Patanjali Credit Card Kya Hai | Patanjali Credit Card Kaise Le | Patanjali Credit Card Kaise Apply Kare | Patanjali Credit Card in Hindi
PNB Patanjali Credit Card 2022: भारत के साथ ही पूरी दुनिया में आयुर्वेद को एक नई पहचान दिलवाने वाली पतंजलि, पूरी दुनिया में आयुर्वेद का डंका बजाने वाली पतंजलि ने हाल ही में PNB के साथ मिलकर लांच है पतंजलि क्रेडिट कार्ड।
आज के इस पोस्ट हम पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है, पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे, पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है. और क्रेडिट कार्ड पर 10 लाख रुपयों का बिमा कैसे प्राप्त करे.
दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे के आज देश विदेश में पतंजलि को योग और आयुर्वेद की वजह से जाना जाता है. और इसका सारा श्रेय योग गुरु बाबा राम देव को जाता है. जिन्होंने अपने योग और आयुर्वेद की ताकत से पतंजलि को दुनिया का सबसे बड़ा आयुर्वेद ब्रांड बना दिया है.
आपको ये जानकर बड़ी ही ख़ुशी होगी के बाबा रामदेव और आचार्य रामकृष्ण की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) और पंजाब नेशनल बैंक ने साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लांच करा है.
पतंजलि क्रेडिट कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के Rupay प्लेटफार्म पर चलता है. जो की एक को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है (Co Branded Credit Card). पतंजलि क्रेडिट कार्ड दो वेरियंट्स- PNB RuPay प्लैटिनम और PNB RuPay select में आपको मिलेगा।
PNB Patanjali Credit Card 2022 – Overview
Name of the Bank | Punjab National Bank |
Name of the Company | Patanjali |
Name of the Article | PNB Patanjali Credit Card 2022 |
Official Partner | National Payments Corporation of India (NPCI) |
Feature of this Card | PNB Patanjali Credit Card 2022 की मदद से सभी ग्राहक 10 लाख रुपयो का लाभ प्राप्त कर सकते है. कार्ड एक्टिवेट होते ही आपको Welcome Bonus पर आपको 300 Rewards Points प्राप्त होगा और दुर्घटना में पूर्ण दिव्यांगता होने पर आपको 10 लाख रुपयो का बीमा मिलेगा |
Types of Card | Rupay Platinum Card व Rupay Select Card |
Official Website | Click Here |
Patanjali Credit Card Kya Hai | पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है?
PNB Patanjali Credit Card 2022 – पतंजलि क्रेडिट कार्ड एक क्रेडिट कार्ड है जो की हाल ही में बाबा रामदेव की कंपनी ने पीएनबी और एनपीसीआई के साथ मिलकर लांच करा है. जैसा की आप सभी लोग जानते है बाबा रामदेव हमेशा सवदेशी अपने के लिए दुसरो को प्रेरित करते है और खुद भी सवदेशी चीजे ही इस्तेमाल करते है. इसी को देखते हुए बाबा रामदेव ने पेमेंट गेटवे कंपनी एनपीसीआई और Rupay के साथ मिलकर जो की दोनों स्वदेशी कंपनियां है, उनके साथ मिलकर पतंजलि क्रेडिट को मार्किट में उतरा है.
इस क्रडिट कार्ड से अब पतंजलि के स्टोर्स से सामान लेने के साथ साथ दूसरी जगह पर भी शॉपिंग करने में सहूलियत मिलेगी, और आपको कैश बैक, लॉयल्टी पॉइंट, बीमा कवर व अन्य ऐसी ही अनेक सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।
Benefits Of Patanjali Credit Card | पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे
- आपको पतंजलि के स्टोरस पर करी गयी हर खरीदारी पर 2% का कॅश बैक दिया जायगा। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लांच होने के महीने के अंदर शॉपिंग करते है. लेकिंग इस कैशबैक को पाने के लिए आपको कम से कम 2500 रुपए की शॉपिंग करने होगी। और हर एक ट्रांसक्शन पर जो अधिकतम कैशबैक मिलेगा वो 50 रुपए होगा।
- अगर आप PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select को एक्टिवेट करते है तो आपको 300 रिवॉर्ड प्वाइंट्स का वेलकम बोनस मिलेगा।
- हवाई अड्डों पर कंप्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस की भी सुविधा मिलेगी।
- ऐड-ऑन कार्ड फैसिलिटी भी मिलेगी।
- कार्ड मैनेजमेंट के लिए PNB Genie मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है.
- जो भी आप इस कार्ड से खर्च करते है उस पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलेंगे।
- प्लैटिनम और सेलेक्ट कार्ड्स पर एक्सीडेंटल डेथ पर 2 लाख और पर्सनल टोटल डिसएबिलिटी होने पर 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।

Patanjali Credit Card Ki Limit Kitni Hai | पतंजलि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है?
जैसा की आप जानते है के पतंजलि ने दो क्रेडिट कार्ड लांच करे है एक प्लैटिनम और दूसरा सेलेक्ट कार्ड्। तो दोनों पर ही आपको जो क्रेडिट लिमिट मिलती है है.
प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है।
सेलेक्ट कार्ड पर 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है।
Patanjali Credit Card Fees | पतंजलि क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग फीस क्या है?
पतंजलि के प्लैटिनम कार्ड पर अभी जॉइनिंग फ्री है। बस आपको इसके रिन्यूअल पर 500 रूपए (एनुअल फी ) की धनराशि खर्च करनी होगी।
सेलेक्ट कार्ड में कुछ सुविधाएँ ज्यादा होने के कारन 500 रुपये ज्वाइनिंग फीस राखी गयी है। और इसके रिन्यूअल की फीस के तोर पर आपको 750 रूपए (सालाना) के लगभग चुकाने होंगे।
Patanjali Credit Card Kaise Apply Kare | पतंजलि क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
How to apply patanjali credit card – पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करना इसके बारे कंपनी की तरफ से अभी कुछ बताया नहीं गया है, पर जैसे की ये कार्ड पतंजलि ने PNB के साथ मिलकर मार्किट में उतारा है तो इसका मतलब ये हुआ के ये कार्ड आपको PNB की ब्रांच या PNB की साइट एप्प पर जाकर आराम से मिल जायगा।
और जैसे ही कंपनी की तरफ से ये बताया जाता है के ये कार्ड आपको आपको इसी साइट पर अपडेट मिल जायगा। और पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे से जुडी सारी जानकारी विस्तार से दे दी जायगी।
Pantanjali Credit Card Eligibility | पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए क्या होना जरूरी है?
वैसे तो ये कार्ड भी और कार्ड की तरह ही होना चाइये। तो जो एलिजिबिलिटी और किसी कार्ड को लेने के लिए होती है वही इसके लिए . बाकि डिटेल में तो जब कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट होगी तभी पता चल पाएगा। और तभी हम भी अपडेट कर पायंगे।
PNB Patanjali Credit Card 2022 – 10 लाख रुपयो की मिलेगा बीमा
- इस PNB Patanjali Credit Card को आप जब प्राप्त कर लेते है तो इस पर आपको कुल 10 लाख रुपयो का बीामा प्रदान किया जायेगा।
- इस कार्ड पर आपको अचानक हुई दुर्घटना की वजह से मृत्यु पर कुल 2 लाख रुपयो का बीमा मिलेगा।
- वही यदि आप इस दुर्घटना में पूर्ण दिव्यांगता को प्राप्त करते हुए आपको 10 लाख रुपयो का बीमा मिलेगा आदि।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना के पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है, पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे ले, पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे, Patanjali Credit Card 2022.
आप क्या सोचते है के ये कार्ड मार्किट में कैसा चलेगा? क्या पतंजलि का नाम जुड़ा होने से लोग इसको ज्यादा लेंगे? आपकी क्या राय है इस कार्ड के बारे में हमे कमेंट बॉक्स में जाऊर बताये।
आर्टिकल अच्छा लगा हो और आप चाहते हो के ये कार्ड आपके सभी दोस्त और रिश्तेदारों को भी लेना चाइये तो इस पोस्ट को उनके साथ जरूर शेयर करे.
Patanjali Credit Card Kya Hai से जुड़े FAQs
Q. पतंजलि क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है?
Ans. पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर 25000 रुपए से लेकर 10 लाख तक की लिमिट है.
Q. पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर कितना बिमा मिलता है?
Ans. पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर 10 लाख रुपए तक का बिमा मिलता है.
Q. पतंजलि क्रेडिट कार्ड कोनसा बैंक देता है?
Ans. पतंजलि क्रेडिट कार्ड को PNB पंजाब नेशनल बैंक के मिलकर पतंजलि ने लांच करा है.
Q. पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर कितना कैशबैक मिलता है?
Ans. पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर आपको हर ट्रांसक्शन पर 2% तक का कैशबैक मिलता है.
Mujhe patanjali ki dukaan kholi hai
आप पतंजलि की साइट पर जाकर फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते है, या फिर डिस्ट्रीब्यूटर से सामान लेकर भी अपनी शॉप पर सेल कर सकते है.
Muje chahiye Patanjali Credit Card sir