(अप्लाई करने से पहले जाने ये नियम) मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा – Mudra Loan Na Chuka Pane Par Kya Hoga?

Mudra Loan Na Chuka Pane Par Kya Hoga – अगर आप भी मुद्रा लोन लेने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है के अगर हम मुद्रा लोन नहीं चूका पाए तो मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा? तो आज के इस पोस्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे। और जानेंगे के मुद्रा लोन ना चूका पाने पर क्या होता है.

जब भी हमे कभी पैसो की जरूरत होती है तो हम उसके लिए लोन ले लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है के हम लोन का पैसा वापस नहीं कर पाते। ऐसी स्तिथि में हमे क्या करना चाहिए, या फिर बैंक के क्या नियम है और हमारे पास क्या अधिकार है वो हमे जान लेना चाहिए। जिससे हम कानूनी करवाई में ना पड़े.

जब भी कोई ग्राहक बैंक से लिए हुए लोन की किश्त 90 दिनों तक वापस नहीं करता है तो बैंक उस ग्राहक के अकाउंट को नॉन-परफार्मिंग एसेट (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत कर देता है. ऐसी स्तिथि में बैंक अपने पैसे वापस लेने के लिए आपको नोटिस भेज कर पैसे वापस मांग सकता है.

अगर आप नोटिस में दिए गए समय में बैंक से लिया हुआ लोन का पैसा वापस कर देते है तो आपके ऊपर कोई भी करवाई नहीं की जाती लेकिन अगर आप न तो पैसे वापस करते हैं और नहीं नोटिस का जवाब देते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक आपके ऊपर कानूनी करवाई भी कर सकता है.

आगे जानते है के बैंक से लिया हुआ लोन ना चुकाने पर या फिर मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा।

इसको भी पढ़े – ऑनलाइन सिविल कैसे चेक करें

मुद्रा लोन क्या है?

गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, कार लोन की ही तरह केंद्र सरकार के द्वारा देश में लघु उद्योग को बढ़ावा देने, रोज के अवसर पैसा करने के लिए के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना चलाई जा रही है. इस योजना में आप खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

मुद्रा योजना के तहत 3 तरह के लोन दिए जाते हैं – 

  • शिशु योजना – इसमें 50 हजार तक का लोन दिया जाता है.
  • किशोर योजना – इसमें 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है.
  • तरुण योजना – इसमें 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है.

साथी ही मुद्रा लोन की ये खासियत है के यहाँ पर आपको लोन वापस करने का समय ज्यादा दिया जाता है और ब्याज दर कम ली जाती है.

लेकिन फिर भी कई बार हम लोन का पैसा सही समय पर वापस नहीं कर पाते। और उस समय हमारे मन में ख्याल आता है के मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा।

चलिए आपके मन का ये सवाल भी दूर कर देते है.

इसको भी पढ़े – लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा – Mudra Loan Na Chuka Pane Par Kya Hoga?

अगर आपने भी मुद्रा लोन लिया है और आप वो वापस नहीं कर पा रहे हैं तो बैंक के पास क्या अधिकार आगे हम उनके बारे में जानते हैं. जिसकी मदद से बैंक अपना पैसा वापस ले सकता है.

  • आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है, जिससे आपको आगे लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में समस्या आती है.
  • सबसे पहले बैंक आपको एक मौखिक वार्निंग देता है जिससे आप अपने लोन का पैसा वापस कर दें. और आपको एक निश्चित समय देता है.
  • दूसरी बारी में बैंक आपको एक लीगल नोटिस भेजती है जिससे आप अपना लोन का पैसा वापस कर दें.
  • फिर बैंक आपको कोर्ट की मदद से एक लीगल नोटिस भेजती है.
  • अगर फिर भी आप लोन नहीं चुकाते तो बैंक पुलिस की मदद भी ले सकता है.
  • इसके बाद भी अगर बैंक का पैसा वापस नहीं किया जाता तो बैंक आपकी संपत्ति या बिज़नेस को कानून की मदद से जब्त कर लेती यही और नीलाम कर लोन का पैसा वसूल लेती है.

