Loan Resource App | लोन रिसोर्स एप क्या है

Loan Resource App : आज हम ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जो लोन से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है उसका नाम है लोन रिसोर्स एप। इस एप्लीकेशन की मदद से हम लोन ऑफर ढूंढ सकते हैं, ईएमआई की गणना कर सकते हैं, क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं, और भी अन्य काम कर सकते हैं। लोन रिसोर्स ऐप का मुख्य उद्देश्य है लोगो को पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन प्रदान करना।

दोस्तों हमें जब भी पैसो की जरुरत पड़ती है तो हम अपने नजदीकी बैंक में लोन आवेदन करने के लिए जाते हैं। लेकिन वहां पर हमें लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है और हमें बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कभी कभी तो बैंक इतनी सारी भागदौड़ करवाने के बावजूद लोन देने से साफ मना कर देता है। इसका कारण हो सकता है आपका बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा न होना। बैंक से लोन लेने के लिए आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

पर अब इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए डिजिटल प्रोसेस शुरू हो चुका है जिसके माध्यम से हमें घर बैठे 10 मिनट में लोन मिल जाता है। इसका आवेदन हम घर बैठे ही कर सकते हैं।

इसको भी पढ़े –

ऐसे ले Mahila Loan 30000 आसानी से 2023 में

Loan Resource App क्या हैं | What is Loan Resource App

Loan Resource App एक मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिनका इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन लोन का आवेदन कर सकते हैं। इन apps का इस्तेमाल करने के लिए आपका एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है और आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष भी होनी चाहिए। यहां से लोन लेने में आपको न्यूनतम दस्तावेज देने होते है और इस पर एक शॉर्ट टर्म लोन मिल जाता है। यहां पर आपको ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।

Loan resource app से लोन लेने के लिए हमें कहीं भी भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती। हमें लोन से रिलेटेड साड़ी चीजे घर बैठे ही पता चल जाती है। Loan resource application थर्ड पार्टी का काम करती है, इसका मतलब है कि आपको लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा ही मिलता है।

Loan Resource App List 2023

Loan Resource AppDescription
PaisabazaarFree CIBIL Report, Apply for Personal Loan & Credit Card
BankBazaarCheck Credit Score, Apply for Instant-Approval Personal Loan & Credit Card
Bajaj FinservPay Bill, UPI, Wallet, Recharge, Personal Loan, Credit Card, Insurance, EMI Card
MoneyTapPersonal loan app for salaried people. Quick credit approval with low interest
MoneyViewInstant Personal Loan & Credit Line app: Quick Approval | 100% Paperless
KreditBeeOnline loan for personal credit needs with flexible tenure & quick disbursal
LoanTapLoanTap’s Flexible Personal Loans upto 10 Lakhs for 6-60 months in 24 hours*
FibePersonal Loan App Online in India, Get up to 5 Lacs at a low-interest rate
Home CreditInstant Personal Loan, Personal Loan App, Online Shopping, Instant Loan App
PaysenseGet personal loans in India from Rs 5,000 to Rs 5 lakh by PaySense Loan App
Hero FinCorpCustomer Servicing App for Two-Wheeler Used Car & Personal Loan customers.
Mahindra FinanceEmpower customers to access their loan account details through smartphones
StashFinCredit Line & Personal Loan App with flexible tenure and quick disbursal

इसको भी पढ़े –

7 Days Loan App List

Loan Resource App Eligibility Criteria

  • आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • आपकी कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपकी इनकम का कोई न कोई सोर्स होना जरुरी है।
  • अगर आप लोन का जल्दी से अप्रूवल चाहते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए जैसे सैलरी स्लिप, ITR होनी चाहिए।

Loan Resource App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड आदि होना चाहिए।
  • ऑनलाइन सेल्फी
  • आपके पास में ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ भी होना चाहिए।
  • आपके पास बैंक स्टेटमेंट भी होनी चाहिए।

Loan Resource App से कितनी लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं?

