नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें? | Naya Business Shuru Karne Ke Liye Loan

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें | Naya Business Shuru Karne Ke Liye Loan | बिजनेस करने के लिए लोन | बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा | बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलता है | महिलाओं के लिए बिजनेस लोन

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें – हर इंसान अपने जीवन को सुगम बनाने के लिए मेहनत करता है. और इसके लिए या तो वो नौकरी करता है या फिर बिज़नेस। लेकिंग बिज़नेस करने के लिए सबके पास पैसा नहीं होता और ऐसे में उसके मन में आता है के क्यों ना नया बिज़नेस करने के लिए लोन ले लिया जाये। पर सभी को पता नहीं होता के नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें.

आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज के पोस्ट हम बतायंगे के नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें, नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कितना मिलता है, नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेने पर कौन कौनसे से डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है.

दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास सरकारी नौकरी होना मुमकिन नही है, और प्राइवेट जॉब इतनी आसानी से मिलती नहीं है. तो ऐसे में इंसान सोचता है के कोई बिज़नेस ही शुरू कर लिया जाये। पर हर किसी के पास इतना पैसा नहीं होता के वो बिज़नेस में लगा दे. ऐसे में लोन लेना एक समझदारी का काम होता है.

वैसे भी आज के समय में केंद्र सरकार बिज़नेस को बहुत प्रोत्साहन दे रही है. मेक इन इंडिया, और वोकल फॉर लोकल जैसी स्कीम्स ले कर आई है. आज आपके पास खुद का बिज़नेस शुरू करने के बहुत सारे ऑप्शन है. और अब केंद्र सरकार ने खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन की बहुत सारी स्कीम्स भी चला राखी है जिसके अंतर्गत आप लोन ले सकते है.

Read Also –

दुकान के लिए लोन कैसे ले

आधार कार्ड से लोन कैसे ले

महिला ग्रुप लोन कैसे ले

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें?

अगर आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो तरह से लोन ले सकते हैं.

पहला के आप सीधे बैंक में जाकर बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर दें, इसमें आपको लोन की एवज में गिरवी रखें होता है. जिसको हम सिक्योर्ड लोन कहते है.

और दूसरा तरीका है के आप सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी योजना के तहत लोन ले लें. इसमें आपको लोन जल्दी भी मिलता है और सरकारी योजना होने के कारन यहाँ पर ब्याज भी कम देना होता है.

दोनों ही तरीके आज हम आपको इस पोस्ट में बतायंगे। बाकि आपको देखना है के आपके लिए कोना लोन ज्यादा अच्छा है.

साथ ही एक चीज और बताना चाहेंगे के नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेने के साथ साथ अपने चलते हुए बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भी लोन ले सकते हैं.

नया बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक या NBFC से लोन कैसे लें?

अगर आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन बैंक से या NBFC से लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी। अगर आप उस बैंक में जायँगे जिसमे आपका बैंक खाता है तो आपको लोन आसानी से मिल जायगा।

बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपने बिज़नेस की जानकारी, बिज़नेस से जुड़े कागज, ये सब दिखाना होगा। और बैंक में जाकर बताना होगा के आपको कितना लोन चाहिए।

फिर बैंक वाले आपको जानकारी दे देंगे के आपको कितना लोन मिल सकता है, लोन मिलने में कितना समय लगता है, लोन के लिए कौन कौनसे कागज लगेंगे, कितने समय के लिए लोन मिलेगा, और कितना ब्याज देना होगा लोन पर.

जब आपके सारे कागज और फॉर्मलिटीज पूरी हो जाएँ जो भी बैंक वालों ने आपको बताई हैं तब आप बैंक में पेपर जमा करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

नीचे हम कुछ बैंको के ब्याज दर बता रहें जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं के कोनसा बैंक कितने ब्याज पर लोन देता है.

