अब FD पर मिलेगा Credit Card – जाने One Card Kya Hai और One Card Credit Card Benefits क्या है?

One Card Kya Hai – अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं पर आपको किन्ही कारणो की वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा तो तो आज के पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके पास भी होगा अपना खुद का क्रेडिट कार्ड। 

क्यूंकि आज के पोस्ट में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बतायंगे जिससे आप अपने लिए क्रेडिट कार्ड ले पायंगे।

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग या फिर बाजार से कुछ ना कुछ खरीदता ही रहता है. ऐसे में अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड जरूर होना चाहिए। क्यूंकि क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के काफी सारे फायदे है.

जैसे रिवार्ड्स पॉइंट्स, कॅशबैक, कम्प्लीमेंटरी मूवी टिकट, और लाउन्ज एक्सेस। 

अगर आप भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं और आपके पास FD है तो आप भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है. One Card Credit Card कैसे ले जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। आगे हम जानेंगे के One Card Kya Hai, One Card Credit Card Kaise banaye.

One Card Kya Hai – One Card क्या है?

One Card Credit Card को IDFC FIRST BANK के साथ मिलकर लांच करा गया है जो की पूरा Metal Card है.

One Card एक ऑनलाइन अप्प और वेबसाइट है जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. One Card से आप और क्रेडिट कार्ड की ही तरह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.

लेकिन One Card की जो खासियत है वो ये है के अगर आप किसी भी कंपनी के क्रेडिट कार्ड के लिए Eligible नहीं है तो भी यहाँ से आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.

अगर आप ये सोच रहे हैं के अगर किसी भी कंपनी या बैंक से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा तो यहाँ से कैसे मिल रहा है तो उसका जवाब ये है के…

One Card आपको FD के बदले क्रेडिट कार्ड देता है.

इसका मतलब हुआ के अगर आपको कही से भी क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आप One Card पर अपनी FD करवा के credit card ले सकते हैं.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें के यहाँ से आपको दो तरह के क्रेडिट कार्ड मिलते हैं. 

  • पहला One Card जो Metal card है और ये उनको मिलता है जिनका क्रेडिट स्कोर सही है.
  • दूसरा है One Card Lite ये उनको मिलता है जिनका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है. इसको आप Fix Deposit (FD) करके ले सकते हैं. ये एक Plastic Card है. 

One Card FD Credit Card Benefits – One Card के फायदे?

  • कोई Joining Fees नहीं है
  • कोई Annual Fees नहीं है 
  • लाइफ टाइम फ्री है
  • कोई Rewards Redemption Fees नहीं है
  • ये एक Metal का Card है
  • एक ही App से आप सारे काम कर सकते हैं 
  • और Credit Cards के मुकाबले 5x Rewards देता है 
  • EMI पर सामान खरीद सकते हो
  • आपकी की हुई FD पर 6% ब्याज भी मिलगा जो बैंक के मुकाबले कहीं ज्यादा है.
  • ATM से Cash Withdrawal की सुविधा भी है
  • Offline और Online दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है
  • 48 Days का Interest free Period मिलता है
  • बस 2000रू की FD करके Credit card मिल जाता है

One Card क्रेडिट लिमिट कितनी है?

वैसे तो ऐसी कितनी ही कंपनी और बैंक है जो क्रेडिट कार्ड देते हैं. पर उनमे सबसे बड़ी दिक्कत होती है Credit Limit की. जिस वजह से हमे महंगी चीजे खरीदने में दिक्कत आती है और हम चीजे नहीं ले पाते। 

पर One Card ने हमारी ये दिक्कत भी दूर कर दी है. One Card पर आप जितने रुपए की FD (Fixed Deposit) करते हैं उससे 10% ज्यादा की आपको Credit Limit मिल जाती है. इसका मतलब है अगर आपने यहाँ ओर 1 लाख की FD करी है तो आपको 1 लाख 10 हजार की Credit Limit मिल जाती है.

One Card Credit Card Partners Banks कोनसे है?

  • IDFC First Bank
  • SBM Bank
  • South Indian Bank
  • Federal Bank
  • BOB Financial

One Card Credit Card लेने के लिए क्या जरूरी है?

  • आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए 
  • आपके पास KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए 
  • Cibil Score 750 होना चाहिए या फिर FD करनी होगी One Card पर

One Card Kaise Apply Kare – One Card Credit Card Apply Online 

  • सबसे पहले google play store पर जाना है 
  • ऊपर search box में One Card लिखना है
  • अब आपको One Card app को install करना है
  • Install करने के बाद signup करना है
  • अपना मोबाइल नंबर डाल के वेरीफाई करना है
  • अब आपको Credit card के लिए apply करना है 
  • एलिजिबल होंगे तो आपको क्रेडिट कार्ड मिल जायगा 
  • नहीं तो आपके पास FD बनाने का ऑप्शन आ जायगा

Read Also –

Slice Credit Card Kya Hai

Dhani One Freedom Card Apply Online

Credit Card Loan Na Chukane Par Kya Hota Hai

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के One Card क्या है (One Card Kya Hai), One Card FD Credit Card Benefits क्या हैं, One Card क्रेडिट लिमिट कितनी है, और One Card Kaise Apply Kare.

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

4 thoughts on “अब FD पर मिलेगा Credit Card – जाने One Card Kya Hai और One Card Credit Card Benefits क्या है?”

Leave a Comment