Nira App एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके द्वारा हमें लोन ले सकते है। Nira App को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग use कर चुके है। आज कल किसी को भी पैसे की जरुरत पड़ती है तो सब यह सोचते है कि कोई आसान तरीका मिल जाये लोन लेने का। तो यह पोस्ट उन सभी लोगो के लिए बहुत काम आएगा जो भी आसानी से लोन लेना चाहते है। Nira App से आप घर बैठे आराम से लोन ले सकते है। इस app की मदद से आपको 5 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है। लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का समय भी दिया जाता है।
Nira App Se Personal Loan Eligibility
- अगर आप Nira App से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी कम से कम उम्र 22 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए।
- आपकी मंथली इनकम कम से कम 12000 रूपये होनी चाहिए।
- आपके पास कम से कम 6 महीने का experience होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 681 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
Nira App Se Personal Loan Important Documents
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास पैन कार्ड होना भी जरुरी है।
- आपके पास तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए।
- इनकम प्रूफ के तौर पर आपके पास सैलरी स्लिप भी होनी चाहिए।
- आपको ऑनलाइन सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
Nira App से कितना लोन मिलेगा
अगर आपको पैसो की जरुरत पड़ रही है और Nira App से लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप Nira App से 5 हजार से लेकर 1 लाख तक लोन ले सकते है। हो सकता है शुरू में आपको कम अमाउंट का लोन मिले, लेकिन जैसे जैसे आप लोन का भुगतान समय पर करेंगे वैसे वैसे आपकी लोन लिमिट भी बढ़ सकती है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीनो तक समय भी दिया जाता है। यह समय आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करता है।
इसको भी पढ़े –
Nira App Se Personal Loan Par Interest Rate Kitna Lagega
जब भी हम कहीं से लोन लेते है तो हमें उसके ऊपर ब्याज भी देना होता है। Nira App से पर्सनल लोन लेने पर आपको महीने का 2% से 3% तक ब्याज देना होता है।
Nira App से पर्सनल लोन की विशेषताएं
- अगर आप Nira App से लोन ले रहे है तो यह लोन आपको घर बैठे मिल जाएगा।
- यह app पूरी तरह से ऑनलाइन वर्क करती है।
- इस app से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह के पेपरवर्क की जरुरत नहीं पड़ती।
- जब आप Nira App से लोन लेते है तो लोन approve होते ही लोन अमाउंट आपके आकउंट में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफर हो जाती है।
- Nira App से लोन लेने पर किसी भी तरह के Hidden Charges नहीं लगते जो भी फीस एंड चार्जेज है वो app में पहले से ही बता रखे है।
- अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है, पर आपकी मंथली इनकम 12 हजार है तो आपका सिबिल स्कोर चेक नहीं किया जाता।
- आप पूरे भारत में कहीं से भी Nira App से लोन ले सकते है।
- यहाँ किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती।
- जैसे ही आप KYC प्रोसेस कम्पलीट करते है उसके बाद आसानी से आपको लोन मिल जाता है।
Nira App से पर्सनल लोन पर लगने वाले चार्ज (Fees and Charges)
जब भी आप कभी Nira App से लोन लेंगे तो आपको कुछ Fees और charges का ध्यान रखना होगा।
- Prepayment Fees: यह फीस आपको 3% Pay करनी होती है।
- Processing Fees: Nira App से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग Fees भी देनी पड़ सकती है, यह फीस लोन राशि का 2% से 7% + GST तक हो सकती है।
- Late Fees: अपने लोन का भुगतान समय पर जरूर करे वरना 30 दिन से ज्यादा overdue होने पर लोन अमाउंट का 2% शुल्क देना होगा।
इसको भी पढ़े –
Nira App Se Personal Loan Kaise Le
- सबसे पहले आपको Play Store से Nira App को install करना होगा।
- अब आपको Nira App को ओपन करना होगा और अपनी Language Select करनी होगी।
- अब आप Loan Amount और Tenure Select करें और Process Option पर क्लिक करें।
- अब आपको कुछ apps को access करने परमिशन देनी होंगी जैसे Contact, Location, Camera, SMS आदि।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो आपका आधार कार्ड से लिंक होगा।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Verify करके Register Option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी Personal Information भरनी होगी जैसे कि – आपका नाम, आपकी monthly income, DOB, E –Mail ID आदि।
- जब आप अपनी Personal Details भर देंगे तो आपको Processed Option पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने Document Submit करके KYC Complete करनी होगी।
- जैसे ही लोन approve हो जाएगा तो लोन अमाउंट 24 घंटों के अन्दर आपके Bank Account में ट्रांसफर हो जाएगी।
Nira App Contact Details & customer care number
अगर आप Nira App से लोन ले रहे है और आपको कोई भी समस्या आ रही है या मन में कोई भी सवाल है तो आप इसके कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते है।
- Whatsapp Number: 9591196740
- Email ID: [email protected]
- Official Website: Https://Nirafinance.Com/
इसको भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Nira App Se Personal Loan Kaise Le इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। Nira App से लोन लेने पर आपको 5 हजार से लेकर 1 लाख तक लोन आराम से मिल जाता है। यह अमाउंट आपके अकाउंट में 24 के अंदर ट्रांसफर कर दी जाती है। जब भी लोन लेते वक़्त आपको कोई समस्या आती है तो आप इसके कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते है। जब भी आप कभी लोन ले तो अपनी पूरी सूझ भूझ के साथ लें। उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर करे। आपका दिन शुभ हो !
FAQs
Q. Nira App से कितना लोन मिल जाता है ?
Ans. Nira App से 5000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
Q. Nira App के कस्टमर केयर का कांटेक्ट नंबर क्या है ?
Ans. Nira App के कस्टमर केयर का कांटेक्ट नंबर है : 9591196740
Q. Nira App से लोन कितने समय में मिलेगा?
Ans. जैसे ही आपका लोन approve हो जाता है तो यह अमाउंट आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर आ जाता है।
Q. Nira App के फाउंडर कौन है ?
Ans. Nira App के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta हैं।