आज के समय में हर किसी को लोन की आवश्यकता होती है। वैसे तो सभी बैंक के द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान बनाई जा चुकी हैl लेकिन बहुत लोग ऐसे हैं, जो CIBIL Score कम होने के कारण पर्सनल लोन नहीं ले पाते हैं l यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है और आप फिर भी लोन लेना चाहते हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही बनाई गई है l इस पोस्ट में आज हम आपको Personal Loan Bina CIBIL Score कैसे ले सकते हैं, इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं l पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा । हमारे द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से आप बहुत आसानी से Urgent ₹50000 पर्सनल लोन बिना सिबिल स्कोर के ले सकते हैं l
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन के फ़ायदे | Benefits of Personal Loan Bina CIBIL Score
यदि आपका सिबिल स्कोर कम है, तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं या Personal Loan आपको ऑनलाइन मिल जाएगा l इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी l
ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको पेपर वर्क की भी जरूरत नहीं होगी l क्योंकि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी l इससे आपका समय बचेगा l
बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के आप loan ले सकते हैं l लेकिन इसके लिए आपको केवाईसी करवानी जरूरी है l
यदि आप समय पर पर्सनल लोन का भुगतान कर देंगे, तो इससे आपका सिबिल स्कोर भी धीरे-धीरे बढ़ जाएगा और भविष्य में आप अधिक Amount का लोन ले सकते हैं l
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन आपको ₹90000 तक का मिलेगा और जिसे चुकाने के लिए आपको 12 महीने का समय दिया जाएगा l
इसको भी पढ़े –
Kissht App Se Loan Kaise Le
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन के नुकसान | Personal Loan Bina CIBIL Score Demerits
पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो लेने से पहले आप एक बार इसके नुकसान के बारे में भी अवश्य जान ले l
कई बार जानकारी के अभाव में हम Low Cibil Score होने के बावजूद भी लोन तो ले लेते हैं लेकिन बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है l
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन खराब Cibil पर्सनल लोन आपको दूसरे लोन के मुकाबले में अधिक ब्याज दर पर मिलता है l इसके ब्याज दर लगभग 36% तक इससे ज्यादा भी हो सकती है l
यदि आप इस Loan को समय पर नहीं चुकाएंगे, तो आपको पेनल्टी भी लग सकती है l आपको Per Day के हिसाब से पेनल्टी देनी पड़ सकती है l
इसके अलावा Loan Recovery के लिए आपको 1 दिन में बहुत ज्यादा भी सुननी पड़ सकती है l इसलिए सोच समझकर ही आप लोन लें l
ऑनलाइन खराब सिविल पर्सनल लोन आपको ₹9000 प्रोसेसिंग फीस भी भरनी होगी l
बैंक के द्वारा आपको पहले कम रकम दी जाएगी l
जैसे जैसे आप लोन को देंगे वैसे वैसे धीरे-धीरे आपको अधिक अमाउंट का लोन दे दिया जाएगा ।
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन के उदाहरण | Example Of Personal Loan Bina CIBIL Score
हम आपको उदाहरण के जरिए लोन लेने से लेकर इंटरेस्ट Calculate तक की प्रक्रिया समझा रहे हैं l स्टेप बाय स्टेप जानते हैं l
मान लीजिए ₹50000 का लोन लिया है, तो आपको 36% के हिसाब से सालाना 18000 का ब्याज देना होगा l इसके अलावा आपको लगभग 9000 के आसपास जीएसटी , प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी l
इस प्रकार कुल मूलधन में 18000 ब्याज और Processing Fee जोड़कर कुल जितनी भी अमाउंट बनेगी, उसकी इंस्टॉलमेंट बनाई जाएगी l
जिसे आपको 12 महीने के अंदर चुकाना होगा l
50000 का लोन यदि आप लेते हैं, तो आपको लगभग ₹77000 चुकाने होंगे l इस प्रकार से ₹6416 आपको हर महीने इंस्टॉलमेंट के देने होंगे l
हमारे द्वारा दिए गए उदाहरण से आप समझ गए होंगे कि इस loan पर इंटरेस्ट आपको काफी ज्यादा Pay करना पड़ सकता है l इसलिए सोच समझकर ही लोन ले l
इसको भी पढ़े –
गोल्ड लोन कैसे लें
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन के लिए योग्यता | Eligibility For Personal Loan Bina CIBIL Score
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास योग्यता होनी आवश्यक है, तभी आप लोन ले सकते हैं ।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए l
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 59 वर्ष तक होनी चाहिए ।
- आपके पास इंटरनेट Banking या फिर डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है l
