हमारी जिंदगी में उतार चढ़ाव चलते ही रहते हैं कभी ना कभी हमें बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ जाती हैं। इसी वजह से हमें दोस्तों या रिश्तेदारों से भी उधार मांगना पड़ता है परंतु कई बार हमारी जरूरत कुछ ज्यादा ही होती है जिस वजह से हमें किसी अन्य व्यक्ति से भी उधार नहीं मिल पाता हैं। इस प्रकार की परिस्थितियों में व्यक्ति के मन में सबसे पहले लोन लेने का ही सवाल आता हैं।
बहुत से लोग तो पैसे की जरूरत पड़ने पर अपने सोने के सामान को भी भेज देते हैं परंतु बेचना किसी भी समस्या का हल नहीं हैं। क्योंकि सोने के जेवर बेचने के पश्चात उनको बनवाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है इसीलिए Muthoot Finance नाम की कंपनी Muthoot Gold Loan लेकर आई हैं।
अब हर एक व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से अपने सोने के आभूषणों को गिरवी रख कर आसानी से लोन ले सकते हैं। Muthoot Finance एक बहुत ही विश्वसनीय कंपनी है इसीलिए यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी हैं। यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि Muthoot Finance Se Gold Loan Kaise Le तो आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया समझाएंगे।
इसको भी पढ़े –
Viklang Loan Yojana
Muthoot Finance Kya Hai
- Muthoot Finance Limited भारत की सबसे लोकप्रिय Gold Loan देने वाली एक कंपनी है जिसके माध्यम से आप घर बैठे Instant Loan ले सकते हैं। यह कंपनी केवल कुछ ही मिनटों में आपके सोने के बदले आपको Gold Loan की राशि दे देती हैं। इसी वजह से लोग इस कंपनी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।
- Muthoot Finance कंपनी के द्वारा गोल्ड लोन के अतिरिक्त Home Loan, Education Loan व Personal Loan आदि भी दिए जाते हैं। व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकता हैं। देशभर में इस समय Muthoot Finance के 5,443 से भी अधिक शाखाएं हैं जहां से आप इन विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
- आपको जानकर अच्छा लगेगा कि मुथूट फाइनेंस आरबीआई तथा एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है जोकि पूर्ण रूप से सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करती हैं। इस समय Muthoot Gold Loan ही एक ऐसा लोन है जिसे केवल कुछ ही मिनटों में लिया जा सकता हैं।
Muthoot Finance Se Gold Loan Kaise Le
यदि आपको पैसे की जरूरत है और आप Muthoot Finance Gold Loan लेना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं। हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
1. Muthoot Finance की ब्रांच में विजिट करें
- Muthoot Finance Gold Loan लेने का सबसे आसान तरीका तो यही है कि, आपको जरूरत पड़ने पर अपने आभूषणों के साथ अपने नजदीकी Muthoot Finance की शाखा में जाना होगा। ध्यान रहे कि आपको अपने आभूषणों के साथ-साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज भी लेकर जाने हैं।
- इसके अतिरिक्त यदि आपके पास अपने सोने के आभूषणों का बिल है तो आप वह भी लेकर आ सकते हैं।
- Muthoot Finance के द्वारा आपके सोने की कीमत के हिसाब से 75% तक का लोन प्रदान किया जाता हैं। मान लीजिए कि आपके सोने के आभूषणों की कीमत 1 लाख रुपए है तो आपको 75 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा। साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा कि आपको कितने प्रतिशत ब्याज पर यह Gold Loan दिया जा रहा हैं।
2. iMuthoot के माध्यम से
यदि आपको पैसे की जरूरत है तो आप iMuthoot App के माध्यम से भी आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store के बाद में उसे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में Install कर लेना हैं।
- अब आपको इस एप्लीकेशन में Register के विकल्प पर क्लिक करके अपनी Persional Details भरनी है और फिर आपको User ID व Password प्राप्त हो जाएंगे।
- अब आपको User ID व Password की सहायता से Login कर लेना है और फिर Apply Online Section में जाकर Gold Loan का चयन कर लेना हैं।
