Pnb Insta Loan Kaise Le | पीएनबी इंस्टा लोन कैसे ले घर बैठे

Pnb Insta Loan Kaise Le: दोस्तों आज के ज़माने में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि जो चीज हमें खरीदनी होती है उसके लिए हजार बार सोचना पड़ता है। अगर किसी चीज को लेने का मन हो तो हमें अपना मन मारना पड़ जाता है। जब भी हम कभी उधार लेने की सोचते है तो हम सोच में पड़ जाते है कि किस से उधार ले क्यूंकि दोस्तों और रिश्तेदारों से मांगना अच्छा नहीं लगता। तो इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए PNB Insta Loan लेकर आया है। PNB ने हाल ही में इस लोन की शुरुआत करी है। PNB Insta Loan से आप तुरंत ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है। इस लोन को लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी। यहाँ आपको 8 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।  

पीएनबी इंस्टा लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (Pnb Insta Loan Document Requirement)

अगर आप Pnb insta loan लेना चाहते है तो आपके कुछ documents होने जरुरी है। चलिए तो देखते है आपके पास कौनसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।  

  • आपका पीएनबी बैंक में अकाउंट होना चाहिए।  
  • आपके पास पैन कार्ड होना भी जरुरी है।
  • आपके पास आधार कार्ड होना भी जरुरी है।
  • आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो बैंक में रजिस्टर्ड है।  

इसको भी पढ़े –

5 मिनट में लोन कैसे प्राप्त करें

पीएनबी इंस्टा लोन के लिए योग्यता क्या है (PNB Insta Loan Eligibility Criteria)

जैसा की हम सभी जानते है आज कल कुछ भी लेने जाओ या कोई डिस्काउंट भी मिलता है तो उसमे कुछ न कुछ टर्म्स एंड कंडीशन होती है। इसी तरह अगर आप बैंक से लोन लेते है तो कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस फॉलो करनी होती है, जिसके आधार पर आपको लोन आसानी से दिया जाता है। जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करे तो कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर जरूर ध्यान दे।  

  • अगर आपकी उम्र 21 साल से कम है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है।  
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

पीएनबी इंस्टा लोन ब्याज दर क्या है (PNB Insta Loan Interest Rate) 

अगर आप चाहते है कि आपके ब्याज की दर की कम हो तो उसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक इंस्टा लोन पर आपको 16% का सालाना ब्याज देना पड़ता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो यह दर ज्यादा भी हो सकता है और अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यह दर कम भी हो सकता है। क्रेडिट स्कोर कम होने पर आपका लोन जल्दी approve हो जाता है।

इसको भी पढ़े –

बिना ब्याज लोन कैसे ले

पंजाब नेशनल बैंक से इंस्टा PNB लोन कैसे ले (Punjab National Bank Insta Loan Kaise Le)

अगर हमें किसी भी बैंक से लोन लेना है तो उससे पहले हमारा उस बैंक में अकाउंट होना जरुरी है। इसी तरह अगर हमें पंजाब नेशनल बैंक इंस्टा लोन चाहिए तो उससे पहले आपको अपना खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाना होगा। जैसे ही आपका अकाउंट बैंक में खुल जाएगा वैसे ही आप PNB Insta Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

पीएनबी इंस्टा लोन कस्टमर केयर (PNB Insta Loan Customer Care)

जैसा की हम सभी जानते है आज कल हमारे लिए कस्टमर केयर की सुविधा हर जगह मौजूद है। चाहे वो किसी कंपनी के कस्टमर केयर हो या किसी बैंक के कस्टमर केयर। तो अगर आपको पीएनबी इंस्टा लोन से related कोई भी परेशानी हो या मन में कोई भी सवाल हो तो आप टोल फ्री नंबर 1800-180-888 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप Pnb bank की Website पर भी जा सकते है।  

इनको भी पढ़े –

सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको PNB Insta Loan की जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है तो उसके लिए आप अपनी नजदीकी बैंक की ब्रांच में संपर्क कर सकते है। 

अगर आपको एक दम से पैसो के जरुरत पड़ जाती है तो आप पंजाब नेशनल बैंक से Pnb Insta Loan ले सकते है। यह लोन लेने के लिए आपका अकाउंट या तो PNB में होना चाहिए और अगर नहीं है तो आप PNB में अपना नया अकाउंट खुलवा सकते है।  

FAQs

Q. Pnb Insta Loan लेने पर ब्याज दर कितना है ?

Ans. Pnb Insta Loan पर आपको 16 % का सालाना ब्याज देना होगा।

Q. Pnb Insta Loan का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. Pnb Insta Loan का कस्टमर केयर नंबर है – 1800-180-888.

Q. Pnb Insta Loan के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए ?

Ans. Pnb Insta Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

Leave a Comment