Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le Online | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन कैसे लें ऑनलाइन

Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le Online: आज कल इतनी महंगाई हो गई है कि कुछ भी चीज खरीदनी या कोई भी काम करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में हर किसी को लोन लेने की जरुरत पड़ जाती है। और लोन लेने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। Poonawalla Fincorp Limited एक नॉन बैंकिंग कंपनी है। इसे पहले Magma Fincorp के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1988 में इसकी स्थापना की गई थी। चलिए आगे के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le सकते है।

Contents show

Poonawalla Fincorp Personal Loan Benefits | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन लेने के फायदे

  • यहाँ आपको बिना बैंक जाये ही लोन मिल जाता है।
  • अगर आप यहाँ से लोन लेते है तो आपको कम ब्याज देना पड़ता है।
  • यह लोन प्रोसेस 10 या 15 मिनट में कम्पलीट हो जाता है।
  • अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको यहाँ आसानी से लोन मिल जाता है।
  • यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई सिक्योरिटी या गारंटी देने की जरुरत नहीं होती।
  • लोन का भुगतान करने के लिए आपको एक साल से 5 साल तक का समय दिया जाता है।
  • यहाँ आपको लोन कम से कम डाक्यूमेंट्स दिखा कर मिल जाता है।

इसको भी पढ़े –
IBL Loan App Se Personal Loan Kaise Le

Poonawalla Fincorp Personal Loan Amount | Poonawalla Fincorp Personal Loan कितना मिलता है

जब भी कभी आपको पैसो की जरुरत पड़े तो आप Poonawalla Fincorp से Personal Loan ले सकते है। यहाँ आपको 30 लाख तक का लोन आराम से मिल जाता है। अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए लोन चाहिए, होम लोन चाहिए, मेडिकल लोन चाहिए तो आप बेझिझक यहाँ से लोन ले सकते है।

Poonawalla Fincorp Personal Loan Eligibility | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए पात्रता

  • आपकी आयु 23 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी monthly income भी होनी चाहिए।
  • अगर आप भारतीय नागरिक है तो आपको यह लोन आसानी से मिल जाएगा।
  • आपको नौकरी में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।

Poonawalla Fincorp Personal Loan Documents | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स

  • आपके पास पहचान पात्र के नाम पर आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आपके पास पैनकार्ड भी होना चाहिए।
  • आपके पास कम से कम तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए।

Poonawalla Fincorp Personal Loan interest rate | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन पर क्या ब्याज लगता है

जब भी हम लोन लेते है तो हमें उसके ऊपर ब्याज भी देना पड़ता है। तो अगर आप Poonawalla Fincorp Personal Loan लेते है तो इसे लेने पर आपको 9.99% से 16.49%  तक का वार्षिक ब्याज देना पड़ सकता है। यहाँ आपको 2% की प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है। ध्यान रहे अपने लोन का भुगतान समय पर जरूर करे क्यूंकि late payment करने पर आपको पेनल्टी भी भरनी पड़ सकती है। लेट पेमेंट 500+GST रखी गई है बाकी यह लोन अमाउंट पर निर्भर करेगी।

इसको भी पढ़े –
Piramal Finance Personal Loan Kaise Le

Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन कैसे ले

Poonawalla Fincorp Personal Loan लेने के लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना होगा। नीचे कुछ easy steps दिए हुए है जिन्हे फॉलो करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Poonawalla Fincorp की Website पर जाना होगा और apply now पर क्लिक करना होगा।
  • जो भी उसमे जानकारियाँ मांगी गई है उसको भरें।
  • अब आपको अपने इनकम रिलेटेड प्रूफ और अपने KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन सबमिट पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप आवेदन सबमिट करेंगे तो आपकी दी गई इनफार्मेशन verify की जायेगी।
  • Verification होने के बाद आपका लोन approve कर दिया जाएगा और आपके अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Poonawalla Fincorp Personal Loan Customer Care Contact Number | पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर क्या है?

अगर आपको Poonawalla Fincorp Personal Loan लेते वक़्त कोई भी दिक्कत होती है या कोई भी सवाल आता है तो आप इसके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। इसके कस्टमर केयर से संपर्क करने के दो तरीके है, एक तो ईमेल द्वारा और दूसरा फ़ोन नंबर द्वारा।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le Online. आशा है कि जब भी आपको लोन लेने की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपके काम जरूर करेगा। बस एक बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने लोन का भुगतान समय पर जरूर करे क्यूंकि अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा। आपका दिन शुभ हो !

इनको भी पढ़े –

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

FAQs

Q. पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन का ब्याज दर क्या है?

Ans. Poonawalla Fincorp Personal Loan लेने पर 9.99% से 16.49%  तक वार्षिक ब्याज लगता है।

Q. पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन से कितना लोन ले सकते है?

Ans.  Poonawalla Fincorp Personal Loan से आप 30 लाख तक का लोन ले सकते है।

Q. पूनावाला फिनकॉर्प पर्सनल लोन का Customer Care Number क्या है ?

Ans. Poonawalla Fincorp Personal Loan का Customer Care Number है – 1800-266-3201

Leave a Comment