[आसान तरीका] फ़ोन पे KYC कैसे करे | PhonePe KYC Kaise Kare

दोस्तों आज के समय में Internet ने हमारी ज़िंदगी कितनी आसान कर दी है. आज हमारे सारे काम घर बैठे इंटरनेट की मदत से ही हो जाते है.

पहले जिन कामो को करने के लिए घंटो लाइन में लगना होता था, आज वो काम चंद मिंटो में हो जाते है ऑनलाइन।

पहले हम पैसे निकालने और डालने बैंक जाना होता था, लाइन में लगना होता था, पर अब हम ये सब काम apps की मदत से कर देते है.

मोबाइल का रिचार्ज करना हो या बिजली का बिल जमा करना हो.

अपने लिए टैक्सी मांगानी हो या प्लेन का टिकट का बुक करना हो। ये सब काम घर बैठे apps की मदत से कर सकते है.

आज इन apps ने हमारी जिंदगी किती आसान कर दी है.

ऐसी ही एक app है जिसका नाम है PhonePe

आज शायद ही ऐसा कोई होगा जो फोनपे को नहीं जनता होगा।

आज के इस पोस्ट में हम PhonePe app के बारे में बात करेंगे।

आज हम जानेंगे के PhonePe KYC Kaise Kare?

चलिए शुरू करते है.

PhonePe क्या है?

दोस्तों वैसे तो बहुत सारी apps है मार्केट में जिनकी मदत से हम ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते है, मोबाइल का रिचार्ज कर सकते है, बिजली का बिल जमा कर सकते है, UPI से दूसरो को पैसे भेज सकते है. और भी ऐसे कई काम है जो कर सकते है.

पर इन सभी apps में PhonePe ख़ास है.

इस app को सबसे ख़ास बनाता है वो है इसका सिंपल सा डिज़ाइन। जो इतना आसान है के कोई भी इसको आराम से चला सकता है.

इस वजह से आज PhonePe से इंडिया में सबसे ज्यादा UPI ट्रांसक्शन होती है.

इसी UPI और Wallet फीचर को इस्तेमाल करने के लिए हमे KYC करनी होती है.

इसी वजह से आज के समय में सरकार द्वारा सभी UPI और Wallet उपभोग्ताओ को KYC करना अनिवार्य कर दिया है.

आगे हम जानेंगे के PhonePe KYC कैसे करे?

PhonePe KYC क्या है?

दोस्तों ऐसा नहीं है के हमे सिर्फ PhonePe चलाने के लिए ही KYC की जरूरत पड़ती है.

आज के समय में हर ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते समय सरकार को हमे बताना होता है के हम ये transaction क्यों कर रहे है, किसे लिए कर रहे है, और सरकार को हम जिस तरह से बताते है उसका तरीका है PAN CARD से KYC.

जी हां दोस्तों PAN Card ही एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा सरकार को ये पता चलता है के हम कहा ट्रांसक्शन कर रहे है और इसी तरीके से सरकार भी हमारी सभी transactions को ट्रैक करती है.

इसी लिए लिए सरकार ने किसी भी मोबाइल वॉलेट को इस्तेमाल करने से पहले KYC करवाना अनिवार्य कर दिया है. और इस KYC को करवाने के लिए ही हमे अपना PAN Card का नंबर app में सबमिट करना होता है.

ऐसे ही हमे PhonePe की KYC करवाते हुए भी करना होता है.

अन्य पढ़े – क्या आपको पता है फ़ोन से लोन भी मिलता है? फोनपे से लोन कैसे ले?

PhonePe KYC क्यों जरूरी है?

दोस्तो वैसे तो बिना KYC के भी हम PhonePe wallet का इस्तेमाल कर सकते है. पर बिना KYC के इस्तेमाल करने पर हमे कुछ लिमिटेशंस के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते है.

जैसे हम दिन में ज्यादा से ज्यादा 5000 तक का ही लेन देन कर सकते है और साल में 1 लाख तक का ही.

इसी के साथ हम अपने wallet के पैसो को अपने बैंक अकाउंट में भी नहीं भेज सकते है.

इसी लिए दोस्तों wallet का पूरा और अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए हमे PhonePe KYC करवा लेनी चाइये।

PhonePe KYC के फायदे क्या है?

दोस्तों अब हम जानते है के PhonePe KYC के फायदे क्या क्या है.

  • पुरे साल में कितनी भी ट्रांसक्शन कर सकते है 
  • एक दिन की लेन देन की लिमिट 20,000 तक हो जाती है.
  • आप अपने wallet के पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है.
  • अपने मोबाइल रिचार्ज, बिल जमा करने जैसे कामो में वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है.
  • आपको coupons, offers, scratch cards मिलने लगते है.

PhonePe KYC करने के कोनसे तरीके है?

दोस्तों आप फ़ोन पे KYC दो तरीको से कर सकते है. एक तरीका है ऑनलाइन जिसमे आपको अपने डाक्यूमेंट्स को app में ही जमा करते है, और दूसरा तरीका है ऑफलाइन जिसमे कंपनी का ही कोई person आपके घर आएगा और आपके डाक्यूमेंट्स को verify करेगा।

दोस्तों अगर आपने अभी फोनपे app ही डाउनलोड नहीं करि है तो पहले उसको डाउनलोड करे और उसमे signup करे.

PhonePe app पर रजिस्टर कैसे करे.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये 
  • वह PhonePe app लिखे 
  • फिर PhonePe app को डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड करने के बाद इसमें फ़ोन नंबर और ईमेल से signup करे 
  • signup करने के बाद प्रोफाइल में जाये 
  • यहाँ पर अपना बैंक अकाउंट को app से कनेक्ट करे.
  • बैंक अकाउंट को कनेक्ट करने के लिए अपना नंबर डाले
  • दोस्तों वही नंबर डाले जो बैंक के साथ लिंक हो और आपके फ़ोन में भी पड़ा हो.
  • नंबर डालने के बाद बैंक नाम चुने
  • फिर आपकी डिटेल्स दिखाई देंगी।
  • चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे.
  • अब आपके Phonepe में आपका अकाउंट जुड़ गया है.
  • अब आप ऑनलाइन ट्रांसक्शन और UPI पेमेंट्स कर सकते है.
  • चलिए अब जानते है फ़ोन पे KYC कैसे करे.

अन्य पढ़े – इस कार्ड पर मिलता है 5 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज पर

PhonePe KYC कैसे करे?

  • सबसे पहले अपनी PhonePe app पर जाये 
  • सबसे ऊपर left में आपको अपनी प्रोफाइल ला ऑप्शन दिखेग, वाहा क्लिक करे 
  • अब सबसे नीचे आपको kyc का option दिखेगा, वह जाये 
  • वह पर आपको अपना आधार नंबर और Pan नंबर डालना होगा।
  • ये दोनों नंबर डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • जैसे ही क्लिक करेंगे आपकी KYC हो जायगी।
  • पर ये पूरी तब होगी जब कंपनी से कोई आके आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करे.
  • इसके लिए आप वेरिफिकेशन की request कर सकते है.
  • जब कंपनी से कोई आके आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर देगा तो आपकी KYC पूरी हो जायगी।

निष्कर्ष 

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना के phonepe kyc kaise kare, PhonePe KYC के फायदे, PhonePe app कैसे इस्तेमाल करे. 

दोस्तो जैसा के अपने जान ही लिया है के phonepe KYC करवाने के कितने फायदे है. तो आज ही इस app को डाउनलोड करे और अपने PhonePe KYC को complete करवाए।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट बॉक्स में बताये।

दोस्तों आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये भी हमे जानने में बहुत खुशी होगी।

आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

549 thoughts on “[आसान तरीका] फ़ोन पे KYC कैसे करे | PhonePe KYC Kaise Kare”

  1. I think this is among the most important information for me.
    And i am glad reading your article. But should remark on some general things,
    The website style is great, the articles is really excellent : D.
    Good job, cheers

    Reply
  2. My spouse and I absolutely love your blog and find most of your post’s to
    be exactly I’m looking for. Would you offer guest writers to write content available for
    you? I wouldn’t mind creating a post or elaborating on a
    lot of the subjects you write regarding here.
    Again, awesome site!

    Reply

Leave a Comment