- आपका सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए l
- स्मार्टफोन होना जरूरी है ।
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | Documents For Personal Loan Bina CIBIL Score
Online Personal Loan लेने के लिए आप नीचे बताए गए डाक्यूमेंट्स अवश्य तैयार कर ले l क्योंकि इन डाक्यूमेंट्स के बिना आपको पर्सनल लोन नहीं मिलेगा l
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इसके अलावा आपके पास आधार OTP भी होना चाहिए, ताकि वेरिफिकेशन की जा सके l
- ऑनलाइन सेल्फी l
इसको भी पढ़े –
ग्रामीण होम लोन कैसे लें
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन पर ब्याज और खर्च | Personal Loan Bina CIBIL Score Interest & Fees
यदि आप ऑनलाइन खराब सिबिल स्कोर होने के बावजूद भी अपने पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपको ब्याज पता होना चाहिए ।
जो भी अमाउंट आप लोन के लिए लेना चाहते हैं, उसका 10% आपको Processing Fee के रूप में देना होगा l
इसके अलावा आपको 12 महीने के अंदर लोन का भुगतान करना होगा l आपके द्वारा लिए गए लोन पर 36% ब्याज लगेगा l
इसके अलावा यदि आप समय पर लोन को Pay करेंगे, तो आपको 25% दर पर भी लोन दिया जा सकता है ।
अगर एनएससीएच के द्वारा अप्रूवल दिया गया है और आप समय पर लोन नहीं चुका पाए या आपका चेक बाउंस हो गया है, तो आपको बैंक के साथ-साथ अन्य Loan देने वाली संस्था को भी पेनल्टी पे करनी होगी ।
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन की जानकारी | Personal Loan Bina CIBIL Score Details
कई बार सिबिल स्कोर डाउन होने के कारण जरूरतमंदों को लोन नहीं मिल पाता है, जिससे उनका काफी नुकसान होता है l ऐसे में काफी सारी ऐप ऐसे हैं, जो सिबिल स्कोर के बिना भी आपको लोन दे देती है l
लेकिन यह App आपको एकदम से ज्यादा Amount पर लोन नहीं देगी l आपको कुछ ही अमाउंट पर लोन दिया जाएगाl
जैसे-जैसे आप पिछले वाला लोन चुकाते जाएंगे, वैसे-वैसे आपको लोन देने की लिमिट भी बढ़ जाएगी l लेकिन ध्यान रहे कि लोन की Recovery की जो प्रक्रिया होती है, वह आपको परेशान कर सकती है l
इसके अलावा Interest Rate भी काफी ज्यादा है l इसलिए सोच समझकर आप ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करिएगा l
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन कैसे ले | Personal Loan Bina CIBIL Score Apply Kaise Kare
सबसे पहले आपको आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा l
आपको अब ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले KYC करना होगा l आपको ऑनलाइन ही पूरी प्रक्रिया करनी होगी l जैसे कि अपनी सेल्फी ऑनलाइन दस्तावेज या अन्य जानकारी ऑनलाइन देनी होगी l
सभी जानकारी सही से भरने के पश्चाताप के फोन पर OTP आएगा l उस ओटीपी को आप को Verify करना होगा l
कुछ एप्लीकेशन ऐसी है, जिसमें आपको एनएससीएच इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है l इसलिए यह भी आपके पास होना चाहिए l
सारी प्रक्रिया पूरी होगी अप्रूवल के पश्चात आपके खाते में पैसे आ जाएंगे l आप Play Store से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं l
Kreditbee एप्प से लोन कैसे से डिटेल में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा पढ़े.
ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन समीक्षा | Personal Loan Bina CIBIL Score Review
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पर्सनल लोन के फायदे व नुकसान के बारे में भी जानकारी दी है l इसलिए लोन लेने से पहले फायदे व नुकसान के बारे में भी अवश्य ध्यान रखें l आप अपनी इच्छा से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑनलाइन लोन ले सकते हैं l
आपके द्वारा जो भी लोन लिया जाएगा वह आपके पर्सनल रिस्क पर होगा l हमारे द्वारा आपको ऑनलाइन खराब सिबिल पर्सनल लोन लेने के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं I
mPokket App
अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आप के लिए mPokket App काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है l इस एप्लीकेशन के जरिए बिना सिबिल स्कोर दिखाएं लोन ले सकते हैं l इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा l उसके पश्चात आप ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन ले सकते हैं l आपको अपने फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के पश्चात अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा और डॉक्यूमेंट आप से मांगे जाए वह सबमिट करने होंगे । उसके पश्चात आपको कुछ देर बाद ही दिए गए अकाउंट नंबर में पेमेंट मिल जाएगी । अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।