सर्व यूपी ग्रामीण बैंक भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक है। जिसकी स्थापना सन् 2007 में जागृति विहार उत्तर प्रदेश के द्वारा की गई थी। आज पूरे देश में लगभग सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की 938 से भी ज्यादा शाखाएं मौजूद है। तो अगर आपका भी bank account सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के अंतर्गत है और आप अपने account का balance check करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े, क्योंकि हम आपको सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक (sarva up gramin bank balance check number) करें के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए आज का हमारा यह आर्टिकल शुरू करते हैं।
Sarva UP Gramin Bank Balance Check कैसे करे
शुरुआत के दिनों में जब लोगों को sarva up gramin bank में अपना बैलेंस चेक करना होता था, तो लोग सिर्फ अपने नजदीकी ATM machine में जाकर अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते थे। लेकिन आजकल सभी काम online हो चुके है। इसी तरह सर्व यूपी ग्रामीण बैंक ने भी अपने account का bank balance check करने के लिए online की सुविधा प्रदान की है।
जहां लोग ATM machine के अलावा अब अपने स्मार्टफोन से, घर बैठे सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो। यहां नीचे हमने bank का account balance check करने के बारे में step by step पूरा प्रोसेस आसान शब्दों में बताया है। इनकी मदद से आप आसानी से अपने bank account का बैलेंस जान कर सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
Prathama UP Gramin Bank Balance Check
ATM मशीन से
सबसे पहले बात करते हैं सबसे आसान और offline तरीके के बारे में, कि आप कैसे अपना बैलेंस ATM मशीन की मदद से चेक कर सकते हैं। ATM मशीन से अपने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको नीचे बताए गए इन -process को follow करना होगा।
Step 1
सबसे पहले आपको अपने bank के यानी sarva up gramin bank के किसी भी नजदीकी ATM मशीन मे जाना है, और उसके बाद आपको अपना ATM card अपने एटीएम मशीन में डालना है।
Step 2
ATM मशीन में ATM card insert करने के बाद, वहां अपना 4 digit का ATM pin enter करे और फिर ok button पर click करके आगे बढ़े। यह ध्यान रखे, कि आपका पिन नंबर कोई और ना देख रहा हो।
Step 3
जैसे ही आप अपना 4 digit का ATM pin enter करते हैं। वैसे ही आपको ATM machine में check balance का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। आपको उस ऑप्शन को select करना है। जैसे ही आप चेक बैलेंस सेलेक्ट करते हैं आपको अपना बैलेंस show हो जाएगा।
इसको भी पढ़े –
EMI Nahi Chukane Par Kya Hota Hai
मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से
तो चलिए अब बात करते हैं कि, आप online sarva up gramin bank balance kaise check कर सकते हैं। जी हां नीचे हम मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने से बारे में बता रहे हैं । तो यदि आप m-Banking यानी कि mobile banking के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए तरीके को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Step 1
m-Banking से balance check करने के लिए सबसे पहले आपको SUPGB mobile banking application को अपने smartphone पर download करना होगा।
Step 2
SUPGB mobile banking application को अपने smartphone में install करने के बाद आपको इस application को open करके अपने अकाउंट का user name और password डालकर अपने अकाउंट को login करना होगा।
Step 3
जैसे ही आप user name और password डालकर अपना अकाउंट लॉग-इन कर लेते हैं। उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर बैलेंस enquiry section का option देखने को मिल जाएगा। जहां जाकर आप आसानी से अपना बैलेंस देख सकते हैं।
इसको भी पढ़े –
Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Hoga
Toll free number पर Call करके
यदि आप ATM मशीन के द्वारा या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप Missed call देकर भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। जी हां सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के Toll free number पर call करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी आसानी से प्राप्त किय जा सकती है। नीचे हम सर्व यूपी बैंक का टोल फ्री नंबर और किस तरह से कॉल करके बैंक बैलेंस जानना है, उसके बारे में पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।
Step 1
सबसे पहले आपको बता दें, कि सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का toll free number 1800-180-7777 है। आप इस number पर call करके अपने account का balance प्राप्त कर सकते है।
Step 2
ऊपर बताए गए number पर call करते ही automatically ही call cut हो जाती है। call cut होने के 2 सेकंड के बाद ही आपके नंबर पर आपके अकाउंट बैलेंस की सारी इनफार्मेशन SMS के through प्राप्त हो जाएगी।
Paytm App से बैलेंस चेक करना
यदि आप paytm इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने paytm app के माध्यम से भी सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस आसानी से जान सकते हैं। paytm app से अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक follow करें –
Step 1
Paytm से balance जानने के लिए सबसे पहले आपको paytm app अपने smartphone पर install करना होगा। Install करने के बाद app को open करें तथा उस पर login करें।
Step 2
जैसे ही आप paytm को डाउनलोड कर उसमें login कर लेते हैं। उसके बाद आपको balance history का एक option देखने को मिल जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 3
Balance history के option पर क्लिक करते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे। वहां आपको सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के आगे चेक बैलेंस का option देखने को मिल जाएगा, आपको उस options को select करना है।
Step 4
जैसे ही आप उस options को select करते हैं। आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको आपके account balance की सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इसको भी पढ़े –
Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare Online
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Sarva UP Gramin Bank Balance Check Number क्या है। हम घर बैठे भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है जैसे मोबाइल बैंकिंग की मदद से, Toll free number पर Call करके, Paytm App की मदद से। उम्मीद करता हूँ अगर आपको Sarva UP Gramin Bank Balance Check करना है तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में भी इस पोस्ट को जरूर शेयर करे। आपका दिन शुभ हो !
FAQs
Q. सर्व UP ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Toll Free Number क्या है ?
Ans. सर्व UP ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Toll Free Number है – 1800-80-7777.
Q. क्या हम Paytm App से सर्व UP ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते है ?
Ans. हाँ, आप Paytm App से सर्व UP ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।