004253800, 1800112211, 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100 or 080-26599990.

Leave a Comment