- अब आपको अपनी Contact Details व अन्य जानकारियां भरनी होंगी और फिर आपको एक Reference Number दिया जाएगा। आपको इस रेफरेंस नंबर का स्क्रीनशॉट ले लेना है ताकि जब Muthoot Finance की तरफ से Customer Executive लोन की जांच पड़ताल करने आपके घर आए तो आप उसे यह रेफरेंस नंबर दिखा सकें।
- जब Customer Executive सोने की जांच पड़ताल करने आपके घर आएगा और वह जांच पूरी कर लेगा, तो उसके पश्चात एग्जीक्यूटिव लोन को Verify करने के लिए भेज देता हैं।
- अब आपको केवल 24 घंटों का इंतजार करना हैं। 24 घंटों में आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इसको भी पढ़े –
ITI Marksheet Par Kitna Loan Mil Sakta Hai
3. Whatsapp के माध्यम से
Muthoot Finance के द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। आपको व्हाट्सएप नंबर पर HI का SMS भेजना हैं। इसके बाद आपको बताना है कि आपको Gold Loan लेना है फिर आपका एड्रेस पूछा जाएगा और Customer Executive आपके घर आ कर जांच पड़ताल करेगा।
Note :- ध्यान रहे कि Muthoot Finance की तरफ से जब कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपके घर आएगा, तो आपको उसकी फोटो वह उसके आईडी कार्ड की फोटो जरूर लेनी है ताकि आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी ना हो सकें।
आपको यह भी ध्यान रखना है कि आपको Muthoot Finance से संबंधित किसी भी फोन कॉल पर OTP भी नहीं बताना हैं, क्योंकि ओटीपी के माध्यम से भी आपके साथ Fraud किया जा सकता हैं।
Eligibility For Muthoot Finance Gold Loan
- Muthoot Finance Se Gold Loan लेने के लिए आपके पास शुद्ध सोने से बने गहने मौजूद होने चाहिए।
- आपके पास अपने सोने के आभूषणों का भी होना जरूरी हैं। यदि आपके पास दिल नहीं है तो आपको Declaration Form Submit करना होगा डिक्लेरेशन फॉर्म सबमिट किए बिना आपको Gold Loan नहीं मिलेगा।
- Muthoot Finance Se Gold Loan लेने के लिए आप की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। यदि आपकी आयु इससे कम है तो आपको आपके अभिभावकों की अनुमति के बिना गोल्ड लोन नहीं दिया जाएगा।
- Gold Loan लेने के लिए आपके पास Address Proof व पहचान पत्र के साथ साथी eKYC Documents होने जरूरी है।
- RBI के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक यदि आपके पास Gold Biscuit हैं, तो उन पर लोन नहीं दिया जाएगा यह लोन केवल आभूषणों पर ही दिया जाता हैं।
ध्यान रहे कि गोल्ड लोन केवल 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट तक के गोल्ड पर ही मिल सकता है जबकि 24 कैरेट के गोल्ड पर आपको लोन नहीं मिल सकता हैं।
इसको भी पढ़े –
ATM Unblock Application In Hindi
Important Documents For Muthoot Finance Gold Loan
- पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पासपोर्ट, 3 महीने पुराना बिजली का बिल आदि
- गहनों का बिल व डिक्लेरेशन फॉर्म
Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate
यदि आप Muthoot Finance Gold Loan लेते हैं, तो आपको 12% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज देना होगा। ध्यान रहे कि लोन की अवधि 7 दिन से लेकर 36 महीने तक होती हैं। आपको केवल इसी समय के अनुसार लोन लेना होगा। ध्यान रहे कि आपको ज्यादा से ज्यादा 50 ग्राम तक के आभूषणों पर ही लोन मिल सकता हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस पोस्ट हमने जाना कि Muthoot Finance Gold Loan कैसे ले सकते है। जब भी कभी आपको लोन की जरुरत पड़े तो आप अपने आभूषणों द्वारा लोन ले सकते है। जो भी आपके आभूषण की कीमत होगी उसका 75% लोन दिया जाएगा और 12% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज भी लगाया जाएगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। आपका अगर कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। आपका दिन शुभ हो !
इसको भी पढ़े –
Personal Loan Bina CIBIL Score
FAQs
Q. Muthoot Finance Gold Loan पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?
Ans. Muthoot Finance Gold Loan पर12% प्रति वर्ष ब्याज देना होता है।
Q. Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए आपकी कम से कम आयु कितनी होनी चाहिए ?
Ans. Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए आपकी कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।