PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhonePe Se Loan Kaise Le

आज के कठिन समय में अगर आपको भी पैसो की जरूरत पड़ रही है| और आप बिना बैंक के लोन लेना चाहते है तो आप phonepe से लोन ले सकते है| जी हा अपने सही सुना Phonepe Loan भी देता है. और वो भी बिना किसी कागजी कारवाई के| सीधे आपके बैंक अकाउंट में| 

हुआ न ये एक आसान तरीका लोन लेने का|

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे के Phone pe Loan कैसे मिलता है, Phone pe से Loan कितना मिल जाता है, Phonepe loan मिलने में कितना समय लगता है, Phonepe loan लेने में कौन -कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, और Phonepe loan मिलने के बाद कितनी देर में आपके अकाउंट में लोन अमाउंट आ जाती है| 

तो चलिए शुरू करते है और जानते है Phonepe loan कैसे मिलता है.

PhonePe क्या है?

PhonePe वैसे तो Flipkart की ही एक अलग कंपनी है जिसके जरिये आप Online transaction कर सकते है, यह एक app है जिससे आप Recharge, Bill Payments, किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजना आदि के काम कर सकते है. 

PhonePe हमारी डेली की कई चीजों में हेल्प करता है और हमारा समय बचाता है. PhonePe से आप तुरंत पैसे भेज भी सकता हैऔर मंगा भी सकते है. 

इससे आप अपने साथ साथ किसी दूसरे का भी रिचार्ज कर सकते है. और इसके QR Scan feature की वजह से आप किसी भी दूकान पर जेक CODE scan करके पेमेंट भी कर सकते है.

इन सब फीचर के अलावा Phone Pe से आपको रिचार्ज करने पर coupon भी मिलते है जिनमे पैसे और कई बार दूसरे ब्रांड्स के discount coupon भी मिल जाते है.

और हाल ही में PhonePe ने stock market में इन्वेस्ट करवाना भी शुरू कर दिया, इससे आप online trading भी कर सकते है.

साथ ही में आप PhonePe से लोन भी ले सकते है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे के PhonePe से लोन कैसे ले

PhonePe Loan कैसे मिलता है 

जैसा की जमीने पहले ही बताया था के phonepe flipkart की ही एक company है तो PhonePe loan भी फ्लिपकार्ट की मदत से ही देता है. PhonePe loan लेने के लिए आपको Flipkart App की भी जरूरत पड़ेगी और उसी के जरिये आपको PhonePe से लोन मिलेगा। आगे जानते है के PhonePe लोन कैसे ले| 

इसको भी पढ़े – 10,000 की सैलरी में 3,00,000 तक का लोन ले

PhonePe Se Loan Kaise Le?

अब हम जानते है के PhonePe Se loan kaise milta hai. तो दोस्तों Phone Pe Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App google play store या App स्टोर से download करनी होगी।  

Download करने के बाद आपको इसपर अपने Phone number से रजिस्टर करना हगा।

अगर आप PhonePe पहले से ही  चला  ये सब करने की कोई जर्रोरत नहीं है.

अब इसके बाद PhonePe से लोन लेने के लिए आपको Flipkart App को भी डाउनलोड करना होगा। 

और उसी नंबर से रजिस्टर करना होगा जिस से आपने PhonePe पर रजिस्टर करा था।

  • अब आप Flipkart App को open करे।
  • Left hand पर 3 lines पर click करे।
  • अब more on flipkart पर click करे।
  • फिर Credit पर Click करे।
  • और अब आप Flipkart Pay Later को शुरू कर दे।
  • इसको शुरू करने के लिए आपको कुछ documents भी देने होंगे।

PhonePe se loan लेने के लिए Documents 

  • Adhaar Card 
  • PAN Card 
  • और आपका CIBIL Score 700+ होना चाइये।

जैसे ही Flipkart Pay Later  एक्टिवटे होगा उसके बाद आपको 1000-50000 rs. मिल जायँगे। 

इसके बाद आपको अपने phonepe का अकाउंट open करना है और my money पर क्लिक करे| यहाँ पर पेमेंट मेथड दिखाई देगा और आपका Flipkart Pay Later शुरू हो जायगा।

PhonePe Loan पर interest कितना लगता है?

 तो आपको ये जानकर बड़ी खुसी भी होगी और हैरानी भी के phonepe loan पर आपको कोई भी ब्याज देने की जरूरत नहीं है. यहाँ पर कोई भी ब्याज नहीं लगता है. और आप ये लोन 45 दिन तक बिना किसी ब्याज के use कर सकते हो| 

PhonePe Loan कहा कहा इस्तेमाल कर सकते है?

PhonePe Loan का इस्तेमाल आप PhonePe app में ही कर सकते है, जैसे रिचार्ज, बिल पेमेंट, DTH बिल, Credit card bill, Flipkart पर shopping करने में और ऐसी ही दूसरी चीजों में कर सकते हो| पर आप PhonePe Loan को अपने बैंक कहते में नहीं निकल सकते।

इसको भी पढ़े – Navi Loan App से लोन कैसे ले

PhonePe Loan Kaise Milta Hai?

  • PhonePe App को प्ले स्टोर या अप्प स्टोर से डाउनलोड करना है।
  • फिर अपने मोबाइल नंबर से PhonePe अप्प पर रजिस्टर करना है ।
  • फिर अपने बैंक अकाउंट को इसमें जोड़ना है ।
  • फिर एक Flipkart App को डाउनलोड करना है ।
  • फिर Flipkart app में उसी नंबर से रजिस्टर करना है जिससे PhonePe में करा था।
  • फिर Flipkart के paylater में खुद को रजिस्टर करना है।
  • फिर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है ।
  • फिर आपको आपकी क्रेडिट लिमिट मिल जायगी ।
  • अब आप अपनी PhonePe app खोलिए ।
  • अब PhonePe App के My Money option पर क्लिक करे ।
  • अब आपको ये loan PhonePe में मिल जायगा ।
  • अब आप अपने लोन को आराम से use कर सकते है PhonePe के अंदर ही ।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना के PhonePe Loan कैसे ले सकते है, PhonePe loan kaise milta hai, PhonePe loan में कितना समय लगता है, PhonePe loan में क्या documents चाइये होते है.

अगर अभी भी आपको PhonePe loan लेने में कोई भी परेशानी आती है तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये। 

अगर PhonePe लोन कैसे ले अच्छे से समझ आया हो और पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

8 thoughts on “PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhonePe Se Loan Kaise Le”

Leave a Comment