Navi Loan App Se Loan Kaise Le | Navi Loan App Review in Hindi

दोस्तों अगर आपको भी पैसो की जरूरत है और आपको कही से भी पैसे नहीं मिल रहे. ना किसी दोस्त से और ना ही किसी रिस्तेदार से.

आपने बैंक से लोन लेने का भी सोचा पर वहा पर इतने सारे पेपर्स और टाइम के लगने की वजह से आप बैंक से लोन नहीं लेना चाहते।

लेकिन आपको पैसो की बहुत ज्यादा जरूरत है तो दोस्तों अब आपको परेशां होने की कोई भी जरूरत नहीं है। 

आज मैं आपको जिस app के बारे में बताऊंगा उस app की मदत से आप घर बैठे online loan ले सकते है. और वो भी बिना किसी ज्यादा डाक्यूमेंट्स दिए.

ये सारा प्रोसेस पूरा डिजिटल होगा। ना कही जाना और ना ही किसी से मिलना।

तो दोस्तों आज हम जिस aap के बारे में बात करेंगे उस app का नाम है Navi Loan App. App store पर जो पूरा नाम है वो है Navi – Instant Personal and Home Loans.

इस पोस्ट में हम जानेंगे के Navi Loan App क्या है, Navi Loan App से लोन कैसे ले, Navi Loan App review, Navi Loan App से लोन लेने में कोनसे documents की जरूरत पड़ती है, Navi Loan App से लोन लेने में कितना समय लगता है, और Navi Loan App कितने % ब्याज पर लोन देता है. ये सारी ही चीजे हम पोस्ट में discuss करेंगे और detail में समझेंगे।

Navi Loan App क्या है

तो दोस्तों Navi Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन app है जिसकी मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है.

यहाँ से आपको बिना पेपर्स के ऑनलाइन लोन मिलता है.

इस app को 2020 में Sachin Bansal जो की फ्लिपकार्ट के Co-Founder थे, उनके द्वारा लांच किया गया था. 

ये एक RBI Registered NBFCs कंपनी है. तो इसके द्वारा आप जो भी लोन लेते है वो एकदम सही तरीके से आपको मिलेगा और इसके भुगतान भी आप आराम से कर सकते है.

इसका रजिस्टर्ड नाम Navi Technologies Pvt. Ltd. है.

Navi Loan App से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

Navi Loan App से पर्सनल लोन आपको ऑनलाइन घर बैठे 10,000 से 500,000 रुपए तक का मिलता है. जो की आपकी छोटी जरूरत के हिसाब से काफी होगा।

Navi Loan App से पर्सनल लोन लेने पर कितना ब्याज देना होता है?

तो दोस्तों मैं बताना चाहूंगा के Navi loan app पर हमको 16% से 36% साल की दर से ब्याज देना होगा। 

इसके साथ ही आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है जो की 3.99% (मतलब Rs 1,499+GST और ज्यादा से ज्यादा Rs 7,499+GST) देनी होती है.

Navi Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

अगर आप Navi Instant Personal Loan लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी यही के Navi Loan App से आपको 90 दिनों से 36 महीने तक के लिए लोन मिलता है.

मतलब के आपको इसी समय के अंदर लोन का लिया हुआ पैसा वापस करना होगा।

इसको भी पढ़े – Maya Cash App Se Loan Kaise Le

Navi Loan App से लोन लेने के लिए क्या जरूरी है 

  • आपका इंडियन नागरिक होना 
  • आपकी उम्र 18 साल होनी चाइये 
  • आपके पास हर महीने एक फिक्स्ड इनकम होनी चाइये 

Navi Loan App से लोन लेने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

Navi Loan App से पर्सनल लोन लेने के फायदे?

  • 5 लाख तक का लोन 
  • Instant पैसे सीधा आपके खाते में 
  • कोई बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की जरूरत नहीं
  • पूरा प्रोसेस बिना पेपर्स के होगा 
  • आपको लोन वापस करने के काफी सारे options मिलेंगे 
  • कोई सिक्योरिटी अमाउंट जमा नहीं करना

इसको भी पढ़े – Dhani One Freedom Card Online Apply कैसे करे

Navi Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले PlayStore पर जाये 
  • वहा पर Navi Loan App टाइप करे
  • App को डाउनलोड करे 
  • मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट रजिस्टर्ड करे
  • लोन के पैसे और EMI के select करे 
  • अपनी बेसिक KYC पूरी करे
  • अपने बैंक खाते को इसमें add करे 
  • और बस अगर आप एलिजिबल है तो लोन आपके खाते में आ जायगा

NAVI Loan App Review 

दोस्तों ये एक काफी अच्छी app है अगर आपको होम लोन या पर्सनल लोन लेना है. हालांकि बैंको से ब्याज ज्यादा है पर पर बैंक की तुलना में यहाँ से आपको लोन जल्दी मिलता है.

सबसे अच्छी बात है के ये app जिसने बनाई है उनका नाम पहले से ही काफी अच्छा है तो लोन लेते वक़्त डरने की कोई जरूरत नहीं है.

NAVI Loan App Customer Care Number क्या है?

Customer number +91 80108 33333

eMail: help@navi.com

दोस्तो नीचे दिए गए navi लोन कंपनी की कस्टमर केअर नंबर पर आप बात कर सकते है अगर आपको कोई भी जानकारी लेनी है तो। Navi loan contact number 80108 33333 है

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने जाना की Navi Loan App क्या है, Navi Loan App से लोन कैसे ले (Navi Loan App Se Loan Kaise Le), Navi Loan App review, Navi Loan App से लोन लेने में कोनसे documents की जरूरत पड़ती है, Navi Loan App से लोन लेने में कितना समय लगता है, और Navi Loan App कितने % ब्याज पर लोन देता है

आशा करता हु के आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।

अगर अभी भी कोई परेशानी है तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है.

पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

Navi Instant Personal Loan App से जुड़े FAQs

Q. Navi Instant Personal Loan App से कितना लोन मिलता है?

Ans. Navi Instant Personal Loan App से 10,000 से 500,000 तक का पर्सनल लोन मिलता है.

Q. क्या Navi सेफ कंपनी है?

Ans. जी हां ये बिलकुल सेफ कंपनी है. यहाँ से आप आराम से लोन ले सकते है.

2 thoughts on “Navi Loan App Se Loan Kaise Le | Navi Loan App Review in Hindi”

Leave a Comment