Online CIBIL Kaise Check Kare – अगर आप भी ये जानना चाहते हैं के ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें तो आज के इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालो का जवाब देंगे। साथ ही ये भी जानेंगे के सिबिल क्या है और ऑनलाइन सिबिल कैसे देखें।
सिविल क्या होता है?
जब भी हम कोई लोन लेते हैं तो लोन लेने वाली संस्था जैसे बैंक या कोई फाइनेंसियल इंस्टीटूशन हमारा सिबिल स्कोर देखती है. जिससे उनको ये पता चलता है के हमारी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है. और हमने पहले कोई लोन तो नहीं ले रखा. अगर लिया हुआ है तो हमने उस लोन का पैसा कैसे और कब चुकाया। जितना समय हमे दिया गया था उसी समय के अंदर चुकाया या फिर हमने देरी से चुकाया।
क्यूंकि अगर हम लोन का पैसा देरी से चुकाते हैं तो हमारा क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है. जिससे फिर जब भी हम कोई नया लोन लेते हैं तो हम लोन मिलने में परेशानी होती हैं. और अगर हमारा सिबिल ज्यादा खराब हो जाता है तो हमे फिरसे लोन भी नहीं मिलता है.
लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
सिबिल स्कोर एक तरह का नंबर होता है जो की 300 से 900 के बीच की संख्या होती है. यही आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को बताते हैं.
अगर बात करें के सही सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए तो कोई भी लोन लेने से पहले आपका सिविल स्कोर कम से कम 750 होना चाइये। 750 सिबिल होने पर आपको आराम से लोन मिल जाता है.
अगर किसी कारन वर्ष आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है. और आपको लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं.
इसमें हमने बताया है के सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा।
सिबिल की सबसे अच्छी बात ये है के ये समय समय पर बदलता रहता है. जब भी आप कोई ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बदलता है.
अगर आप जानना चाहते हैं के सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं.
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए क्या जरूरी है?
अगर आप भी अपना ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो आपके पास ये चीजे जरूर होनी चाहिए। इन्ही से आप अपना ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक कर पायंगे।
- पैन कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन्मतिथि
- ईमेल आईडी
ऑनलाइन सिबिल चेक करने के दो तरीके हैं. एक जो बिलकुल फ्री है और दूसरा जिसमे आपको पैसे देने होते हैं. मई आपको दोनों तरीको के बारे में बताऊंगा। आपको जो अच्छा लगे आप उससे अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
फ्री में ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें?
फ्री में सिबिल चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये।
- सबसे पहले Bajaj Finserv की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ।
- वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.
- साइट पर आने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी।
- अब आपको सबसे पहले ये सेलेक्ट करना है के आप सैलरी लेने वाले एम्प्लोयी हैं या फिर खुद का बिज़नेस करते हैं. मतलब के self employed हैं.
- अब आपको अपने पैन कार्ड के हिसाब से अपना नाम भरना है.
- अब अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरे.
- अब अपना पैन नंबर भरे.
- अब अपनी date of birth भरे.
- अब अपनी monthly salary भरे.
- अपनी Email ID भरें।
- अपने शहर का PIN Code भरें।
- और आखिर में अपनी City का नाम भरें।
- अब आपको Submit के button पर क्लिक करना है.
Click करने के थोड़ी ही देर बाद आपकी Email ID पर आपके CIBIL Score की पूरी Report आ जायगी जिसमे आप अपना Cibil score check कर पायंगे।
ये था फ्री में सिविल स्कोर चेक करने का तरीका। आगे जानेंगे के पैसे देकर ऑनलाइन सिबिल स्कोर कैसे पता करें।
ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें PAID
- सबसे पहले CIBIL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायँ।
- अब जो भी आपको plan लेना है उसपर क्लिक करें।
- अब अपना Email ID डालें।
- पासवर्ड डालें।
- अपना First name डालें।
- अपना Last name डालें।
- अब आपको अपनी ID डालनी है.
- जिसमे आपको PAN, Voter Card, Passport में से किसी एक का नंबर डालना है.
- अब अपनी Date of Birth डालें।
- अब अपनी CIty का Pin Code डालें।
- अब अपना Mobile Number डालें।
- और अब आखिर में Accept & Continue पर क्लिक करें।
ये फॉर्म भरने के बाद आपकी भरी हुई Email ID पर आपका CIBIL Score आ जायगा।
इसको भी पढ़े – लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
निष्कर्ष
आज हमने जाना के ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें (Online CIBIL Kaise Check Kare) और साथ ही ये भी जाना के सिविल क्या होता है, लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए, सिबिल स्कोर चेक करने के लिए क्या जरूरी है.