Privo App Se Loan Kaise Le Privo App से लोन कैसे ले

Privo App se Loan Kaise Le: जैसा की हम सब जानते है की ट्रेडिशनल लोन लेना बहुत कठिन हो गया है क्यूंकि इसमें समय भी बहुत लगता है। अगर आप लोन लेना चाहते है तो आप Privo App का इस्तेमाल कर सकते है क्यूंकि यह app आपको आसानी से और जल्दी से लोन दे देती है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Privo App Se Loan Kaise Le.

Privo App क्या है (What is Privo App)

Privo App की मदद से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन प्राप्त कर सकते है। इस एप को Kisetsu Saison Finance India Private Limited और Credit Saison India ने लांच किया था। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये loan app NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है। Privo app एक विदेशी एप है।  

इस app को लगभग 5 लाख से भी ज्यादा लोग use कर चुके है। इस लोन एप की मदद से आप 2 लाख तक का लोन ले सकते है। यह लोन एप आपका सिबिल स्कोर भी चेक करती है उसके बाद ही लोन approve होता है।

Privo App के फायदे (Features of Privo App)

  • यहाँ आपको बिना किसी पेपरवर्क के लोन मिल जाता है।
  • लोन का भुगतान करने के लिए आप EMI का ऑप्शन भी चुन सकते है।
  • यह लोन एप NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है इसलिए यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है।
  • Privo App से लोन आपको घर बैठे ही मिल जाता है और आपको बैंक भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी यह एप आपको लोन दे देती है।
  • यहाँ लोन आपको बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के मिल जाता है।
  • यह लोन आपको कुछ ही समय में मिल जाता है क्यूंकि यह 100 % डिजिटल लोन है।

इसको भी पढ़े –

Pnb Insta Loan Kaise Le

Privo App से कितना लोन मिल सकता है (Loan Amount in Privo App)

अगर कोई भी app आपको लोन देती है तो वो आपका सिबिल स्कोर भी चेक करती है और आपको लोन आपकी इनकम के हिसाब से भी मिलता है। Privo Loan App से आपको 20 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय भी दिया जाता है। अगर आप इस लोन का भुगतान समय से पहले करना चाहते है तो आप कर सकते है।

Privo App से लोन लेने पर ब्याज दर और अन्य चार्ज (Privo Loan Interest Rate & Other Charges)

  • अगर आप Privo Loan App से लोन लेते है तो आपको 13.49% से 29.99% के बीच का ब्याज देना पड़ सकता है।
  • ब्याज की दर आपकी इनकम पर भी निर्भर करती है। जितनी अच्छी इनकम होगी उतना कम ब्याज देना होगा।
  • इस लोन app से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है जो लगभग 0% से 3% तक हो सकती है।
  • एक बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने लोन का भुगतान समय पर करे, अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको late fees या पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।
  • यहाँ आपको 18 % का GST देना भी अनिवार्य है।

Privo App से लोन लेने के लिए योग्यता (Privo Loan Eligibility)

  • आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • अगर आपकी आय 18000 से ज्यादा है तो आपको इस app से लोन मिल जाएगा।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपका cibil score कम से कम 650 होना चाहिए।
  • आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना भी जरुरी है।
  • चाहे आप नौकरी करते हो या किसी भी प्रोफेशन में हो वो इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

Privo App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Documents for Privo Loan)

  • आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है।  
  • आपके पास आधार कार्ड होना भी जरुरी है।  
  • आपके पास 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए।  
  • आपके पास ITR (इनकम टैक्स रिटर्न) भी होनी चाहिए।   
  • आपको अपनी एक ऑनलाइन सेलफ़ी भी देनी होगी।

इसको भी पढ़े –

5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें

Privo App से लोन आवेदन प्रक्रिया (Privo App se Loan Kaise Le)

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Privo App को डाउनलोड करे।
  • फिर अपनी साडी पर्सनल डिटेल्स भरें।
  • फिर सबमिट कर दीजिये।
  • फिर आपको अपनी बैंक अकाउंट डीटेल भी भरनी होगी।
  • इसके तुरंत बाद ही आपका लोन approve हो जाएगा।
  • लोन approve होते ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।

Privo App संपर्क सूत्र (Privo Loan App Customer Care Number)

आज कल हम कोई खरीदारी करे या लोन ले तो हमारे लिए उस कंपनी की कस्टमर केयर हमारी सेवा के लिए हाजिर रहती है। इसी तरह अगर हम किसी कंपनी से लोन ले रहे है या जैसे यहाँ पर Privo App से लोन ले रहे है तो इसकी भी कस्टमर केयर हमारी सेवा में तैयार है।

अगर आपको लोन लेते वक़्त किसी भी तरह का कोई सवाल या कोई परेशानी आती है तो आप Privo App के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। Privo एप के कस्टमर केयर से संपर्क करने के तीन तरीके है –

  • ईमेल द्वारा
    आप अपना कोई भी सवाल इस ईमेल पर पूछ सकते है – support@creditsaison-in.com
    support@privo.in
  • कस्टमर केयर नंबर द्वारा
    अगर अपना कोई भी सवाल हो तो आप कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन कर सकते है – 18001038961
  • रजिस्टरड ऑफिस पर
    आप Privo App के ऑफिस पर भी संपर्क कर सकते है, इसका एड्रेस है –
    Indi Qube Lexington Tower, First Floor, Tavarekere, S.G. Palya, Bengaluru, Karnataka 560029

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने जाना कि Privo  App एक पर्सनल  लोन ऐप है। यह ऐप जरुरत पड़ने पर हमें लोन प्रदान करती है। यहाँ आपको 20 हजार से लेकर 2 लाख तक लोन आराम से मिल जाता है। जब भी आप Privo App से लोन ले तो पूरी सूझ भूझ के साथ ले। यह पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। आपका दिन शुभ हो !

इसको भी पढ़े –

बिना ब्याज लोन कैसे ले

FAQs

Q. क्या Privo App सुरक्षित है ?

Ans. Privo App NBFC द्वारा रजिस्टर होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q. Privo App से कितना लोन मिल सकता है?

Ans. Privo App से 20 हजार से लेकर 2 लाख तक लोन मिल सकता है।

Q. Privo App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है ?

Ans. Privo App से लोन लेने पर आपको 13.49% से 29.99% के बीच का ब्याज देना पड़ता है।

Q. Privo App का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. Privo App का कस्टमर केयर नंबर है – 18001038961

Leave a Comment