दोस्तों हम सभी का किसी न किसी बैंक में अकाउंट जरूर होगा। जब भी हमें अपने खर्चो का लेखा झोका देखना होता है तो हम बैंक पासबुक का इस्तेमाल करते है। बैंक में पासबुक अपडेट करने की मशीन होती है। जैसे जैसे हम ट्रांसेक्शन करते है तो हम अपनी पासबुक अपडेट करवाते है। धीरे धीरे पासबुक के पेज भरते चले जाते है और हमारी पासबुक पूरी भर जाती है। पासबुक के पूरे भरते ही हमें नई पासबुक की जरुरत पड़ती है। आज के इस पोस्ट हम देखेंगे कि Nai Passbook Ke Liye Application कैसे लिखते है ?
जब हम कभी बैंक को एप्लीकेशन लिखते है तो हमसे लिखने में कोई न कोई छोटी मोटी गलती हो ही जाती है। और इन छोटी गलतियों की वजह से हमारी एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो जाती है।
Passbook की एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें
जब भी हम बैंक को एप्लीकेशन लिखते है तो हमसे एप्लीकेशन लिखते वक़्त गलती हो जाती है। अब हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिससे आप एप्लीकेशन लिखते वक़्त किसी भी तरह की गलती न करें। यह बाते आप किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिखने में याद कर सकते है।
- सबसे पहले तो आपको यह फाइनल करना चाहिए कि आपको किस भाषा में एप्लीकेशन लिखनी है।
- एप्लीकेशन लिखते वक़्त किसी भी तरह की काट पीट नहीं होनी चाहिए।
- आपकी लिखाई बिलकुल साफ़ होनी चाहिए जिससे कि पढ़ने वाले को आपकी लिखावट समझ आये।
- आप्लिकेशन के पेज पर किसी भी तरह के दाग या धब्बे नहीं होने चाहिए।
- अगर आप कंप्यूटर से टाइप करके एप्लीकेशन लिख रहें है तो ध्यान रहे कि आप फॉर्मल फॉण्ट ही इस्तेमाल करें।
इसको भी पढ़ें:
पासबुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट
- पहले बैंक मैनेजर को सम्भोधित करें।
- अब आपको अपने बैंक का नाम और पता लिखना होगा।
- जिस दिन आप एप्लीकेशन लिख रहें है उस दिन की दिनांक डालें।
- अब आपको एप्लीकेशन लिखने का विषय लिखना होगा। विषय में आप लिखेंगे नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन।
- एप्लीकेशन की शुरुआत करते हुए सर या मैडम लिखना होगा।
- आप्लिकेशन 3 पैराग्राफ में लिखें।
- अब अंत में आप धन्यवाद लिखेंगे और अपना नाम भी लिखेंगे।
उदहारण
Nai Passbook Ke Liye Application हिंदी में
सेवा में
श्रीमान बैंक प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक (अपने बैंक का नाम लिखे)
मेरठ (यहाँ पे आप अपनी बैंक शाखा लिखे)
दिनांक –12/09/2023 (जिस दिन आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं)
विषय – नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मोहन (अपना नाम लिखे) है। मेरा आपके बैंक में सेविंग अकाउंट है और मेरा बैंक अकाउंट नंबर (23145354332) है। मेरी पासबुक के पेज भर चुके है इस वजह से मुझे अपने लेन-देन का हिसाब देखने में दिक्कत हो रही है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मुझे एक नई पासबुक देने की कृपा करें।
मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी
नाम – मोहन (अपना नाम डालें)
पता –मेरठ (अपना पूरा पता डालें)
मोबाइल नंबर – 9837537346 (अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें)
हस्ताक्षर – मोहन (अपने वो हस्ताक्षर करें जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड हो)
इसको भी पढ़ें:
Airtel Payment Bank Account Open Kaise Kare
Nai Passbook Ke Liye Application इंग्लिश में
To
The Bank Manager
Punjab National Bank [Write your Bank Name here]
Meerut [Write your Bank Branch name]
Date- 12-09-2023
Subject – Issue a New Bank Passbook
Respected Sir/Madam,
I beg to say that my name is Rajan (Your name). I have a savings account in your bank and my account number is 2340987234 (your account number). I wish to inform you that I have lost my passbook. Due to this, I am facing so much difficulty in checking my day-to-day transactions.
It’s my humble request to you to issue a new bank passbook as soon as possible. I will be highly obliged to you.
Thanking you
Yours faithfully,
Name- Rajan [Your Name]
Address – Meerut [Your Address]
Mobile number – 9837567677 [Your registered mobile number]
Signature – Rajan [Signature as you did in your bank account]
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि नई पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है। इस पोस्ट में हमने आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों में एप्लीकेशन लिख कर दिखाई है। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आपको नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें।