Prathama UP Gramin Bank Balance Check | प्रथमा UP ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

जिन लोगों का Bank में account है उन्हें अपने bank का balance check करने आना ही चाहिए क्योंकि समय समय पर account holder को अपना bank balance check करने जी जरूरत पड़ ही जाती हैं। हम यहां उत्तर प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक यानी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें (Prathama up gramin bank balance check) के बारे में विस्तार से बताने वाले है। तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Prathama up gramin bank balance check करने के तीन सबसे आसान और secure तरीक़े- 

Prathama UP Gramin Bank | प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक

Prathama up gramin bank, Punjab National Bank द्वारा प्रायोजित एक वाणिज्य बैंक अर्थात commercial Bank है। यह Bank उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में फैला हुआ है और इसका मुख्यालय मुरादाबाद में स्थित है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 (1976 का 21) की धारा 23 A की उप-धारा (1), भारत की अधिसूचना दिनांक 22.02.2019 के तहत समायोजन द्वारा अस्तित्व में आया था। 

इसको भी पढ़े –
Bank Se Loan Lene Ke Liye Kya Karna Hoga

Prathama UP Gramin Bank Balance Check कैसे करें 

आज के इस लेख में हमने आपको 3 तरीकों के माध्यम से प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का Bank balance check करने की जानकारी दी है – 

  • पहला तरीका है, toll free number द्वारा
  • दूसरा, app download करके और 
  • तीसरा, ATM card के माध्यम से 

आप नीचे बताए गए तीनों में से किसी भी एक तरीके को step by step follow करके अपने account का bank balance जान सकते हैं। 

Prathama UP Gramin Bank Balance Check कैसे करे App के माध्यम से  

Mobile App के जरिए किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करना बहुत आसान होता है। यदि आप Prathama up gramin bank के App के माध्यम से Bank balance check करना चाहते है, तो नीचे दिखाई गई steps को follow करें –

Step no 1 

Prathama up gramin bank का account balance check करने के लिए सबसे पहले आपको google play store से PUPGB m-Banking app download करना होगा। 

Step no 2

PUPGB m-Banking App सफलतापूर्वक download हो जाने के बाद आप इसे अपने smartphone में install होने दे।

Step no 3

सफलतापूर्वक install हो जाने के बाद आप इस app को open करें और email id या mobile नंबर के जरिए login करें।

Step no 4

यदि आप login या register करने में असमर्थ है, तो तुरंत अपने Bank की branch में जाकर अपने Bank account में mobile banking शुरू करवाएं। 

Step no 5

आपके account में mobile banking enable हो जाने के बाद आप इस app को open करें।

Step no 6

सफलतापूर्वक login हो जाने के बाद आपको इस app के home page पर my account का logo दिख रहा होगा। आपको इस logo पर tap करना है। 

Step no 7

यह पर अब आपको check bank balance का option नजर आएगा। आपको इस option पर click करना है।

Step no 8

इतना step follow करने के बाद आपको आपके screen पर Bank balance दिखाई देने लगेगा।

यदि आपको ऊपर दिखाए गए steps को follow करने में दिक्कत आ रही है और आप app के माध्यम से अपना Bank balance check नहीं कर पा रहे हैं, तो तुरंत अपने Bank की शाखा में जाकर संपर्क करें और अपनी परेशानी बताएं। 

इसको भी पढ़े –
InCred App Se loan Kaise le

Prathama UP Gramin Bank Balance Check Number (Missed Call से करे Check) 

यदि आप app के माध्यम से bank balance check नहीं कर पा रहे है और आपको argent अपने account का balance जानना है, तो आप toll free number द्वारा missed call देकर भी प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक का bank balance check कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिखाए गए steps को follow करें –

Step no 1

Balance check करने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने registered mobile number से 1800-180-2223 पर missed call देना है। 

Step no 2

जैसे ही आप इस number पर call करेंगे वैसे ही तुरंत आपका call automatically disconnect हो जाएगा।

Step no 3

Call disconnect हो जाने के बाद आपके number पर एक message प्राप्त होगा। 

Step no 4

प्राप्त message में आपको Prathama up gramin bank के account में स्थित आपके bank balance की जानकारी दी जाएगी।

इस तरह से ऊपर बताए गए steps को follow करके आप missed call देकर अपना Bank balance जान सकते हैं। यदि यह सभी steps follow करने के बावजूद आप Bank balance नहीं जान पा रहे हैं, तो 1800-180-7777 नंबर पर dial करके आप अपनी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं। 

Prathama UP Gramin Bank Balance Check कैसे करे ATM Card से

यदि आप Prathama up gramin bank के खाता धारक यानी account holder है, तो आपके पास debit card भी अवश्य होगा। आप चाहे तो debit card अर्थात् अपने ATM card का इस्तेमाल करके भी Bank balance का पता लगा सकते हैं। यदि आपको ATM से bank balance check करना नहीं आता है, तो नीचे दिए गए steps को ध्याना पूर्वक follow करें –

Step no 1

अपने bank account का number change करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी punjab national bank के ATM में जाना होगा। 

Step no 2

वहां जा कर अब आप ATM machine के slot में अपना ATM card insert करें। 

Step no 3 

अब machine के screen पर भाषा choose करने का option दिखेगा वहां से आप अपनी भाषा का चयन करें। 

Step no 4

भाषा का चयन करने के बाद अगले step में आपको अपना 4 अंकों का ATM pin दर्ज करना होगा। 

Step no 5

Pin दर्ज करते ही screen पर कई service list के options दिखेंगे जहाँ से आप balance inquiry के option को select करें। 

Step no 6

Select करने के बाद आपको अपना account select करना होगा। यहां पर आपके समक्ष दो options होंगे savings account और current account। 

Step no 7

Account choose के बाद screen पर आपको आपके bank account का bank balance तथा सारी details आ जाएगी।

इसको भी पढ़े –
Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare Online

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस पोस्ट में हमने जाना कि Prathama UP Gramin Bank Balance Check कैसे कर सकते है। इसमें हमने पढ़ा कि हम तीन तरीके से बैलेंस चेक कर सकते है एक तो मिस्ड कॉल देकर, दूसरा app द्वारा और तीसरा ATM card द्वारा। उम्मीद है कि जब भी आपको Prathama UP Gramin Bank का Balance Check करना होगा यह पोस्ट आपके काम जरूर आएगा। अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करे।

FAQs

Q. प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने का मिस्ड कॉल नंबर क्या है ?

Ans. अगर आप प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-180-2223 पर मिस्ड कॉल करनी होगी।

Q. प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कितने तरीको से कर सकते हैं ?

Ans. प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक तीन तरीको से कर सकते है : ATM Card द्वारा, Missed Call द्वारा, App द्वारा।

Leave a Comment