लोन रिसोर्स एप्स की मदद से शॉर्ट टर्म लोन लिया जा सकता है। इससे आप को लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹500000 तक मिल जाती है। इन सभी लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाता है। यह एप्लीकेशन आसानी से लोन ऑफर कर देती है। अब मैं आपको कुछ पॉपुलर लोन रिसोर्स ऐप के बारे में बताऊंगा जहां लोन एप्लीकेशन का नाम और कितना लोन ले सकते हैं इसके बारे में सभी जानकारी मिलेगी।

इसको भी पढ़े –

Fake Loan App List 

Loan Resource AppLoan Amount Range
Paisabazaar₹1,000 to ₹10 Lakhs
BankBazaar₹1,000 to ₹10 Lakhs
Moneyview ₹10,000 to ₹5Lakhs
MoneyTap ₹3,000 to ₹5 Lakhs
Navi ₹10,000 to ₹25 Lakhs
Mobikwik credit up to ₹60,000
Fibe₹5,000 to ₹5Lakhs
Smartcoin₹2,000 to ₹1 Lakhs
Paysense ₹5,000 to ₹5 Lakhs
Cashe₹1,000 to ₹4 Lakhs
Kreditbee₹1,000 to ₹4 Lakhs
ZestMoney₹1,000 to ₹10 Lakhs
Axio₹1,000 to ₹1Lakhs
Amazon Appcredit up to ₹60,000
Flipkart App credit up to ₹60,000
Paytm ₹2,000 to ₹1.5 Lakhs
Google pay ₹2,000 to ₹10 Lakhs

Top 5 Loan Resource App

  1. Nira App
  2. Money View App
  3. PaySense App
  4. Buddy Loan App
  5. Lazypay App

Loan Resource App से लोन लेने के फायदे

  • यह लोन हमें घर बैठे मिल जाता है।
  • यह मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन प्रदान करती है।
  • इन मोबाइल एप्लीकेशन से सिर्फ KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी अपलोड करने के बाद लोन लिया जा सकता है।
  • लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है जिसके लिए आपको अपनी सभी जानकारी इस लोन एप्लीकेशन पर एंटर करनी होती है।
  • यह लोन process काफी फास्ट होता है लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है।
  • लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीनों तक का समय दिया जाता है।
  • इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ₹5000 से लेकर ₹2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है।

इसको भी पढ़े –

Gramin Bank Application In Hindi

Loan Resource App से लोन लेने के नुकसान

  • यह लोन शॉर्ट टर्म समय के लिए मिलता है।
  • लोन पर इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा होता है।
  • अगर आप लोन की EMI सही समय पर नहीं करते तो आपको पेनल्टी देनी पड़ती है।
  • कभी कभी यह मोबाइल app कुछ मामलों में दोस्तों या रिश्तेदारों के कांटेक्ट पर कॉल कर सकते हैं।
  • अगर आप लोन जमा नहीं करते तो आपके पास बार-बार कॉल भी आ सकती है।

Loan Resource App से लोन अप्लाई कैसे करे (How to Apply for a Loan Resource App)

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से या फिर किसी एप स्टोर से एक लोन एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी होगी।
  2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ दाल कर रजिस्ट्रेशन करें।
  3. अब लोन अमाउंट, एंप्लॉयमेंट स्टेटस, इनकम डिटेल और बैंकिंग डिटेल को सबमिट करें।
  4. अब लोन की समय अवधि को चुने और रीपेमेंट ऑप्शन को चूस करें।
  5. लोन अप्रूवल होने का इंतजार करें।
  6. लोन अप्प्रोव होने के कुछ समय बाद लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  7. इस प्रकार से आप घर बैठे ही लोन app का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन का आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Loan Resource App Se Loan Kaise Le. इस पोस्ट में हमने Loan Resource App के बारे में आपको सारी जानकारियां विस्तार में देने की पूरी कोशिश की है। इसमें हमने लोन रिसोर्स एप के फायदे, नुक्सान, डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटी सब चीजों के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

FAQs

Q. Loan Resource App क्या है?

Ans. Loan resource app एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जो आपको बढ़िया लोन ऑफर और क्रेडिट ऑफर प्रदान करती है।

Q. Loan Resource App को डाउनलोड कैसे करें ?

Ans. Loan Resource App को गूगल प्ले स्टोर या किसी app स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Q. क्या Loan Resource App सुरक्षित है?

Ans. जो भी लोन देने वाली app है वो RBI द्वारा एप्रूव्ड और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड होनी चाहिए तभी यह सुरक्षित मानी जाएगी।

Leave a Comment