पर्सनल लोन नहीं चुकाया? ये है आपके अधिकार | Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga

हमको किसी कारण से भी लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। जिसमें Home Loan, Gold Loan, Vehicle LoanPersonal Loan इत्यादि शामिल होते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है, कि हम लोन तो ले लेते हैं। लेकिन लोन चुका नहीं पाते हैं। या फिर कोई व्यक्ति जानबूझकर भी लोन नहीं चुकाता है। इसीलिए आज की Post में हम यह जानेंगे कि पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा। आइए देर ना करते हुए पोस्ट की शुरुआत करते हैं।

पर्सनल लोन क्या होता है?

 पर्सनल लोन दो तरह का होता है।

•सिक्योर्ड पर्सनल लोन 

•अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन 

Secured Personal Loan में Bank आपसे लोन के बदले में कुछ चीज़ो की गिरवी रखवाता है। इसमें जमीन, गहने, दुकान, मकान इत्यादि हो सकते हैं।

Unsecured Personal Loan में बैंक व्यक्ति के अनुसार ही लोन देता है। इसमें चीजों को गिरवी नहीं रखा जाता है।

यहां पर दिया जाने वाला लोन आपकी Salary , पिछले बकाया लोन, इनकम सर्टिफिकेट, सिबिल स्कोर तथा बैंक की स्टेटमेंट पर आधारित होता है। अगर आप की स्थिति इन दिए गए फील्ड मे अच्छी होती है। तो Bank आपके लिए लोन जारी कर देता है। लेकिन ऐसे लोन में अब की ब्याज दर काफी ज्यादा होती है।

अन्य पढ़े – सिबिल से नाम कैसे हटाये

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?

जब भी आप बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं, तो बैंक आपसे कुछ दस्तावेजों पर Signature करवाता है। जिसका मतलब यह होता है, कि आप बैंक के नियम कानून को मानते हुए, लोन ले रहे हैं।

अगर आप बैंक से Secured Personal Loan लेते हैं, और किसी कारणवश आप लोन नहीं चुका पा रहे हैं। तो बैंक आपसे सबसे पहले कांटेक्ट करेगा। आपको लोन की राशि देने के लिए पूछेगा।

  • अगर आप बैंक द्वारा की गई Call या कांटेक्ट का कोई जवाब नहीं देते हैं। तो बैंक आप को नोटिस जारी करेगा। जिसमें बैंक आपको कार्रवाई की चेतावनी देगा। अगर आप बैंक के Notice पर भी कोई जवाब नहीं देते हैं। तो बैंक आपको Defaulter घोषित कर देगा। उसके बाद बैंक आप के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर सकता है।
  • क्योंकि बैंक से लोन लेते समय आपने चेक जरूर दिया होगा। उस चेक को बैंक अदालत में पेश करेगा। Check के साथ-साथ बैंक कानूनी कार्रवाई भी करवाएगा।
  • जिसमें आपको जेल की सजा भी हो सकती है। साथ ही Secured Loan होने की वजह से, आपकी गिरवी संपत्ति को नीलाम भी किया जा सकता है। इस प्रकार बैंक अपना लोन वापस कर लेगा। ऊपर लिखी गई बात Secured Personal Loan के लिए बिल्कुल सही है।जब आप बैंक से Unsecured Personal Loan लेते हैं, तो उसी स्थिति में, बैंक संकट में होता है।
  • क्योंकि बैंक के पास आपकी कोई संपत्ति गिरवी नहीं होती है। लेकिन अगर आप अदालत में Personal Loan ना दिए जाने का कारण दे देते हैं। तो हो सकता है कि आपको अदालत से रियायत भी दी जा सकती है। लेकिन इसके लिए Genuine Reason होना चाहिए।
  • अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन में भी बैंक आपके घर पर Bank Agent को भेजेगा। यदि आप उसकी बात नहीं मानेंगे। तो बैंक आप के खिलाफ नोटिस जारी करेगा। इस नोटिस में आपको चेतावनी दी जाएगी। या तो आप Personal Loan जमा करें या फिर अदालती कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
  • हालांकि लोन ना चुकाने की वजह से आपका Cibil Score बेकार हो जाता है। आप आगे कभी भी लोन नहीं ले सकते हैं। कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देगा।

अन्य पढ़े – क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये

 कैसे हो सकती है जेल।

 क्या आप जानते हैं कि पर्सनल लोन न चुका पाने की वजह से आप को जेल भी हो सकती है। जी हां अदालत में यदि आप Genuine Reason पेश नहीं कर पाते हैं। तो आपको अदालत जेल की सजा सुना सकती हैं।

 इसलिए अगर आप की स्थिति ऐसी नहीं है, कि आप Bank से लिया गया लोन चुका सकें। तो अदालत आपको रियायत भी दे सकती है।