ये ऊपर बताये गए अधिकार बैंक के पास होते है अपना लोन का पैसा वापस लेने के लिए. अब आगे जानते हैं के ग्राहक के पास कोनसे अधिकार होते हैं.

इसको भी पढ़े – आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

ग्राहक के पास अधिकार क्या होते है

अगर बैंक से लोन लेने के बाद कोई बैंक की लोन की किश्त समय पर वापस नहीं कर पाता है तो ऐसी स्तिथि में ग्राहक के पास भी कुछ अधिकार होते है. 

  • अगर आपकी भी कोई किश्त समय पर नहीं गयी है तो ऐसे में आप अगली बारी में दोनों किश्तों को एक साथ दे सकते हैं.
  • किश्त समय पर अगर आप नहीं देते हैं तो बैंक आपको किसी भी तरह से परेशांन नहीं कर सकता है.
  • बैंक आपसे लोन का पैसा बिना किसी नोटिस कंही वसूल सकता है.
  • अगर ग्राहक लोन का पैसा नहीं दे पाता है तो बैंक पहले आपको लिखित में नोटिस देता है जिसमे निर्धारित समय लिखा होता है.
  • अगर बैंक अपने किसी बैंक कर्मी को या बैंक के लोन वसूल करने वाले एजेंट को आपके पास भेज कर पैसा वापस करने के लिए आपको परेशांन करता है तो आप इसकी शिकयात बैंकिग लोकपाल में भी कर सकते हैं.

इसको भी पढ़े – सिबिल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा

कानूनी नियम मुद्रा लोन न चुकाने के 

अगर बैंक से लोन लेने के बाद अगर ग्राहक लोन नहीं चूका पाता तो बैंक के पास लोन का पैसा वापस लेने के लिए भी कुछ नियम और कानून है जिनके बारे में हर ग्राहक को पता होना चाहिए।

कुछ नियम और कानून इस प्रकार है – 

  • बैंक आपकी किश्तों को कम पैसो की कर सकता है.
  • बैंक आपके लोन का समय बढ़ा सकता है.
  • एक लिखित में एप्लीकेशन के कुछ समय तक आप emi वापस नहीं कर सकते है.
  • अगर बैंक आपके पास रिकवरी एजेंट भेजता है तो आपको उसकी पहले से पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • रिकवरी एजेंट के पास बैंक से मिला हुआ लीगल नोटिस होना जरूरी है.
  • रिकवरी एजेंट आपके साथ गलत व्यवहार नहीं कर सकते।
  • अगर बैंक आपकी संपत्ति की नीलामी करता है तो बैंक को पहले आपको 90 दिन का नोटिस देना होता है तभी बैंक आपकी संपत्ति की नीलामी कर सकता है.
  • अगर आप बैंक का पैदा वापस नहीं कर पाते हैं तो बैंक आपको डरा धमकाकर जेल में नहीं डालेगा, आपकी संपत्ति की नीलामी कर के अपना पैसा वापस लेगा।
  • अगर आपकी संपत्ति की नीलामी होनी है तो आपके पास नीलामी की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करने का अधिकार है.
  • बैंक का एजेंट आपके घर सिर्फ सुभे 7 बजे के बाद और शाम को 7 बजे से पहले ही आ सकता है.

इसको भी पढ़े – सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है

निष्कर्ष 

आज हमने जाना के मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा (Mudra Loan Na Chuka Pane Par Kya Hoga). अगर ग्राहक मुद्रा लोन नहीं चुकता है तो बैंक के पास क्या क्या अधिकार है और साथ ही में ग्राहक के पास क्या क्या अधिकार है.

इसको भी पढ़े – 50000 का लोन कैसे ले

Leave a Comment