दोस्तों हम सभी जानते है कि आज की दुनिया में पैसे के बिना कुछ भी नहीं है। आज कल हर कोई पैसा कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करता। पर तब भी हमारी कमाई खर्चो के आगे घुटने तक देती है। जब पैसो की कमी हो जाती है तो हमें कोई भी खर्चा करने से पहले हजार बार सोचना पड़ता है। अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारो से उधार लेना पड़ता है। और कभी कभी तो ऐसा भी होता है हमें कहीं से भी उधार नहीं मिलता तो हमें और इधर उधर भटकना पड़ता है। इन सबसे बचने के लिए आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसी app के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से जरुरत पड़ने पर हमें आसानी से लोन मिल जाएगा।
My Money App Kya Hai
My Money Loan App एक मोबाइल application है जो हमें instant personal loan देती है। इस app से लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग loan ले चुके है। यह app NBFC और RBI द्वारा रजिस्टर है इसलिए यह पूरी तरह से सिक्योर app है। इसलिए आपको लोन लेते वक़्त बिलकुल भी डरने की जरुरत नहीं है, बेझिझक होकर आप यहाँ से लोन ले सकते है। इस app से लोन लेने पर आपका लोन 10 मिनट में ही approve हो जाता है और आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। यहाँ से लोन लेने पर हमें EMI सुविधा भी मिलती है।
इसको भी पढ़े –
Nira App Se Personal Loan Kaise Le
My Money App से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
जब आप My Money App के द्वारा लोन लेते है तो यहाँ आपको 2 हाजर रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक लोन मिलता है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से लोन अमाउंट decide कर सकते है। जब भी आप लोन ले तो उससे पहले लोन लेने की सभी terms & conditions जरूर जान लें। इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको 2 साल तक का समय भी दिया जाता है। वैसे तो लोन भुगतान का समय आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करता है। अगर आप छोटा लोन लेते है तो हो सकता है लोन का भुगतान करने के लिए आपको सिर्फ एक साल का समय मिले।
My Money App से पर्सनल लोन लेने पर Interest Rate
जब भी हम कहीं से लोन लेते है तो उस पर हमें ब्याज भी देना होता है। अगर आप My Money App से लोन ले रहे है तो इस पर आपको 18 % से 24 % तक का वार्षिक ब्याज देना होता है। यह ब्याज दर आपके लोन अमाउंट और क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है।
My Money App से पर्सनल लोन Eligibility
- My Money App से लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी मंथली इनकम कम से कम 13 हजार रूपये होनी चाहिए।
- आपकी कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए।
- आपके पास स्मार्टफोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
My Money App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है।
- आपके पास Mobile Number होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
- ऑनलाइन सेल्फी की भी जरुरत पड़ेगी।
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए।
My Money App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं ?
My Money App से app से आप कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे :–
- Home Loan
- Personal Loan
- Gold Loan
- Education Loan
- Business Loan
My Money App से पर्सनल लोन लेने की विशेषताएं
- इस app की मदद से आपको 5 लाख तक लोन मिल सकता है।
- इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको 2 साल तक का समय भी दिया जाता है।
- My Money App की मदद से आपको घर बैठे लोन मिल जाता है।
- Loan Approval के कुछ ही मिनटों में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।
- यह app पूरी तरह से सिक्योर है क्यूंकि यह NBFC द्वारा रजिस्टर है।
- यहाँ आपको लोन लेने से पहले किसी भी तरह का शुल्क देने की जरुरत नहीं पड़ती।
इसको भी पढ़े –
My Money App Se Personal Loan Kaise Le
- सबसे पहले My Money App को play store से अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
- अब इस app को open करके अपना अपना अकाउंट बनाये।
- अब आपको अपनी Email ID डालनी होगी।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें और रजिस्टर करें।
- अब आपको अपनी कुछ basic details भरनी होगी।
- अब आप लोन अमाउंट fill करें और अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब अपनी bank details fill करें।
- जैसे ही आपकी लोन request verify हो जाएगी उसके कुछ ही समय बाद लोन अमाउंट आपके अकाउंट में चली जाएगी।
My Money App Contact Details & Customer Care Number
My Money App से लोन लेते समय अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है या मन में कोई सवाल उठता है तो आप दो तरीके से कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते है :
Email – [email protected]
Contact Number – 0800 023 4 567
0300 123 9 123
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि My Money App Se Personal Loan Kaise Le. My Money App से आप घर बैठे आराम से लोन ले सकते है। इस लोन को लेने के लिए आपको एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। उम्मीद करता हूँ जब भी कभी आपको लोन लेने की जरुरत पड़ेगी तो यह पोस्ट आपकी मदद जरूर करेगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करे।
इसको भी पढ़े –
FAQs
Q. My Money App से आपको कितना लोन मिलता है ?
Ans. My Money App से आपको 2 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है।
Q. My Money App से पर्सनल लोन लेने पर कितना % ब्याज देना होता है ?
Ans. My Money App से पर्सनल लोन लेने पर 18 % से 24 % तक का वार्षिक ब्याज देना होता है।
Q. My Money App का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Ans. My Money App का कस्टमर केयर नंबर है : 0800 023 4 567
0300 123 9 123.