आजकल बैंक लोन लेने पर आपका बीमा करा देता है। यानी अगर loan लेने वाले की मृत्यु हो जाती है। तो लोन की वापसी बैंक बीमा कंपनियों से करवा लेता है। इससे बैंक का पैसा नहीं डूबता है और बीमा कंपनियों की भी कमाई हो जाती है।

अन्य पढ़े – ग्रामीण होम लोन कैसे लें

बैंक का लोन न चुका पाने की स्थिति में ना हो परेशान, जानिए अपने अधिकार

  • कभी कबार ऐसा होता है, कि हम किसी कारणवश बैंक का loan नहीं चुका पाते हैं। या फिर बैंक की कोई किस्त नहीं दे पाते हैं। इसमें आपको घबराने वाली कोई बात नहीं है।
  • कोई भी बैंक हो, वह Reserve Bank Of India के  कानूनों के अनुसार ही चलता है। इसलिए बैंक अपनी मनमानी नहीं कर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंक से लोन लेने के संबंध में ग्राहकों को कुछ सुविधाएं दी गई है।
  • अगर कोई व्यक्ति बैंक से लिए गए लोन की कोई Installment नहीं चुका पाता है या बैंक से लिए गए लोन को समय पर नहीं चुका पाता है। तो उसको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
  • अगर आप बैंक का कोई Loan नहीं दे पा रहे हैं। तो बैंक आपको लोन ना देने के दिन से 60 दिन के बाद ही नोटिस जारी कर सकता है। उससे पहले आपके लिए नोटिस जारी नहीं किया जाएगा।
  • अगर आपने कोई Assets लोन के संबंध में गिरवी रखी हुई है। तो बैंक आपकी संपत्ति का सही-सही मोल करवाएगा। बैंक ऐसा नहीं कर सकता है, कि सस्ते में आपकी संपत्ति को बेच दे।
  • अगर बैंक आपकी संपत्ति को नीलाम कर देता है। तो अपनी लोन राशि को वापस लेकर, बाकी बची हुई राशि Bank को ग्राहक को देनी होती है। मान लीजिए अब बैंक का लोन नहीं चुका पाए हैं। तो बैंक अपने Agent को घर पर भेज कर आपको परेशान नहीं कर सकता है। क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है, कि बैंक Loan Recovery के लिए ग्राहकों के साथ बदसलूकी करता है।
  • ग्राहकों से अपने लोन का पैसा लेने के लिए, बाउंसर को घर पर भेजता है। जो कि ग्राहकों के साथ मार पिटाई तक कर देते हैं। लेकिन RBI के नए प्रावधानों के अनुसार बैंक ऐसा नहीं कर सकता है।
  • अगर फिर भी Bank या कोई व्यक्ति आपके खिलाफ ऐसा करता है। तो आपको बैंक या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। बैंक का लोन ना चुकाने के कारण, बैंक आपकी निजी जानकारी किसी से साझा नहीं कर सकता है। 
  • पहले ऐसा देखा गया है, कि Bank आपकी निजता का हनन करता था। लोन ना चुकाने के चक्कर में बैंक आपके लोन की EMI सहित सभी जानकारी एजेंसियों तथा अन्य व्यक्तियों को साझा कर देता था। लेकिन अब बैंक ऐसा कुछ भी नहीं कर सकता है।
  •  इसलिए आपको समय से बैंक का loan चुकाना चाहिए। अगर आप समय से बैंक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। अगर आप का कारण Genuine है, तो बैंक से लेकर अदालत तक सब आपके साथ हैं। 
  • आप को अदालत से रियायत भी दी जा सकती है। जिसमें आपको कुछ दिनों बाद लोन देने को बोला जा सकता है।

अन्य पढ़े – गोल्ड लोन कैसे लें

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में हमने जाना के Personal Loan Nahi Bhara To Kya Hoga. साथ ही ये भी जाना के आपके कोनसे अधिकार हैं अगर आप पर्सनल लोन नहीं चूका पाते हैं.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

अन्य पढ़े – क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए

पर्सनल लोन नहीं भरा तो क्या होगा से जुड़े FAQs

क्या पर्सनल लोन माफ हो सकता है?

कोई भी लोन हो वो सिर्फ तभी माफ़ होता है जब अपने किसी सरकारी योजना के अंतर्गत लोन लिया हो और सरकार की ही किसी योजना के तहत लोन माफ़ किया जा रहा हो.

कर्ज न चुकाने की सजा क्या है?

कर्ज ना चुकाने की स्तिति में बैंक आपको डिफाल्टर घोसित कर देता है, और इसी के साथ आपकी गिरवी राखी हुई चीज को अपने कब्जे में ले लेता है.

Leave a Comment