पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें – अगर आपको भी कोई लोन लेना है या फिर क्रेडट कार्ड लेना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना सिबिल स्कोर चेक कर लेना चाहिए। क्यूंकि कोई भी बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपका सिबिल ही चेक करता है और सिबिल के हिसाब से ही ये ज्ञात करता है के आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं।
लेकिन कुछ लोगो को अपना सिबिल स्कोर खुद कैसे चेक करें वो नहीं पता होता। इसी लिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे के आप पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें।
अगर आपको भी ये नहीं पता के सिबिल क्या होता है और कितने नंबर का होता है तो वो भी आज आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा।
सिबिल स्कोर क्या है?
सिबिल स्कोर एक स्कोर होता है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को दिखता है. इसी से बैंक को ये पता चलता है के आप लोन या क्रेडिट कार्ड के पैसे वापस करने में कैसे है.
सिबिल स्कोर एक 300 से लेकर 900 तक का नंबर होता है जिसमे आपका सिबिल स्कोर 300 होना बहुत बेकार होता है और 900 होना बहुत अच्छा।
वहीँ अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है तो आपको आराम से लोन या क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.
इसी लिए अगर आप कोई लोन लेते हैं तो अपने लोन का पैसा या फिर क्रेडिट कार्ड का पैसा समय पर वापस करना चाहिए। क्यूंकि अगर हम emi या क्रेडिट कार्ड बिल सही समय पर वापस नहीं करते हैं तो हमारा सिबिल स्कोर खराब होता जाता है.
Read Also –
आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें
सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें? | Pan Card Se CIBIL Kaise Check Kare?
वैसे तो सिबिल स्कोर चेक करने के काफी सारे तरीके हैं. तरीके के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें।
अगर आपको भी नहीं पता आप अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका तो है के आप CIBIL की ऑफिसियल साइट पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. लेकिंग यहाँ पर आपको कुछ पैसे देने होते हैं अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए.
लेकिंग अगर आप चाहे हैं के अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक अक्रें तो वो भी आप कर सकते हैं.
नीची मई कुछ साइट्स दे रहा हु जिनकी मदद से आप अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं. इन साइट से अपना सिबिल स्कोर के लिए आपको साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
कुछ साइट ऐसी है जिनपर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना फ़ोन नंबर और ईमेल id देनी होगी। जब आप अपनी ईमेल से साइट पर अकाउंट बना लेते हैं तो आप फ्री में अपना सिबिल चेक कर पायंगे।
वहीँ कुछ ऐसी साइट भी है जिनपर सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको पैन कार्ड की जूरत होती है. यहाँ पर जब आप आकउंट बनाएंगे तो आपसे आपका पैन कार्ड पुछा जायगा। पैन कार्ड की डिटेल्स और ईमेल ईद देने के बाद आप अपना सिबिल सकते चेक कर पायंगे। तो दोस्तों ये था तरीका पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें।
निचे मैंने कुछ साइट दी हैं जिनकी मदद से आप अपना पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक कर सकते हैं.
- Cibil.com
- Paisabazaar.com
- wishfin.com
- Bajajfinserv.in
- cred.club
- BankBazaar.com
- Paytm App & Website
वैसे इंटरनेट पर और भी काफी सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. लेकिन किसी भी साइट से सिबिल स्कोर चेक करने से पहले ये जरूर जान लेना चाहिए के वो साइट फ्री है या फिर आपसे आपका सिबिल स्कोर चेक करने के पैसे लेती है.
सही सिबिल स्कोर कितना होता है?
जैसे की मैंने बताया के आपका सिबिल 300 से लेकर 900 के बीच होता है. वहीँ अगर सही सिबिल स्कोर की बात करें तो 750 एक सही सिबिल स्कोर होता है.
750 सिबिल होने पर किसी भी बैंक से आपको आराम से लोन और क्रेडिट कार्ड मिल जायगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने जाना के पैन कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें, Pan Card Se CIBIL Kaise Check Kare, सिबिल स्कोर क्या है, सही सिबिल स्कोर कितना होता है.
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.