PayMe App क्या है : Payme एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हमें लोन मिल सकता है। इस app से लोन पर लोन अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में आती है। Payme app se Loan लेने के लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है और आपको आसानी से लोन मिल जाता है। अगर आपको education के लिए लोन चाहिए, कहीं यात्रा करने के लिए लोन चाहिए, किसी भी प्रकार का bill भरना है या घर की मरम्मत करवानी है इन सबके लिए यहाँ आपको लोन दिया जाता है। यह app बिलकुल सुरक्षित है।
वैसे तो जब भी हमें लोन की जरुरत होती है या तो हम अपने दोस्तों से उधार पैसे लेते है या किसी रिश्तेदार से या फिर बैंक से भी लोन लेते है। पर बैंक से लोन लेने का मतलब है लम्बी लाइनों में खड़ा होना और बहुत सारा पेपरवर्क करना। इन सब परेशानियों से बचने के लिए आप Payme app का इस्तेमाल कर सकते है। Payme app की मदद से आपको 5000 से लेकर 10 लाख तक लोन मिल सकता है। आज के इस पोस्ट में हम इस app के बारे में सारी जानकारी देंगे।
इसको भी पढ़े –
Flex Salary App Se Loan Kaise Le
PayMe App Se Loan Eligibility
- इस app से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आपकी monthly income 15,000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास किसी भी काम में 6 महीने से ज्यादा का experience होना चाहिए।
- आप या तो self employed होने चाहिए या फिर कोई नौकरी करते होने चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।
PayMe App Se Loan Important Document
- आपके पास पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए।
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
इसको भी पढ़े –
PayMe App Se Loan Par Interest Rate Kitna Lagega
जब भी हम कहीं से भी लोन लेते है तो हमें उस पर ब्याज भी देना होता है। तो कहीं भी लोन लेने से पहले हमें उसके ब्याज दर के बारे में मालूम होना बहुत जरुरी है। अगर आप Payme app से लोन लेते है तो आपको 36% से 54% वार्षिक ब्याज देना होगा। यह दर आपके लोन अमाउंट पर निर्भर करती है।
PayMe App Se Loan Features
- यहाँ लोन के लिए आपको किसी भी तरह का पेपरवर्क करने की जरुरत नहीं पड़ती।
- यहाँ आपको 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- लोन का भुगतान करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीनो तक का समय दिया जाता है।
- लोन का भुगतान करने के लिए आपको आसान EMI की सुविधा भी मिलती है।
- इस app की मदद से लोन लेने के लिए आपको कहीं भी भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती।
- यहाँ आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी होती।
- यह लोन आपको घर बैठे मिल जाता है।
- यह app NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है इसलिए यह पूरी तरह से secure app है।
- यह app पूरी तरह से डिजिटल है।
इसको भी पढ़े –
PayMe App Se Loan Kaise Le
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से PayMe मोबाइल app को install करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर या Email ID डाल कर रजिस्टर करे।
- अब अपनी पर्सनल डिटेल्स भरे जैसे नाम, पता, बैंक खाता नंबर आदि।
- अब अपना पैन कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें।
- अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन अमाउंट सेलेक्ट करे।
- अब एग्रीमेंट पर E-Signature करें।
- जैसे ही आपका loan approve हो जाएगा उसके कुछ ही घंटो में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
PayMe App Se Loan Customer Care Number Kya Hai
जब भी हमें कोई काम करते है तो हमारे मन में कई सवाल होते है इसी तरह जब भी हम लोन लेते है तो हमें कोई न कोई दिक्कत आती है या मन में हजार सवाल होते है तो इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। आप कई तरीको से कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते है :
- Telephone : 0120-690-5690
- Email : [email protected]
- Fax No : 120-428-0000
इसको भी पढ़े –
ITI Marksheet Par Kitna Loan Mil Sakta Hai
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट हमने पढ़ा कि Payme App Se Loan Kaise Le. जब भी हमें कभी पैसो की जरुरत पड़ती है तो हमें बैंक के कई चक्कर काटने पड़ते है और तब भी हमें लोन नहीं मिलता। Payme App से लोन लेने पर आपको घर बैठे आसानी से लोन मिल जाता है और कोई भी पेपरवर्क करने की जरुरत नहीं पड़ती। इस app की मदद से आपको 10 लाख तक लोन मिल जाता है। उम्मीद करता हूँ जब भी आपको कभी लोन लेने की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपके काम जरूर आएगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करे। आपका दिन शुभ हो !
FAQs
Q. Payme App Se Loan लेने पर कितना % ब्याज देना पड़ता है ?
Ans. Payme app से लोन लेने पर आपको 36%- 54% तक का वार्षिक ब्याज देना पड़ता है।
Q. क्या Payme App सुरक्षित है ?
Ans. Payme app पूरी तरह से सुरक्षित है क्यूंकि यह NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है।
Q. PayMe App का customer care number क्या है?
Ans. अगर आप Payme app के कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहते है तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है : 0120-690-5690.
Q. PayMe App के माध्यम से आपको कितना लोन मिल सकता है?
Ans. PayMe App की मदद से आपको 5000 से लेकर 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Q. PayMe App से लोन लेने के बाद अगर लोन का भुगतान नहीं किया तो क्या होगा ?
Ans. PayMe App से लोन लेने के बाद अगर लोन का भुगतान नहीं किया तो आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाएगा और आपको फौल्टी declare कर दिया जाएगा जिससे आपको भविष्य में कहीं और लोन लेने में परेशानी होगी या हो सकता है कहीं भी लोन न मिले।