बैंक ब्याज दर
HDFC Bank11.90% – 21.35% p.a.
Axis Bank14.25% – 18.50% p.a.
IDFC First Bank18%
Bank of Baroda10.25%
Union Bank of India8.90%
Indian Bank9.20%
State Bank of India9.60%
Punjab National Bank8.95%

ध्यान रहे अधिकतर बैंक ब्याज के साथ साथ लोन लेने पर कुछ प्रोसेसिंग फीस भी लेते है जो की 1% – 3% तक होती है.

बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर कौन कोनसे डॉक्युमेंट्स लगते है?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • बिजिनेस प्रूफ – इसमें आपको अपने बिज़नेस के मालिकाना हक़ वाले डाक्यूमेंट्स चाइये होते है.
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट – बिज़नेस लोन के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट की भी आव्यशकता होती है.

चलिए आगे जानते हैं के नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी योजना के तहत लोन कैसे लें.

नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी योजना से लोन कैसे लें?

दोस्तों जैसा की मैंने ऊपर बताया के बैंक के साथ आप किसी सरकारी योजना के अंतर्गत भी बिज़नेस लोन ले सकते है. तो आगे उन सरकारी योजनाओ के बारे में जानते है जिनसे आप नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं.

Naya Business Shuru Karne Ke Liye Loan कैसे लें?

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
  • MSME लोन योजना
  • Start-Up India Scheme

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

आज के समय में नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन लेना हो तो उसमे पहले नंबर पर आती है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना। जिसके अंतर्गत माइक्रो या छोटे बिज़नेस को लोन दिया जाता है.

इस लॉ योजना का उदेश्य ये है के लोगो को स्वरोजगार देना।

इस योजना में आपको तीन तरह के लोन मिलते है.

  • शिशु लोन – 50,000 का लोन मिल सकता है.
  • किशोर लोन – 50,000 से 5,00,000 तक का लोन मिलता है.
  • तरुण लोन – 5,00,000 से 10,00,000 तक का लोन लिया जाता है

इस योजना के तहत आप नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं, या फिर अपने मौजूदा बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए लोन ले सकते हैं.

PMMY की ऑफिसियल वेबसाइट है – https://www.mudra.org.in/

MSME लोन योजना

अगर आपका पहले से ही बिज़नेस है और उसके लिए आप लोन लेना चाहते हैं तो MSME लोन योजना आपके लिए काफी अच्छी है. ये योजना ख़ास तोर पर उन बिज़नेस के लिए चालू करि गयी जो अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं. ये योजना Ministry Of MSMEs के द्वारा चलाई जाती है.

इस योजना में आप 20 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.

Read Also –

गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा

जमीन पर लोन कैसे ले

Kissht App से लोन कैसे ले

Start-Up India Scheme

Start-Up India Scheme में उन लोगो को लोन दिया जाता है जो कुछ नय तरह का बिज़नेस करके दुसरो को भी रोजगार दे रहे हैं. इस लोन को लेने के लिए आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके सरकारी वेबसाइट पर भेजनी होती है. फिर वह पर एक्सपर्ट लोग आपके बिज़नेस प्लान को देखते है, और अगर उनको आपका बिज़नेस प्लान अच्छा लगता है तो वो आपको लोन दे देते हैं.

इस लोन को लेने के लिए आपकी कंपनी Start-Up India के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए। और आपकी कंपनी के शेयर में आपकी हिसेदारी कम से कम 51% होनी चाहिए।

नया बिजनेस के लिए लोन कहाँ मिलेगा?

नया बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन आपको बैंक से या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी स्कीम के तहत आराम से मिल जायगा। स्टार्टअप इंडिया, MSME, मुद्रा लोन योजना के स्कीम का आप लोन लेने के लिए लाभ उठा सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना के नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें, नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कितना मिलता है, नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स लागत हैं.

अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें. 

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें से जुड़े FAQs

Q. नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलता है?

Ans. नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन आप किसी भी बैंक से जाकर ले सकते हैं.

Q. नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कितना मिलता है?

Ans. नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कितना मिलेगा ये उसपर है के आप बैंक को अपना बिज़नेस प्लान कैसा बना के दे रहे हैं, आप क्या बिज़नेस कर रहे हैं, और आप क्या बैंक में गिरवी रख रहें हैं.

Leave a Comment