L&T Finance se Loan Kaise le: L&T Finance लोन को L&T Finance Consumer Loan के नाम से भी जाना जाता है। अचानक से पैसो की जरुरत पढ़ने पर आप L&T Finance से लोन ले सकते है। यह भारत में काफी मशहूर कम्पनियो में से एक है। इस कंपनी की एक मोबाइल app भी है जिसका नाम है Planet By L&t Finance. यह app गूगल प्ले स्टोर पर 7 मार्च 2022 को लांच की गई थी। आगे हम इस पोस्ट में जानेंगे कि L&T Finance से लोन कैसे ले और इसके क्या फायदे है।
L&T Finance se Loan Benefits | L&T फाइनेंस से लोन लेने के फायदे
- L&T Finance से लोन आप घर बैठे ले सकते है।
- लोन का भुगतान करने के लिए आपको 4 साल तक का समय भी मिलता है।
- यहाँ आपको कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन दे दिया जाता है।
- L&T Finance से लोन लेना पूरी तरह से डिजिटल है।
- यहाँ आपको पेपरवर्क की जरुरत नहीं पड़ती।
- यहाँ आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी नहीं देनी पड़ती।
इसको भी पढ़े –
Home Credit Personal Loan Kaise Le
L&T Finance se Loan Amount | L&T फाइनेंस से लोन कितना मिलता है
अगर आपको पैसो की एक दम से जरुरत पड़ जाती है तो आप L&T Finance से लोन ले सकते है। यहाँ आपको घर बैठे आसानी से ₹50 हजार से लेकर ₹7 लाख तक का लोन मिल जाता है। अगर आपको इससे भी ज्यादा अमाउंट का लोन चाहिए तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यहाँ लोन का भुगतान करने के लिए आपको एक साल से लेकर 4 साल तक का समय भी दिया जाता है। यह लोन आप अपने निजी काम, मेडिकल खर्च, शादी के लिए खर्च या अन्य किसी भी खर्च के लिए ले सकते है।
L&T Finance se Loan Eligibility | L&T फाइनेंस से लोन के लिए पात्रता
- अगर आप L&T Finance से लोन लेना चाहते है तो आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी कम से कम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास इनकम का जरिया भी होना चाहिए।
- आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और उसमे इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- आपके पास ऑनलाइन सेल्फी भी होनी चाहिए।
- जो भी डाक्यूमेंट्स आप अपलोड करेंगे वो Jpg, png, jpeg फॉर्मेट में होने चाहिए और 2 MB से कम होने चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
इसको भी पढ़े –
InCred App Se loan Kaise le
L&T Finance se Loan Documents | L&T फाइनेंस से लोन के लिए डाक्यूमेंट्स
- आपके पास सेविंग अकाउंट होना जरुरी है।
- आपके पास आधार कार्ड भी होना जरुरी है।
- इसमें आपको पैन कार्ड की भी जरुरत पड़ेगी।
- आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
L&T Finance se Loan interest rate | L&T फाइनेंस से लोन पर क्या ब्याज लगता है
जब आप L&T Finance से लोन लेते है तो यहाँ आपको 10% से लेकर 20% तक सालाना ब्याज देना पड़ता है। यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है और आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करता है। यहाँ आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है। यह फीस होती है 1% से लेकर 2% तक।
इसको भी पढ़े –
Poonawalla Fincorp Personal Loan Kaise Le Online
L&T Finance se Loan Kaise Le | L&T फाइनेंस से लोन कैसे ले
- आपको सबसे पहले google play store या app store से Planet By L & T Finance App को इंस्टॉल करना होगा।
- अब आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर app में लॉगिन करें।
- अब आपके पास OTP आएगा, उसे डाल कर इंस्टेंट पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, email , DOB आदि।
- अब आपके पास Loan Page खुलेगा, उसमे Instant Personal Loan पर जाकर apply now पर click करें।
- आपकी बेसिक जानकारी भरने के बाद आपका CIBIL Score check किया जाएगा और इसके हिसाब से आपकी लोन लिमिट भी सेट करदी जाएगी।
- अब आपको आवेदन फॉर्म दिखेगा उसमे आपको लोन की अमाउंट और भुगतान अवधि सेलेक्ट करनी होगी।
- अब आपको Nominee Details भरनी होगी जैसे – नॉमिनी का नाम, एड्रेस , DOB, रिश्ता, मोबाइल नंबर आदि।
- अब आपसे KYC रिलेटेड डिटेल्स पूछी जाएगी उसको भरना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर और एड्रेस डिटेल वेरीफाई करनी होगी। अपनी सेल्फी अपलोड करें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी बैंक डिटेल भी भरनी होगी जैसे आपका bank account number, account type, IFSC code.
- जब आप Terms & Conditions को accept कर लेंगे तो E-sign agreement पर क्लिक करके लोन एग्रीमेंट को confirmation दें।
- जैसे ही एग्रीमेंट साइन होगा आपके पास Loan Applied Successfully का मैसेज आएगा।
- loan approve होते ही आपके अकाउंट में पैसे भी आ जाएंगे।
L&T Finance se Loan Customer Care Contact Number | L&T फाइनेंस से लोन कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर क्या है?
अगर आप L&T Finance से लोन ले रहे है और आपके मन में कुछ सवाल आ रहे है या कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है या इसकी WEBSITE पर भी जा सकते है।
Customer Care Number: 1800 209 4747
Email: [email protected]
निष्कर्ष (Conclusion)
आज इस पोस्ट में हमने जाना कि L&T Finance se Loan Kaise Le . जब भी हमें पैसो की जरुरत पड़ती है तो हमें टेंशन होने लगती है पर आज कल के डिजिटल ज़माने में टेंशन लेने की जरुरत नहीं पड़ती क्यूंकि हम सब डिजिटल हो चुके है। यहाँ से लोन लेने के लिए आपको पेपरवर्क की भी जरुरत नहीं पड़ती और आपके फ़ोन की मदद से घर बैठे 7 लाख तक का लोन मिल सकता है। उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके जरूरत पड़ने पर जरूर काम आएगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे। आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा।
FAQs
Q. L&T Finance Se लोन लेने पर ब्याज दर कितना है?
Ans. L&T Finance Se लोन लेने पर 11.99% तक का ब्याज देना पड़ता है।
Q. L&T Finance Se कितना लोन ले सकते है ?
Ans. L&T Finance Se आप 50 हजार से लेकर 7 लाख तक का लोन ले सकते है।
Q. L&T Finance Se लोन का Customer Care Number क्या है ?
Ans. L&T Finance Se लोन का Customer Care Number है: +91 7264888777