9+ Best RBI Registered Loan App List Hindi

RBI Registered Loan App List Hindi | RBI Registered Loan App List कोनसी है | Best RBI Registered Loan App List Details Hindi | RBI Registered finance company list

RBI Registered Loan App List Hindi – अगर आपको भी पैसों की जरूरत पड़ रही है और आप लोन लेने की सोच रहें हैं तो आज के समय में आपके पास लोन लेने के बहुत सारे ऑप्शन है. आज आप बैंक के अलावा और भी जगह से लोन ले सकते हैं. अब आपकी सिर्फ बैंक से लोन लेने की निर्भरता खत्म हो गयी है.

आज मार्किट में काफी सारी एप्प्स आ गयी हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन इंस्टेंट लोन ले सकते हैं वो भी घर बैठे। यहाँ पर आपको बैंक की तरह ना कही जाने की जरूरत होती, ना ही कोई फॉर्म भरना होता। ना ही कोई पेपर वर्क होता, और ना ही बैंक के चक्कर काटने पड़ते। आपको आपका लोन ऑनलाइन ही मिल जाता है. जी हैं अब लोन आपको आपके मोबाइल से मिल जाता है. 

अब अगर आप सोच रहें हैं के मोबाइल से लोन कैसे ले, और बिना घर से बहार जाएँ लोन कैसे ले, या फिर ऐसी कोनसी एप्प्स हैं जिनसे आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन मिल सकता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. 

आगे हम इस पोस्ट में जानेंगे के RBI Registered Loan App List कोनसी है जिनसे आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं.

RBI Registered Loan App List क्या है?

RBI हमारे देश की सबसे बड़ी फाइनेंसियल संस्था है. RBI ही हमारे देश में मौजूद सभी बैंको और फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कम्पनियो को रेगुलेटेड करता है और उनको लाइसेंस देता है इस देश में काम करने के लिए.

ऐसे ही किसी भी तरह का लोन देने के लिए RBI से मंजूरी लेनी होती है. जो की NBFC (Non Banking Financial Company) का Licence होता है जो RBI देता है.

1956 में एक act बना था जिसमे ये प्रावधान था के लोन के ऊपर अगर कोई भी ब्याज लेता है तो इसके लिए RBI की Guide Lines को मानना और फॉलो करना होता है.

इसी लिए जो भी Online Loan NBFC Apps RBI से Licenece प्राप्त हैं उनसे लोन लेने में धोखाधड़ी की सम्भावना कम है. या कहें तो ना के बराबर है. ऐसे में ग्राहकों को लोन लेने से पहले ये सुनिश्चित कर लेना चाइये के जिसे ऑनलाइन एप्प से हम लोन ले रहे हैं वो RBI Registered NBFC Approved App है या नहीं।

RBI Registered Loan App List से लोन क्यों लें?

लोन तो आप किसी भी एप्प से ले सकतें हैं. पर RBI Registered loan app से ही लोन क्यों ले वो हम आपको बतायंगे। RBI Registered App से लोन लेने के फायदे क्या हैं.

मार्किट में क्यूंकि बहुत सी ऐसी भी एप्प है लोन देने के नाम पर धोका धड़ी कर रहीं हैं. शुरू में कुछ और बतातीं हैं और बाद में कुछ और निकलता है. या तो बाद में ब्याज बढ़ा देतीं है या फिर समय कम कर देतीं हैं. और लोन ना चुकाने पर हमारा credit score खराब हो जाता है.

आपकी इसी परेशानी को देखते हुए हम आज इस पोस्ट में RBI Registered Loan App List के बारे में बतायंगे जिसे आप सही एप्प का चुनाव कर पाय.

  • जो एप्प में details बताई गयी हैं वही असलियत में भी मिलेंगी।
  • आपका CIBIL Score बढ़ेगा, बस लोन का पैसा वापस सही समय पर करना है।
  • ब्याज कम देना होता है।
  • आपसे सिर्फ जरूरी KYC डॉक्यूमेंटंस ही लिए जायँगे।
  • सारा काम ऑनलाइन होता है, कही जाने की जरूरत नहीं।
  • किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं।
  • कुछ apps तो 10 मिनट में भी लोन दे देतीं हैं।
  • आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल जाता है।
  • लोन वापस करने का सही समय मिलता है।

RBI Registered Loan App List Eligibility 

  • आप भारत के नागरिक होने चाहियें।
  • आपका CIBIL Score 600 से ज्यादा होना चाहिए। 
  • आपकी एक महीने की इनकम कम से कम 12000 होनी चाहिए। 
  • आपकी उम्र 21 होनी चाहिए। 
  • आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए। 
  • आपके पास Smartphone होना जरूरी है।
  • Credit History ठीक होनी चाहिए।

RBI Registered Loan App List Documents

  • आपके पास PAN Card होना चाहिए। 
  • आधार कार्ड होनी चाहिए। 
  • आपके पास 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।

RBI Registered Loan App List Interest Rate

ब्याज दर उसपर निर्भर करती है जिस एप्प से आप लोन ले रहें हैं। लेकिन अगर आप rbi registered finance company list से लोन ले रहे हैं तो ये तो लगभग सबमे same ही रहता है.

  • 12% से लेकर 30% तक का ब्याज लगता है।
  • कुछ एप्प्स पर प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जो की 2% से 3% तक होती है।
  • लोन के ब्याज पर आपको 18% ब्याज GST भी देनी होती है।

RBI Registered Loan App List Hindi Details 

RBI Registered Loan App से लोन कैसे लें?

  • सबसे पहले अपने फोन में लोन एप्प को डाउनलोड करें।
  • जो नंबर आधार से लिंक है उस नंबर से रजिस्टर करें।
  • अपनी बैंक डिटेल्स और KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • रजिस्टर करने के लिए OTP डालें।
  • लोन अमाउंट को चुनें।
  • कितने समय के लिए लोन लेना है वो चुनें।
  • आखिर में सबमिट करें।
  • लोन अप्प्रोवे होने के बाद आपको बता दिया जायगा।
  • लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायगा।

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने जाना के RBI Registered Loan App List Hindi क्या है और कौन कौनसी एप्प है rbi registered finance company list हैं जिनसे आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.

ध्यान रहे किसी भी एप्प  से लोन लेने से पहले आप भी उस एप्प के बारे में खुद अच्छी तरह से पढ़ लें. एप्प की सारी टर्म्स एंड कंडीशंस। 

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

RBI Registered Loan App List Hindi से जुड़े FAQs

Q. RBI Registered Loan App से लोन क्यों ले?

Ans. RBI Registered Loan App से लोन लेने पर फ्रॉड की सम्भावना कम या ना के बराबर होती है.

Q. RBI Registered Loan App से लोन लेने के फायदे?

Ans. RBI Registered Loan App से लोन लेने पर आपको बताई गयी जानकारी के अनुसार ही लोन मिलता है और वापस भी उसी के हिसाब से करना होता है.

Leave a Comment