सरकार दे रही रही है मशरूम की खेती के लिए लोन | Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan

Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan –  मशरूम कि अगर बात करें तो ये न सिर्फ खाने में ही स्वादिष्ट होता हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. मशरुम में प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन और खनिज पदार्थ प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. जो हमे बाकि सब्जिओ में नहीं मिलते।

मशरूम में विटामिन-बी और सी बहुत अच्छी मात्रा में होता है, जो बेरीबेरी, हृदय रोगियों और बच्चों के दांतों के लिए फायदेमंद होते हैं.

नियासिन जैसे अम्ल और मशरूम में पाए जाने वाले पेंटाथेनिक त्वचा रोगों के लिए खासे फायदेमंद हैं. 

मशरूम को खाने से एनीमिया को ठीक करने में बहुत सहायता मिलती है.

लेकिन मशरूम सिर्फ सेहत के लिए ही फायदे मंद नहीं है. बल्कि सेहत के साथ – साथ आमदनी के लिए भी बहुत अच्छा श्रोत है.

अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं. और आपने मशरुम की खेती शुरू का करने का मन बना लिया है. तो अब आपके लिए खुश खबरी है. क्यूंकि अब आपको मशरुम की खेती करने के लिए भी सरकार की तरफ से लोन मिलेगा। अब सरकार ने मशरुम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान देना शुरू करा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मशरुम की खेती को शुरू कर सकें। और खुद का रोजगार शुरू करने के साथ ही दूसरे लोगो को भी रोजगार दें.

अगर पहले की बात करें तो पहले सरकार सिर्फ मुफ्त प्रशिक्षण ही देती थी और सिर्फ मशरुम स्पॉन पर ही किसानो को अनुदान या लोन मिलता था. लेकिन अब मशरुम की खेती के लिए लोन भी शुरू करा है. जिसमे कोई भी मशरुम की खेती शुरू करने के लिए लोन ले सकता है और मशरुम की खेती शुरू कर सकता है.

इस योजन का शुरू करने करने के पीछे सरकार चाहती है के ज्यादा से जायदा लोग मशरुम की खेती शुरू करें। क्यूंकि मशरुम की खेती एक ऐसी खेती है जिसके कम भूमि में, कम खर्चे में और कम समय में जायदा उत्पादन होता है और मुनाफा भी ज्यादा होता है. 

इसी वजह से किसानो की आय बढ़ने के लिए सरकार ने मशरुम की खेती पर सब्सिडी योजना शुरू करि है. 

सबसे अच्छी बात ये है के इस योजना का लाभ महिलाये भी ले सकती हैं. महिलओं को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Mushroom Ki Kheti Par Loan Yojna – मशरूम की खेती पर लोन योजना 

सरकार द्वारा मशरुम की खेती पर 3 तरह की लोन योजना शुरू करी गयी हैं.

इस योजना के तहत आपको 50 फ़ीसद अनुदान दिया जायगा। तीनो योजना की बात करें तो तीनो में लागत 55 लाख रुपए है. इसके हिसाब से आपके द्वारा तीनो योजना का लाभ लेने पर 27.50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा।

लेकिन अगर आप चाहते हैं किसी भी एक योजना के तहत अनुदान लेना तो वो भी आप ले सकते हैं.

आगे जानते हैं के मशरुम लोन योजना कौन कौनसी हैं.

  • मशरूम उत्पादन इकाई योजना  
  • मशरूम स्पॉन इकाई योजना 
  • मशरूम कंपोस्ट उत्पादन इकाई योजना 

मशरूम उत्पादन इकाई योजना – मशरूम उत्पादन इकाई की लागत 20 लाख रुपए है. इस पर आपको 10 लाख का अनुदान दिया जायगा। 

मशरूम स्पॉन इकाई योजना – मशरूम स्पॉन इकाई योजना की लागत 15 लाख रुपए है. इस पर आपको 7.5 लाख का अनुदान दिया जायगा। 

मशरूम कंपोस्ट उत्पादन इकाई योजना – मशरूम स्पॉन इकाई योजना की लागत 20 लाख रुपए है. इस पर आपको 10 लाख का अनुदान दिया जायगा। 

Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan का आवेदन कहाँ करें?

अगर आप मशरुम की खेती शुरू करना चाहते हैं और मशरुम की खेती शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं या फिर अनुदान लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने जिले के जिला उद्यान कार्यालय में आवेदन करना होगा। वह से ही आपको लोन और अनुदान मिलेगा।

Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan कौन ले सकता है?

मशरुम की खेती के लिए लोन वही ले सकता है या फिर सरकारी योजना का लाभ ले सकता है जिसके पास पहले से ही मशरुम की खेती करने का प्रशिक्षण हो.

मशरुम की खेती शुरू करने के लिए सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का प्रशिक्षित होना जरूरी है. क्यूंकि योजना के तहत प्रशिक्षित किसान ही इस योजना का लाभ ले सकता है. 

Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan Lene Ke Liye Documents – मशरुम की खेती शुरू करने के लिए कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

मशरुम की खेती के लिए लोन लेने के लिए आपके पास ये सब डाक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं तभी आपको अनुदान मिलेगा।

जिला उद्यान कार्यालय में आवेदन करते हुए आपके पास निम्न डाक्यूमेंट्स होने चाहिए –

  • आपकी जमीन का मालिकान हक़ वाली रसीद
  • या जिस जमीन पर शुरू करने वाले उसका रेंट एग्रीमेंट 
  • किसान पंजीयन रसीद
  • आधार कार्ड 
  • आपका एक फोटो

Mushroom Ki Kheti शुरू करने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

अगर जमीन की बात करें तो अलग अलग योजनाओ में अलग अलग क्षेत्रफल की जमीन की जरूरत होती है. 

  • मशरूम उत्पादन इकाई योजना –  मशरूम उत्पादन इकाई योजना शुरू करने के लिए आपके पास 04 से 05 कट़ठा जमीन होनी चाहिए।
  • मशरूम स्पॉन इकाई योजना – मशरूम स्पॉन इकाई योजना शुरू करने के लिए आपके पास 04 से 06 कट़ठा जमीन होनी चाहिए।
  • मशरूम कंपोस्ट उत्पादन इकाई योजना – मशरूम कंपोस्ट उत्पादन इकाई योजना शुरू करने के लिए आपके पास 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए।

Mushroom Farming Ke Liye Loan Kaise Le – मशरुम फार्मिंग के लिए लोन कैसे ले?

मशरुम फार्मिंग के लिए लोन लेने के लिए आपके पास 3 तरीके हैं.

  • आप बैंक से लोन ले सकते हैं.
  • आप नाबार्ड बैंक से लोन ले सकते हैं.
  • आप जिला उद्यान कार्यालय से भी ले सकते हैं.

Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan Kaise Le |  मशरुम की खेती के लिए लोन कैसे लें?

मशरुम की खेती के लिए लोन लेने के लिए आप बैंक में एग्रीकल्चर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • अपने सारे बिज़नेस से जुड़े कागज लेकर बैंक में जाना होगा।
  • बैंक में जाकर लोन के फॉर्म भरना होगा।
  • और साथ ही में अनुदान वाले कागज भी दिखाने होंगे।
  • अब लोन के लिए अप्लाई कर दें.
  • अगर आपका लोन अप्प्रोवे हो जाता है.
  • तो बैंक में लोन अप्लाई करने के कुछ दिनों बाद ही पैसे आपके खाते में आ जायँगे।

Read Also –

50000 Ka Loan Kaise Le

5 Minute Me Loan Kaise Prapt Kare

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan, Mushroom Ki Kheti Par Loan Yojna, मशरूम की खेती पर लोन योजना, Mushroom Farming Ke Liye Loan Kaise Le, Mushroom Ki Kheti Ke Liye Loan Kaise Le. 

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. 

आपको इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave a Comment